कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की बीमारी की हालत वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि यह 'अनैतिक' है.
हालांकि, माकपा विधायक दल के नेता सुजान चक्रवर्ती ने भट्टाचार्य से मुलाकात के प्रयास के लिए राज्यपाल की सराहना की.
चक्रवर्ती ने कहा, राज्यपाल बुद्धदेव बाबू से मिलने गए यह देखकर अच्छा लगा. हम इसकी सराहना करते हैं कि उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और उनके परिजनों से मुलाकात की. उनकी तस्वीर ट्विटर पर साझा करने की क्या जरूरत थी?
उन्होंने कहा, अभिनेता सौमित्र चटर्जी की बीमारी की हालत वाली तस्वीरें साझा करने का भी हमने विरोध किया था. हम बुद्धदेव भट्टाचार्य की तस्वीरें साझा करने का भी कड़ा विरोध करते हैं. यह अनैतिक है.
धनखड़ ने भट्टाचार्य के यहां स्थित आवास पर उनसे शनिवार को मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी.
पढ़ें :- धनखड़ बोले- बंगाल पुलिस राजनीतिक रूप से प्रेरित, ममता का पलटवार
धनखड़ ने ट्वीट किया था, सुदेश धनखड़ के साथ विख्यात कम्युनिस्ट नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य (भट्टाचार्जी) और उनकी पत्नी मीरा जी से मुलाकात की तथा उन्हें शुभ अष्टमी और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं.
राज्यपाल ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जिसमें भट्टाचार्य को बिस्तर पर लेटे देखा जा सकता है. भट्टाचार्य पिछले कुछ समय से बीमार हैं.