ETV Bharat / bharat

LIVE : गोवा के सीएम कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड में तैनात 28 सैनिक भी संक्रमित - लॉकडाउन के बाद अनलॉक

भारत में कोरोना संक्रमण
भारत में कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:04 AM IST

Updated : Sep 2, 2020, 9:34 PM IST

21:30 September 02

उत्तराखंड

12
फोटो

उत्तराखंड में 836 नए कोविड मामले सामने आए। कुल मामले 21,423 हो गए हैं, जिनमें 14,437 रिकवरी और 291 मौतें शामिल हैं

21:25 September 02

गुजरात

पिछले 24 घंटों में गुजरात में 1,305 COVID-19 मामले और 12 मौतें दर्ज की गई. राज्य में मामलों की कुल संख्या 99,050 हो गई है, जिसमें 15,948 सक्रिय मामले, 80,045 रिकवरी / डिस्चार्ज और 3,048 मौतें शामिल हैं 

21:24 September 02

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में आज 2,976 नए #COVID19 मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1,68,697 है जिसमें 24,445 सक्रिय मामले, 1,40,913 डिस्चार्ज और 3,339 मौतें शामिल हैं 

21:18 September 02

राज्य स्वास्थ्य विभाग

महाराष्ट्र में 17,433 नए COVID-19 मामले, 13,959 रिकवरी और 292 मौतें दर्ज की गई. सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,01,703 है। रिकवर मामले 5,98,496 और मौतों का आंकड़ा 25,195 है 

18:57 September 02

कर्नाटक : 9,860 नए मामले, 113 मौतें

corona virus
कर्नाटक कोरोना अपडेट

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 9,860 नए मामले सामने आए हैं जिसमें 3,420 मामले बेंगलुरु से हैं. 6,287 लोग स्वस्थ हुए हैं और 113 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 3,61,341 हो गए हैं, 2,60,913 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 5,950 मौतें हो चुकी हैं. 94,459 एक्टिव केस हैं.

18:00 September 02

दिल्ली में 24 घंटे में 2,509 लोग स्वस्थ

corona virus
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े.

दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 2,509 नए मामले सामने आए हैं, 1,858 लोग स्वस्थ हुए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,569 हो गई है. 1,58,586 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 16,502 एक्टिव केस हैं. 4,481 लोगों की मौत हो गई है.

15:52 September 02

उत्तर प्रदेश : 5,716 नए मामले 

पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 5,716 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामले 2,35,757 हो गए हैं. वहीं 3,542 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. 1,76,677 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 55,538 एक्टिव केस हैं. यह जानकारी प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी. 

14:47 September 02

तमिलनाडु : सात सितंबर से शुरू होंगी ट्रेन

तमिलनाडु के भीतर सात सितंबर से यात्री ट्रेनों के परिचालन की अनुमति होगी. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने दी. 

13:56 September 02

पिथौरागढ़: कोरोना की चपेट में आ रहे जवान

पहाड़ में भी तेजी से पैर पसार रहा कोरोना

देश के साथ ही प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. वहीं प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अब इसकी दस्तक उच्च हिमालयी इलाकों में भी होने लगी है. आलम ये है कि 17 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात सेना और आईटीबीपी के जवान भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. वो भी तब जब चीन और नेपाल के साथ तल्खी चरम पर है.

गौर हो कि धारचूला की व्यास वैली की ग्राम सभा गुंजी में सेना के 28 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है. लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने धारचूला बेस कैंप में सभी जरूरी इंतजाम किए हैं. पिथौरागढ़ में चीन बॉर्डर के करीब गुंजी में कोरोना ने दस्तक दे दी है. बीते कुछ रोज से यहां कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हुआ है. चीन बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात सेना और आईटीबीपी के जवानों को कोरोना अपनी गिरफ्त में ले रहा है.

13:50 September 02

हिमाचल प्रदेश में 22 नए मामले

etv bharat
हिमाचल में नए मामले आए सामने

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए हैं, हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,283 है जिसमें 1,524 सक्रिय मामले शामिल हैं. अब तक 4,673 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं और 40 लोगों की मौत हुई है. 

12:30 September 02

सीएम के ओएसडी अभय सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर क्वारंटाइन हो गए हैं. दरअसल सीएम के ओएसडी अभय सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद एहतियात बरतते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद को क्वारंटाइन कर दिया है. 

12:21 September 02

etv bharat
देश में कोरोना अपडेट

देश में कोरोना अपडेट 

12:21 September 02

ओडिशा कोरोना अपडेट

ओडिशा में एक सितंबर को 3219 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 3484 रिकवरी और 11 मौतें रिपोर्ट हुईं. अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 109780 हो गई है, जिसमें 80770 रिकवरी, 28443 एक्टिव केस और 514 मौतें शामिल हैं. 

12:19 September 02

etv bharat
देश में कोरोना की जांच

01 सितंबर, 2020 तक 4,43,37,201 नमूनों का परीक्षण किया गया. इसके अलावा एक सितंबर को 10,12,367 नमूनों का परीक्षण किया गया. 

12:18 September 02

etv bharat
पुदुचेरी कोरोना अपडेट

पुदुचेरी में आज 397 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं और 13 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 15,157 हो गई है जिसमें 4,936 एक्टिव केस, 9,968 रिकवरी केस और 253 मौतें शामिल हैं. 

12:15 September 02

etv bharat
राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर दी जानकारी

राजस्थान राज्य विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष, राजेंद्र राठौड़ कोरोना से संक्रमित पाए गए. 

12:11 September 02

रिकवरी दर 76.98 फीसदी

etv bharat
रिकवरी दर 76.98 फीसदी

02 सितंबर, 2020 तक रिकवरी दर 76.98% हो गई है. 

12:05 September 02

📢 कोरोना अपडेट

etv bharat
देश में कोरोना के आंकड़े

▶️कुल संक्रमण के मामले 37,69,523 

▶️77.0% ठीक / विस्थापित / विस्थापित (29,01,908 ) 

▶️21.3% सक्रिय मामले (8,01,282)

▶️1.8% मौतें (66,333)

12:05 September 02

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 100 नए मामले 

अरुणाचल प्रदेश में आज 100 नए कोरोना के मामले और 94 रिकवरी दर्ज की गई, कुल मामलों की संख्या 4,212 हो गई है. राज्य में मौत का आंकड़ा 7 है.

11:16 September 02

18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के कोरोना के 54% मामले 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के 54% मामले 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं. 

11:15 September 02

राजस्थान : कोरोना के 690 नए मामले 

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 690 नए मामले सामने आए और 5 मौतें हुईं. राजस्थान में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 83,853 है, जिसमें 1,074 मौतें और 68,265 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं।.राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,514 है. 

11:14 September 02

गुजरात: सूरत पुलिसकर्मियों ने किया प्लाज्मा डोनेट 

सूरत पुलिस के 13 कर्मियों ने कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद अपना प्लाज्मा डोनेट किया. पुलिस कांस्टेबल पूजा ने बताया, 'मुझे 19 जुलाई को कोरोना हुआ था, जिसके बाद मैं होम आइसोलेशन में रही. इस दौरान मुझे महसूस हुआ कि मुझे प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए ताकि हम लोगों की मदद कर सकें. 

सूरत सहायक पुलिस आयुक्त पी. एल. चौधरी ने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने एक मुहिम चलाई थी, जिसमें कोरोना संक्रमित लोग जो अब ठीक हो गए हैं वो प्लाज्मा डोनेट करें. इसमें 13 कर्मियों ने स्मीमेर ब्लड बैंक में अपना प्लाज्मा डोनेट किया है:

09:57 September 02

गोवा के सीएम को हुआ कोरोना संक्रमण

goa cm
प्रमोद सावंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं. वो होम आइसोलेशन में रहेंगे और इस दौरान अपना काम घर से करते रहेंगे. 

मुख्यमंत्री ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट कर दी. 

08:44 September 02

भारत में कोरोना संक्रमण

etv bharat
देश में कोरोना के आंकड़े

नई दिल्ली : पिछले 24 घंटों में भारत में 78,357 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. संक्रमण के कारण 1045 लोगों की मौत भी हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना का आंकड़ा 37,69,524 तक पहुंच गया.

देशभर में 8,01,282 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि 29,019,09 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट की श्रेणी में हैं. देशभर में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 66,333 तक पहुंच गया है.

21:30 September 02

उत्तराखंड

12
फोटो

उत्तराखंड में 836 नए कोविड मामले सामने आए। कुल मामले 21,423 हो गए हैं, जिनमें 14,437 रिकवरी और 291 मौतें शामिल हैं

21:25 September 02

गुजरात

पिछले 24 घंटों में गुजरात में 1,305 COVID-19 मामले और 12 मौतें दर्ज की गई. राज्य में मामलों की कुल संख्या 99,050 हो गई है, जिसमें 15,948 सक्रिय मामले, 80,045 रिकवरी / डिस्चार्ज और 3,048 मौतें शामिल हैं 

21:24 September 02

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में आज 2,976 नए #COVID19 मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1,68,697 है जिसमें 24,445 सक्रिय मामले, 1,40,913 डिस्चार्ज और 3,339 मौतें शामिल हैं 

21:18 September 02

राज्य स्वास्थ्य विभाग

महाराष्ट्र में 17,433 नए COVID-19 मामले, 13,959 रिकवरी और 292 मौतें दर्ज की गई. सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,01,703 है। रिकवर मामले 5,98,496 और मौतों का आंकड़ा 25,195 है 

18:57 September 02

कर्नाटक : 9,860 नए मामले, 113 मौतें

corona virus
कर्नाटक कोरोना अपडेट

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 9,860 नए मामले सामने आए हैं जिसमें 3,420 मामले बेंगलुरु से हैं. 6,287 लोग स्वस्थ हुए हैं और 113 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 3,61,341 हो गए हैं, 2,60,913 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 5,950 मौतें हो चुकी हैं. 94,459 एक्टिव केस हैं.

18:00 September 02

दिल्ली में 24 घंटे में 2,509 लोग स्वस्थ

corona virus
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े.

दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 2,509 नए मामले सामने आए हैं, 1,858 लोग स्वस्थ हुए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,569 हो गई है. 1,58,586 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 16,502 एक्टिव केस हैं. 4,481 लोगों की मौत हो गई है.

15:52 September 02

उत्तर प्रदेश : 5,716 नए मामले 

पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 5,716 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामले 2,35,757 हो गए हैं. वहीं 3,542 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. 1,76,677 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 55,538 एक्टिव केस हैं. यह जानकारी प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी. 

14:47 September 02

तमिलनाडु : सात सितंबर से शुरू होंगी ट्रेन

तमिलनाडु के भीतर सात सितंबर से यात्री ट्रेनों के परिचालन की अनुमति होगी. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने दी. 

13:56 September 02

पिथौरागढ़: कोरोना की चपेट में आ रहे जवान

पहाड़ में भी तेजी से पैर पसार रहा कोरोना

देश के साथ ही प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. वहीं प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अब इसकी दस्तक उच्च हिमालयी इलाकों में भी होने लगी है. आलम ये है कि 17 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात सेना और आईटीबीपी के जवान भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. वो भी तब जब चीन और नेपाल के साथ तल्खी चरम पर है.

गौर हो कि धारचूला की व्यास वैली की ग्राम सभा गुंजी में सेना के 28 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है. लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने धारचूला बेस कैंप में सभी जरूरी इंतजाम किए हैं. पिथौरागढ़ में चीन बॉर्डर के करीब गुंजी में कोरोना ने दस्तक दे दी है. बीते कुछ रोज से यहां कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हुआ है. चीन बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात सेना और आईटीबीपी के जवानों को कोरोना अपनी गिरफ्त में ले रहा है.

13:50 September 02

हिमाचल प्रदेश में 22 नए मामले

etv bharat
हिमाचल में नए मामले आए सामने

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए हैं, हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,283 है जिसमें 1,524 सक्रिय मामले शामिल हैं. अब तक 4,673 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं और 40 लोगों की मौत हुई है. 

12:30 September 02

सीएम के ओएसडी अभय सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर क्वारंटाइन हो गए हैं. दरअसल सीएम के ओएसडी अभय सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद एहतियात बरतते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद को क्वारंटाइन कर दिया है. 

12:21 September 02

etv bharat
देश में कोरोना अपडेट

देश में कोरोना अपडेट 

12:21 September 02

ओडिशा कोरोना अपडेट

ओडिशा में एक सितंबर को 3219 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 3484 रिकवरी और 11 मौतें रिपोर्ट हुईं. अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 109780 हो गई है, जिसमें 80770 रिकवरी, 28443 एक्टिव केस और 514 मौतें शामिल हैं. 

12:19 September 02

etv bharat
देश में कोरोना की जांच

01 सितंबर, 2020 तक 4,43,37,201 नमूनों का परीक्षण किया गया. इसके अलावा एक सितंबर को 10,12,367 नमूनों का परीक्षण किया गया. 

12:18 September 02

etv bharat
पुदुचेरी कोरोना अपडेट

पुदुचेरी में आज 397 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं और 13 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 15,157 हो गई है जिसमें 4,936 एक्टिव केस, 9,968 रिकवरी केस और 253 मौतें शामिल हैं. 

12:15 September 02

etv bharat
राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर दी जानकारी

राजस्थान राज्य विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष, राजेंद्र राठौड़ कोरोना से संक्रमित पाए गए. 

12:11 September 02

रिकवरी दर 76.98 फीसदी

etv bharat
रिकवरी दर 76.98 फीसदी

02 सितंबर, 2020 तक रिकवरी दर 76.98% हो गई है. 

12:05 September 02

📢 कोरोना अपडेट

etv bharat
देश में कोरोना के आंकड़े

▶️कुल संक्रमण के मामले 37,69,523 

▶️77.0% ठीक / विस्थापित / विस्थापित (29,01,908 ) 

▶️21.3% सक्रिय मामले (8,01,282)

▶️1.8% मौतें (66,333)

12:05 September 02

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 100 नए मामले 

अरुणाचल प्रदेश में आज 100 नए कोरोना के मामले और 94 रिकवरी दर्ज की गई, कुल मामलों की संख्या 4,212 हो गई है. राज्य में मौत का आंकड़ा 7 है.

11:16 September 02

18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के कोरोना के 54% मामले 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के 54% मामले 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं. 

11:15 September 02

राजस्थान : कोरोना के 690 नए मामले 

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 690 नए मामले सामने आए और 5 मौतें हुईं. राजस्थान में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 83,853 है, जिसमें 1,074 मौतें और 68,265 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं।.राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,514 है. 

11:14 September 02

गुजरात: सूरत पुलिसकर्मियों ने किया प्लाज्मा डोनेट 

सूरत पुलिस के 13 कर्मियों ने कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद अपना प्लाज्मा डोनेट किया. पुलिस कांस्टेबल पूजा ने बताया, 'मुझे 19 जुलाई को कोरोना हुआ था, जिसके बाद मैं होम आइसोलेशन में रही. इस दौरान मुझे महसूस हुआ कि मुझे प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए ताकि हम लोगों की मदद कर सकें. 

सूरत सहायक पुलिस आयुक्त पी. एल. चौधरी ने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने एक मुहिम चलाई थी, जिसमें कोरोना संक्रमित लोग जो अब ठीक हो गए हैं वो प्लाज्मा डोनेट करें. इसमें 13 कर्मियों ने स्मीमेर ब्लड बैंक में अपना प्लाज्मा डोनेट किया है:

09:57 September 02

गोवा के सीएम को हुआ कोरोना संक्रमण

goa cm
प्रमोद सावंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं. वो होम आइसोलेशन में रहेंगे और इस दौरान अपना काम घर से करते रहेंगे. 

मुख्यमंत्री ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट कर दी. 

08:44 September 02

भारत में कोरोना संक्रमण

etv bharat
देश में कोरोना के आंकड़े

नई दिल्ली : पिछले 24 घंटों में भारत में 78,357 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. संक्रमण के कारण 1045 लोगों की मौत भी हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना का आंकड़ा 37,69,524 तक पहुंच गया.

देशभर में 8,01,282 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि 29,019,09 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट की श्रेणी में हैं. देशभर में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 66,333 तक पहुंच गया है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.