ETV Bharat / bharat

सीपीआई महासचिव बोले- जीत कन्हैया की ही होगी

इस बार के लोकसभा चुनाव में बिहार का 'बेगूसराय' हॉटसीट बना हुआ है. यहां सीधी टक्कर बीजेपी, सीपीएम और राजद के बीच है. सीपीएम ने दावा किया है कि इस बार जीत सिर्फ कन्हैया की ही होगी. क्या कहना है CPI महासचिव सुधाकर रेड्डी का......

सीपीआई महासचिव सुधाकर रेड्डी.
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 5:56 PM IST

नई दिल्ली: बिहार की औद्योगिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में मशहूर बेगूसराय इस बार देश की हॉट सीट बनी हुई है. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में इस सीट की रोमांचक लड़ाई पर मीडिया से लेकर देश-दुनिया की नजरें टिकी हैं. बेगूसराय में तीन प्रतिद्वंद्वियों के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है.

भाजपा ने इस सीट से अपने दिग्गत नेता गिरिराज सिंह को मैदान में उतारा है. तो सीपीआई ने कन्हैया कुमार को यहां से बतौर उम्मीदवार खड़ा किया है. जबकि राजद की ओर से तनवीर हसन प्रत्याशी हैं.

बीजेपी का मानना है कि जनता गिरिराज सिंह के हक में वोटिंग करेगी, तो वहीं CPI ने दावा किया है कि इस बार जीत सिर्फ कन्हैया कुमार की ही होगी.

इसी को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के महासचिव सुधाकर रेड्डी ने ईटीवी भारत से बातचीत की और कहा कि जीत की संभावनाएं कन्हैया कुमार की लग रही हैं क्योंकि वह समाज में बदलाव ला रहे हैं.

पढ़ें: CPM ने अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग को लिखा पत्र, साध्वी प्रज्ञा को बताया आतंकी

बता दें, सुधाकर रेड्डी जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीएम प्रत्याशी कन्हैया कुमार के लिये प्रचार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'कन्हैया कुमार जाति और धर्म की सीमाओं में कटौती कर रहे हैं और समाज के सभी वर्गों से समर्थन प्राप्त कर रहे हैं. हम बेगूसराय सीट जीतने के लिए आश्वस्त हैं.'

रेड्डी को हालांकि लगता है कि महागठबंधन और राजद ने कन्हैया की उम्मीदवारी का समर्थन किया है, इसलिये बेगुसराय से गिरिराज सिंह को हराना बहुत आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा, 'राजद को इस तथ्य पर विचार करना चाहिए कि मुख्य लक्ष्य भाजपा को हराना है और इसलिए मैंने राजद सुप्रीमो तेजस्वी यादव से भी अनुरोध किया कि वे बेगुसराय सीट से अपने उम्मीदवार तनवीर हसन को रिटायर करें.'

यह बताते हुए कि राजद के लिए भी यह कितना फायदेमंद होगा, सुधाकर रेड्डी ने कहा, 'देखिए, सीपीआई के पास लगभग 100000 वोट और सभी सीटें हैं जिसका फायदा राजद को मिल सकता है. उन्होंने बेगूसराय में कन्हैया का समर्थन किया था और हमें महागठबंधन में रखा था. लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या हुआ और उन्होंने हमें बाहर रखने का फैसला क्यों किया.'

ईटीवी भारत से बातचीत करते सीपीआई महासचिव सुधाकर रेड्डी.

सीपीआई नेता ने अपने हालिया बयान के लिए भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर भी निशाना साधा, जहां उन्होंने कहा कि अभियानों के लिए हरे झंडे पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें लगता है कि वह 'पाकिस्तान में हैं.'

रेड्डी ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि यह कचरा बोलने की पुरानी आदत है और मैं इस तथ्य से हैरान था कि वह पिछले 15-20 दिनों से शांत थे. लेकिन मुझे पता था कि जिस पल वह कुछ बोलेंगे, तो सिर्फ बकवास ही करेंगे. इन लोगों को लगता है कि राष्ट्रवाद पर उनका एकाधिकार है.'

नई दिल्ली: बिहार की औद्योगिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में मशहूर बेगूसराय इस बार देश की हॉट सीट बनी हुई है. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में इस सीट की रोमांचक लड़ाई पर मीडिया से लेकर देश-दुनिया की नजरें टिकी हैं. बेगूसराय में तीन प्रतिद्वंद्वियों के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है.

भाजपा ने इस सीट से अपने दिग्गत नेता गिरिराज सिंह को मैदान में उतारा है. तो सीपीआई ने कन्हैया कुमार को यहां से बतौर उम्मीदवार खड़ा किया है. जबकि राजद की ओर से तनवीर हसन प्रत्याशी हैं.

बीजेपी का मानना है कि जनता गिरिराज सिंह के हक में वोटिंग करेगी, तो वहीं CPI ने दावा किया है कि इस बार जीत सिर्फ कन्हैया कुमार की ही होगी.

इसी को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के महासचिव सुधाकर रेड्डी ने ईटीवी भारत से बातचीत की और कहा कि जीत की संभावनाएं कन्हैया कुमार की लग रही हैं क्योंकि वह समाज में बदलाव ला रहे हैं.

पढ़ें: CPM ने अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग को लिखा पत्र, साध्वी प्रज्ञा को बताया आतंकी

बता दें, सुधाकर रेड्डी जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीएम प्रत्याशी कन्हैया कुमार के लिये प्रचार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'कन्हैया कुमार जाति और धर्म की सीमाओं में कटौती कर रहे हैं और समाज के सभी वर्गों से समर्थन प्राप्त कर रहे हैं. हम बेगूसराय सीट जीतने के लिए आश्वस्त हैं.'

रेड्डी को हालांकि लगता है कि महागठबंधन और राजद ने कन्हैया की उम्मीदवारी का समर्थन किया है, इसलिये बेगुसराय से गिरिराज सिंह को हराना बहुत आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा, 'राजद को इस तथ्य पर विचार करना चाहिए कि मुख्य लक्ष्य भाजपा को हराना है और इसलिए मैंने राजद सुप्रीमो तेजस्वी यादव से भी अनुरोध किया कि वे बेगुसराय सीट से अपने उम्मीदवार तनवीर हसन को रिटायर करें.'

यह बताते हुए कि राजद के लिए भी यह कितना फायदेमंद होगा, सुधाकर रेड्डी ने कहा, 'देखिए, सीपीआई के पास लगभग 100000 वोट और सभी सीटें हैं जिसका फायदा राजद को मिल सकता है. उन्होंने बेगूसराय में कन्हैया का समर्थन किया था और हमें महागठबंधन में रखा था. लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या हुआ और उन्होंने हमें बाहर रखने का फैसला क्यों किया.'

ईटीवी भारत से बातचीत करते सीपीआई महासचिव सुधाकर रेड्डी.

सीपीआई नेता ने अपने हालिया बयान के लिए भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर भी निशाना साधा, जहां उन्होंने कहा कि अभियानों के लिए हरे झंडे पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें लगता है कि वह 'पाकिस्तान में हैं.'

रेड्डी ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि यह कचरा बोलने की पुरानी आदत है और मैं इस तथ्य से हैरान था कि वह पिछले 15-20 दिनों से शांत थे. लेकिन मुझे पता था कि जिस पल वह कुछ बोलेंगे, तो सिर्फ बकवास ही करेंगे. इन लोगों को लगता है कि राष्ट्रवाद पर उनका एकाधिकार है.'

CPI is confident of Kanhaiya Kumar winning Begusarai
________________________
As the Lok Sabha 2019 elections gets to the fourth round of polling , a very heated seat happens to be that of Begusarai in Bihar where the BJP stalwart Giriraj Singh is taking on former JNUSU President and CPI leader Kanhaiya Kumar.
ETV Bharat spoke to the Secretary General of Communist Party of India Sudhakar Reddy who was campaigning and canvassing for the former JNU student's union president. " the chances look very good for Kanhaiya Kumar as he is bringing a change to the society. He is cutting across the lines of caste and religion and is getting support from all sections of the society. We are confident of him winning the Begusarai seat" said Reddy who was on a week long campaign in Bihar for Kanhaiya along with Bollywood celebrities Swara Bhaskar, Javed Akhtar, Shabana Azmi and other leaders of the left leaning parties of CPIM and CPI ML.
Reddy although feels that had the mahagathbandhan and RJD supported Kanhaiya's candidature, it would have been much easier for them to take on Giriraj Singh from Begusarai. "Surely it would have played and important role in Kanhaiya securing a victory from Begusarai. The RJD should have been considerate of the fact that are main goal is to defeat the BJP and hence I also requested the RJD supremo Tejaswi Yadav to retire the candidate Tanvir Hasan from the Begusarai seat".
Explaining how it would have been mutually beneficial even for the RJD, Sudhakar Reddy said" See, the CPI has around 100000 votes and all seats and it would have been a clear vote transfer to RJD so it would have been beneficial for them as well if they had supported Kanhaiya in Begusarai and had kept us in the mahagathbandhan. But I don't know what happened and why they decided to keep us out".
The CPI leader also lashed out at BJP leader and Union Minister Giriraj Singh for his recent statement where he said that green flags should be banned for campaigns as it makes him feel like 'he is in Pakistan'. " we all know that it is old habit of talking garbage and I was surprised by the fact that he was quiet for last 15 20 days. But I knew the moment he speaks out he will speak something rubbish. These people think that they have Monopoly on nationalism and that everyone who opposes them anti nationals" Reddy said.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.