ETV Bharat / bharat

कोविड महामारी के कारण हज यात्रा के लिए आवदेकों की संख्या घटी

कोरोना महामारी के कारण हज यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के संख्या में भी गिरावट देखने को मिल रही है. ईटीवी भारत से बात करते हुए हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ मकसूद अहमद खान ने बताया कि हज यात्रा के लिए अब तक केवल 51,000 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं.

मकसूद अहमद खान
मकसूद अहमद खान
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 5:57 PM IST

नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी के कारण हज यात्रा भी प्रभावित हुई है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2021 में होने वाले हज के लिए अब तक देशभर से केवल 51,000 लोगों ने ही हज के लिए आवेदन किया है, जबकि पिछले साल हज के लिए 2,13,000 आवेदन आए थे.

इस संबंध में हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ मकसूद अहमद खान ने ईटीवी भारत से कहा, 'अब तक हमने तीर्थयात्रा के लिए 51,000 आवेदन प्राप्त किए हैं. इसलिए 2021 में होने वाले हज के लिए आवेदन की तारीख को 10 जनवरी तक बढ़ाया गया है.'

इस बीच, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को हज कमेटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक की और बताया कि भारत से हज के लिए जाने वाले सभी तार्थयात्रियों के वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जा रही है.

उन्होंने कहा कि हज के लिए आवेदन की तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी, क्योंकि हम संख्या बढ़ाने के लिए तारीखों को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं.

मकसूद ने आवेदन की कम संख्या को लेकर कहा कि महामारी के कारण हम उन लोगों का आवेदन नहीं ले रहे हैं, जिनकी आयु 18 साल से कम है या जिन्होंने 7 नवंबर, 2020 को या उससे पहले 65 वर्ष की आयु पूरी कर ली है.

पढ़ें- तारीख बढ़ाने के बाद भी नहीं हुआ हज आवेदनों में इजाफा, मात्र 1047 आवेदन

हज 2021 के लिए कोटा अभी तक तय नहीं किया गया है और अल्पसंख्यक मंत्रालय ने भी अब तक हज पर जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या की पुष्टि नहीं की.

नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा, 'भारत में दो लाख हज यात्रियों का कोटा है, लेकिन महामारी के कारण यात्रा पर लगाए गए प्रतिबंधों के चलते हज 2021 में तीर्थयात्रियों की संख्या लगभग 50,000 ही होगी.'

नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी के कारण हज यात्रा भी प्रभावित हुई है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2021 में होने वाले हज के लिए अब तक देशभर से केवल 51,000 लोगों ने ही हज के लिए आवेदन किया है, जबकि पिछले साल हज के लिए 2,13,000 आवेदन आए थे.

इस संबंध में हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ मकसूद अहमद खान ने ईटीवी भारत से कहा, 'अब तक हमने तीर्थयात्रा के लिए 51,000 आवेदन प्राप्त किए हैं. इसलिए 2021 में होने वाले हज के लिए आवेदन की तारीख को 10 जनवरी तक बढ़ाया गया है.'

इस बीच, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को हज कमेटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक की और बताया कि भारत से हज के लिए जाने वाले सभी तार्थयात्रियों के वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जा रही है.

उन्होंने कहा कि हज के लिए आवेदन की तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी, क्योंकि हम संख्या बढ़ाने के लिए तारीखों को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं.

मकसूद ने आवेदन की कम संख्या को लेकर कहा कि महामारी के कारण हम उन लोगों का आवेदन नहीं ले रहे हैं, जिनकी आयु 18 साल से कम है या जिन्होंने 7 नवंबर, 2020 को या उससे पहले 65 वर्ष की आयु पूरी कर ली है.

पढ़ें- तारीख बढ़ाने के बाद भी नहीं हुआ हज आवेदनों में इजाफा, मात्र 1047 आवेदन

हज 2021 के लिए कोटा अभी तक तय नहीं किया गया है और अल्पसंख्यक मंत्रालय ने भी अब तक हज पर जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या की पुष्टि नहीं की.

नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा, 'भारत में दो लाख हज यात्रियों का कोटा है, लेकिन महामारी के कारण यात्रा पर लगाए गए प्रतिबंधों के चलते हज 2021 में तीर्थयात्रियों की संख्या लगभग 50,000 ही होगी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.