हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. हर रोज कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ने लगा है. वहीं रामपुरम गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां कोरोना के डर के कारण एक व्यक्ति के शव को जेसीबी की मदद से कब्रिस्तान ले जाया गया और उसको दफनाया गया.
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि कुछ दिन पहले युवाओं का एक समूह तिरुपति मंदिर गया था. जब वे वापस लौटे तो समूह का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला. डॉक्टरों ने बाकी लोगों का कोरोना परीक्षण नहीं किया क्योंकि उनमें कोई लक्षण नहीं थे. लेकिन एक व्यक्ति की अचानक से मौत हो गई.
पढ़ें- सावधान, कहीं आपके मोबाइल में जोकर तो नहीं, हो सकता है बड़ा नुकसान
मृत व्यक्ति पहले ही कोरोना परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उसका परीक्षण करने से मना कर दिया.