ETV Bharat / bharat

कोरोना : महाराष्ट्र में 24 घंटे में 109 मौतें, तमिलनाडु में 33,000 से अधिक रोगी - guidelines for unlock 1

corona in india
भारत में कोरोना का कहर
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 8:43 AM IST

Updated : Jun 8, 2020, 9:13 PM IST

20:27 June 08

हरियाणा में 406 नए मामले दर्ज, संक्रमितों की संख्या 4,854

हरियाणा में आज 406 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,854 है, जिनमें से 3,115 मामले सक्रिय हैं. गुरुग्राम में 243 मामले दर्ज किए गए. जो आज राज्य में सबसे ज्यादा हैं. राज्य में बीमारी के कारण होने वाली मौतों की संख्या 39 है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

20:22 June 08

महाराष्ट्र में 2,553 मामले दर्ज, 109 की मौत

आज महाराष्ट्र में 2553 नए मामले दर्ज किए गए और 109 मौतें हुई हैं, कुल मामलों की संख्या 88,528 और मरने वालों की संख्या 3169 है. सक्रिय मामलों की संख्या 44374 है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग

20:20 June 08

गुजरात में 24 घंटे में 477 और संक्रमित, 31 की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 477 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में एक दिन में 31 मौतें हुईं, कुल मामलों की संख्या 20,574 और मरने वालों की संख्या बढ़कर 1280 हो गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:17 June 08

कर्नाटक में 308 मामले दर्ज, तीन लोगों की मौत

आज कर्नाटक में 308 और मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही तीन मौतें भी हुईं हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 5,760 हो गई है, जिसमें 2,519  पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अब 3,175 सक्रिय मामले हैं. वहीं अबतक 64 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य सरकार ने दी. 

20:15 June 08

तमिलनाडु में संक्रमितों की पहुंची 33 हजार के पार

तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 1562 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 33,229 है, जिनमें 15,413 सक्रिय मामले हैं और 17,527  लोग ठीक हो चुक हैं. राज्य में 17 मौतें भी दर्ज की गई हैं. राज्य में अबतक 286 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:12 June 08

असम में 95 और लोग संक्रमित

असम में आज शाम छह बजे तक 95 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य मेंअब कुल मामलो की संख्या बढ़कर 2776 हो गई है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने दी.

20:10 June 08

पंजाब में 55 नए मामले दर्ज, राज्य में 2,663 संक्रमित

पंजाब में आज कोरोना वायरस के 55 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 2663 तक पहुंच गई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित 2128 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

19:25 June 08

कोरोना जांच को लेकर  दिल्ली के उप राज्यपाल ने दिए निर्देश 

दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने एनसीटी ऑफ दिल्ली से संबंधित अधिकारियों और विभागों को निर्देश दिया है कि कोरोना टेस्ट के लिए आईसीएमआर द्वारा 18 मई को जारी की गई नीति को एनसीटी ऑफ दिल्ली में बिना किसी विचलन के सख्ती से लागू किया जाए.

19:24 June 08

धारावी में 12 और लोग संक्रमित

आज मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस से कोई भी मौत नहीं हुई और 12 नए मामले सामने आए हैं. क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या अब 1,924 है, जिसमें 71 मौतें भी शामिल हैं. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम ने दी.

18:53 June 08

हिमाचल प्रदेश में 414 नए मामले दर्ज

हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों की कुल संख्या अब 414 हो गई है, जिसमें 183 सक्रिय मामले हैं. राज्य में 222 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. वहीं राज्य में पांच लोगों की मौत भी हुई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

18:51 June 08

केरल में 91 नए मामले दर्ज

केरल में आज कोरोना के 91 नए मामलों की पुष्ट हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1174 है. राज्य में 814 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी.

18:49 June 08

फतेहपुरी मस्जिद में अदा की गई नमाज

दिल्ली में कोरोना प्रकोप के बीच गृह मंत्रालय द्वारा कुछ एहतियाती उपायों के साथ पूजा स्थल खुल गए हैं. आज नमाजियों ने फतेहपुरी मस्जिद में नमाज अदा की.

18:47 June 08

पश्चिम बंगाल में 30 जून तक लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, हमने राज्य में 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है.' 

16:49 June 08

चंडीगढ़ में कुल 318 संक्रमित

केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोरोना मामलों की संख्या 318 तक पहुंच गई, जिसमें 274 ठीक और पांच मौतें शामिल हैं. यह जानकारी चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने दी.

16:48 June 08

उत्तराखंड में 25 नए मामले दर्ज

उत्तराखंड में आज दोपहर 2:30 बजे तक 25 मामले दर्ज किए गए. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1380 हो गई है, जिसमें 663 ठीक, 697 सक्रिय मामले और 13 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

16:45 June 08

उत्तर प्रदेश में 6,344 लोग स्वस्थ, राज्य में 4,320 सक्रिय मामले

उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,320 है. राज्य में पूरी तरह ठीक होने के बाद 6,344 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. राज्य में अब तक संक्रमण से 283 लोगों की मौत हो गई है. यह जानकारी राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी.

16:03 June 08

आंध्र प्रदेश में 125 नए मामले दर्ज

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 125 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामले बढ़कर 3843 हो गए हैं, जिनमें 1381 सक्रिय मामले, 2387 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. राज्य में 75 लोगों की मौत हो चुकी है. यह राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

16:01 June 08

केजरीवाल का कल होगा कोरोना टेस्ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबियत कुछ खराब चल रही है. उनको बुखार भी है और गले में दर्द भी. इसके कारण उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. कल उनका टेस्ट होगा. वह डायबिटीज के भी रोगी हैं. यह जानकारी आप नेता संजय सिंह ने दी.

16:00 June 08

भारतीय चुनाव आयोग का एक अधिकारी पॉजिटिव

दिल्ली स्थित भारतीय चुनाव आयोग कार्यालय के एक अधिकारी का कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

15:58 June 08

सरकार के दिशानिर्देशों के साथ भोपाल में खुले होटल

भोपाल में आज से सभी होटल और रेस्टोरेंट फिर से खुल गए हैं. इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर ने बताया,'सबसे पहले हम गेट पर सभी ग्राहकों का थर्मल स्क्रीनिंग करते हैं. उसके बाद उनके हाथ सेनिटाइज करवाते हैं. हम सामाजिक दूरी का भी ध्यान रख रहे हैं, यहां 120 की क्षमता थी, लेकिन अभी हमने 50 कर दी है.'

15:57 June 08

राजस्थान में 97 नए मामले दर्ज

राजस्थान में आज 97 नए मामले और एक मौत रिपोर्ट की गई. राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या अब 10696 हो गई है, जिसमें 241 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

15:56 June 08

मंबई में बस सेवा शुरू

मुंबई में आज से बस सेवा एक बार फिर शुरू हो गई है. बस का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति ने बताया- मुझे आधा-पौना घंटा हो गया बस का इंतजार करते हुए पर बस ही नहीं है. बस यात्रियों से भरी होने की वजह से इस स्टॉप पर रुकती ही नहीं है.

11:06 June 08

24 घंटे में महाराष्ट्र में एक पुलिसकर्मी की मौत

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस में कोई नया केस नहीं आया है, लेकिन एक की मौत हुई है. फोर्स में कुल मामलों की संख्या 2,562 हैं और मृत्यु का आंकड़ा 34 है. यह जानकारी महाराष्ट्र पुलिस ने दी. 

10:43 June 08

Etv bharat
अहमदाबाद का जगन्नाथ मंदिर.

अहमदाबाद के दो प्रमुख मंदिर 15 जून तक बंद रहेंगे

कोरोना महामारी के बीच अनलॉक-1 के पहले चरण में आज से देशभर में ज्यादातर धार्मिक स्थानों के साथ-साथ मॉल और होटल सहित सार्वजनिक स्थान भी खुल गए हैं. लेकिन गुजरात में अहमदाबाद के दो मुख्य मंदिर 15 जून तक बंद रहेंगे क्योंकि दोनों ही मंदिर कंटेन्मेंट जोन में हैं. अहमदाबाद जिला प्रशासन ने देवी भद्रकाली मंदिर और भगवान जगन्नाथ मंदिर को 15 जून तक आगंतुकों के लिए बंद रखने का फैसला किया है. हालांकि जगन्नाथजी की रथयात्रा भी छह जून से शुरू होने वाली है और इसके लिए मंदिर में तैयारियां जोरों पर हैं.

09:51 June 08

मुंबई में अनलॉक-1 के तहत मिली छूट, बेस्ट बस सेवा शुरू, वाहनों की लगी कतारें

महाराष्ट्र में अनलॉक-1 के तहत सेवाएं बहाल हुईं

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट बस) कंपनी की बस सेवा शुरू हो गई है. अनलॉक-1 के तहत जारी दिशानिर्देशों के बाद बस सेवा शुरू की गई. दूसरी ओर छूट मिलने के बाद भारी संख्या में निजी वाहन लेकर घरों से निकले लोगों के कारण मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भारी यातायात देखने को मिला.

08:42 June 08

गुजरात में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 20 हजार के पार

gujarat
गुजरात में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

08:41 June 08

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से तीन हजार से अधिक लोगों की मौत

maharasthra
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

08:01 June 08

कोरोना और अनलॉक-1

corona in india
भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण भारत में अब तक 7,135 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2.56 लाख को पार कर गया है. बता दें कि कुल संक्रमित लोगों के आंकड़े में मृतकों की संख्या भी शामिल है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान देश में रिकॉर्ड 9,983 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान कुल 206 लोगों की मौत हुई.

मंत्रालय के अनुसार  देश में अब तक संक्रमण के कुल 2,56,611 केस सामने आ चुके हैं. इनमें 1,25,381 केस एक्टिव हैं. यानी इतने मरीजों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब तक 48.36 फीसदी की दर से कुल 1,24,095 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 4,802 लोग शामिल हैं. देश में इस महामारी से मृत्यु दर 2.78 फीसदी है.

महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 86 हजार के करीब
देश में कोरोना संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 3,007 नए केस सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 85,975 तक जा पहुंची है. इस दौरान कुल 3,060 लोगों की मौत हुई है. अब तक 39,314 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में मौजूदा रिकवरी रेट 45.73 प्रतिशत है.

संक्रमण के 10 हजार से ज्यादा मामले वाले राज्यों में तमिलनाडु (31,667), दिल्ली (27,654), गुजरात (20,070), राजस्थान (10,599) व उत्तर प्रदेश (10,536) भी शामिल हैं. इन राज्यों में गुजरात में सबसे ज्यादा 1,249 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में 761, तमिलनाडु में 269, उत्तर प्रदेश में 275 और राजस्थान में 240 मरीजों की मौत हुई है.

20:27 June 08

हरियाणा में 406 नए मामले दर्ज, संक्रमितों की संख्या 4,854

हरियाणा में आज 406 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,854 है, जिनमें से 3,115 मामले सक्रिय हैं. गुरुग्राम में 243 मामले दर्ज किए गए. जो आज राज्य में सबसे ज्यादा हैं. राज्य में बीमारी के कारण होने वाली मौतों की संख्या 39 है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

20:22 June 08

महाराष्ट्र में 2,553 मामले दर्ज, 109 की मौत

आज महाराष्ट्र में 2553 नए मामले दर्ज किए गए और 109 मौतें हुई हैं, कुल मामलों की संख्या 88,528 और मरने वालों की संख्या 3169 है. सक्रिय मामलों की संख्या 44374 है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग

20:20 June 08

गुजरात में 24 घंटे में 477 और संक्रमित, 31 की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 477 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में एक दिन में 31 मौतें हुईं, कुल मामलों की संख्या 20,574 और मरने वालों की संख्या बढ़कर 1280 हो गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:17 June 08

कर्नाटक में 308 मामले दर्ज, तीन लोगों की मौत

आज कर्नाटक में 308 और मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही तीन मौतें भी हुईं हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 5,760 हो गई है, जिसमें 2,519  पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अब 3,175 सक्रिय मामले हैं. वहीं अबतक 64 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य सरकार ने दी. 

20:15 June 08

तमिलनाडु में संक्रमितों की पहुंची 33 हजार के पार

तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 1562 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 33,229 है, जिनमें 15,413 सक्रिय मामले हैं और 17,527  लोग ठीक हो चुक हैं. राज्य में 17 मौतें भी दर्ज की गई हैं. राज्य में अबतक 286 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:12 June 08

असम में 95 और लोग संक्रमित

असम में आज शाम छह बजे तक 95 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य मेंअब कुल मामलो की संख्या बढ़कर 2776 हो गई है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने दी.

20:10 June 08

पंजाब में 55 नए मामले दर्ज, राज्य में 2,663 संक्रमित

पंजाब में आज कोरोना वायरस के 55 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 2663 तक पहुंच गई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित 2128 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

19:25 June 08

कोरोना जांच को लेकर  दिल्ली के उप राज्यपाल ने दिए निर्देश 

दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने एनसीटी ऑफ दिल्ली से संबंधित अधिकारियों और विभागों को निर्देश दिया है कि कोरोना टेस्ट के लिए आईसीएमआर द्वारा 18 मई को जारी की गई नीति को एनसीटी ऑफ दिल्ली में बिना किसी विचलन के सख्ती से लागू किया जाए.

19:24 June 08

धारावी में 12 और लोग संक्रमित

आज मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस से कोई भी मौत नहीं हुई और 12 नए मामले सामने आए हैं. क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या अब 1,924 है, जिसमें 71 मौतें भी शामिल हैं. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम ने दी.

18:53 June 08

हिमाचल प्रदेश में 414 नए मामले दर्ज

हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों की कुल संख्या अब 414 हो गई है, जिसमें 183 सक्रिय मामले हैं. राज्य में 222 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. वहीं राज्य में पांच लोगों की मौत भी हुई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

18:51 June 08

केरल में 91 नए मामले दर्ज

केरल में आज कोरोना के 91 नए मामलों की पुष्ट हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1174 है. राज्य में 814 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी.

18:49 June 08

फतेहपुरी मस्जिद में अदा की गई नमाज

दिल्ली में कोरोना प्रकोप के बीच गृह मंत्रालय द्वारा कुछ एहतियाती उपायों के साथ पूजा स्थल खुल गए हैं. आज नमाजियों ने फतेहपुरी मस्जिद में नमाज अदा की.

18:47 June 08

पश्चिम बंगाल में 30 जून तक लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, हमने राज्य में 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है.' 

16:49 June 08

चंडीगढ़ में कुल 318 संक्रमित

केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोरोना मामलों की संख्या 318 तक पहुंच गई, जिसमें 274 ठीक और पांच मौतें शामिल हैं. यह जानकारी चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने दी.

16:48 June 08

उत्तराखंड में 25 नए मामले दर्ज

उत्तराखंड में आज दोपहर 2:30 बजे तक 25 मामले दर्ज किए गए. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1380 हो गई है, जिसमें 663 ठीक, 697 सक्रिय मामले और 13 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

16:45 June 08

उत्तर प्रदेश में 6,344 लोग स्वस्थ, राज्य में 4,320 सक्रिय मामले

उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,320 है. राज्य में पूरी तरह ठीक होने के बाद 6,344 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. राज्य में अब तक संक्रमण से 283 लोगों की मौत हो गई है. यह जानकारी राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी.

16:03 June 08

आंध्र प्रदेश में 125 नए मामले दर्ज

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 125 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामले बढ़कर 3843 हो गए हैं, जिनमें 1381 सक्रिय मामले, 2387 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. राज्य में 75 लोगों की मौत हो चुकी है. यह राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

16:01 June 08

केजरीवाल का कल होगा कोरोना टेस्ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबियत कुछ खराब चल रही है. उनको बुखार भी है और गले में दर्द भी. इसके कारण उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. कल उनका टेस्ट होगा. वह डायबिटीज के भी रोगी हैं. यह जानकारी आप नेता संजय सिंह ने दी.

16:00 June 08

भारतीय चुनाव आयोग का एक अधिकारी पॉजिटिव

दिल्ली स्थित भारतीय चुनाव आयोग कार्यालय के एक अधिकारी का कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

15:58 June 08

सरकार के दिशानिर्देशों के साथ भोपाल में खुले होटल

भोपाल में आज से सभी होटल और रेस्टोरेंट फिर से खुल गए हैं. इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर ने बताया,'सबसे पहले हम गेट पर सभी ग्राहकों का थर्मल स्क्रीनिंग करते हैं. उसके बाद उनके हाथ सेनिटाइज करवाते हैं. हम सामाजिक दूरी का भी ध्यान रख रहे हैं, यहां 120 की क्षमता थी, लेकिन अभी हमने 50 कर दी है.'

15:57 June 08

राजस्थान में 97 नए मामले दर्ज

राजस्थान में आज 97 नए मामले और एक मौत रिपोर्ट की गई. राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या अब 10696 हो गई है, जिसमें 241 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

15:56 June 08

मंबई में बस सेवा शुरू

मुंबई में आज से बस सेवा एक बार फिर शुरू हो गई है. बस का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति ने बताया- मुझे आधा-पौना घंटा हो गया बस का इंतजार करते हुए पर बस ही नहीं है. बस यात्रियों से भरी होने की वजह से इस स्टॉप पर रुकती ही नहीं है.

11:06 June 08

24 घंटे में महाराष्ट्र में एक पुलिसकर्मी की मौत

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस में कोई नया केस नहीं आया है, लेकिन एक की मौत हुई है. फोर्स में कुल मामलों की संख्या 2,562 हैं और मृत्यु का आंकड़ा 34 है. यह जानकारी महाराष्ट्र पुलिस ने दी. 

10:43 June 08

Etv bharat
अहमदाबाद का जगन्नाथ मंदिर.

अहमदाबाद के दो प्रमुख मंदिर 15 जून तक बंद रहेंगे

कोरोना महामारी के बीच अनलॉक-1 के पहले चरण में आज से देशभर में ज्यादातर धार्मिक स्थानों के साथ-साथ मॉल और होटल सहित सार्वजनिक स्थान भी खुल गए हैं. लेकिन गुजरात में अहमदाबाद के दो मुख्य मंदिर 15 जून तक बंद रहेंगे क्योंकि दोनों ही मंदिर कंटेन्मेंट जोन में हैं. अहमदाबाद जिला प्रशासन ने देवी भद्रकाली मंदिर और भगवान जगन्नाथ मंदिर को 15 जून तक आगंतुकों के लिए बंद रखने का फैसला किया है. हालांकि जगन्नाथजी की रथयात्रा भी छह जून से शुरू होने वाली है और इसके लिए मंदिर में तैयारियां जोरों पर हैं.

09:51 June 08

मुंबई में अनलॉक-1 के तहत मिली छूट, बेस्ट बस सेवा शुरू, वाहनों की लगी कतारें

महाराष्ट्र में अनलॉक-1 के तहत सेवाएं बहाल हुईं

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट बस) कंपनी की बस सेवा शुरू हो गई है. अनलॉक-1 के तहत जारी दिशानिर्देशों के बाद बस सेवा शुरू की गई. दूसरी ओर छूट मिलने के बाद भारी संख्या में निजी वाहन लेकर घरों से निकले लोगों के कारण मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भारी यातायात देखने को मिला.

08:42 June 08

गुजरात में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 20 हजार के पार

gujarat
गुजरात में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

08:41 June 08

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से तीन हजार से अधिक लोगों की मौत

maharasthra
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

08:01 June 08

कोरोना और अनलॉक-1

corona in india
भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण भारत में अब तक 7,135 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2.56 लाख को पार कर गया है. बता दें कि कुल संक्रमित लोगों के आंकड़े में मृतकों की संख्या भी शामिल है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान देश में रिकॉर्ड 9,983 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान कुल 206 लोगों की मौत हुई.

मंत्रालय के अनुसार  देश में अब तक संक्रमण के कुल 2,56,611 केस सामने आ चुके हैं. इनमें 1,25,381 केस एक्टिव हैं. यानी इतने मरीजों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब तक 48.36 फीसदी की दर से कुल 1,24,095 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 4,802 लोग शामिल हैं. देश में इस महामारी से मृत्यु दर 2.78 फीसदी है.

महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 86 हजार के करीब
देश में कोरोना संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 3,007 नए केस सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 85,975 तक जा पहुंची है. इस दौरान कुल 3,060 लोगों की मौत हुई है. अब तक 39,314 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में मौजूदा रिकवरी रेट 45.73 प्रतिशत है.

संक्रमण के 10 हजार से ज्यादा मामले वाले राज्यों में तमिलनाडु (31,667), दिल्ली (27,654), गुजरात (20,070), राजस्थान (10,599) व उत्तर प्रदेश (10,536) भी शामिल हैं. इन राज्यों में गुजरात में सबसे ज्यादा 1,249 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में 761, तमिलनाडु में 269, उत्तर प्रदेश में 275 और राजस्थान में 240 मरीजों की मौत हुई है.

Last Updated : Jun 8, 2020, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.