ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 7,862 नए केस, तमिलनाडु में 1,30,261 संक्रमित - guidelines for unlock

corona in india
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 8:08 AM IST

Updated : Jul 10, 2020, 11:09 PM IST

22:55 July 10

तमिलनाडु में 3,680 नए मामले दर्ज

तमिलनाडु में आज 3,680 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,30,261 हो गई है. इनमें से 46,105 सक्रिय मामले, 82,324 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 1,829 लोगों की मौत हो चुकी है. 

22:53 July 10

उत्तर प्रदेश में 1,347 नए मामले दर्ज

उत्तर प्रदेश में 1,347 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में 660 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. राज्य में इस दौरान 27 लोगों की मौत हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 11,024 है. राज्य में इस महामारी से 889 लोगों की मौत हो चुकी है. 

22:51 July 10

पश्चिम बंगाल में 1,198 नए मामले दर्ज

पश्चिम बंगाल में आज 1,198 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,109 हो गई है. जिसमें से 17,348 स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से 27,109 लोगों की मौत हो चुकी है.

22:49 July 10

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 2,313 नए मामले दर्ज 

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 2,313 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 57 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,418 हो गई है. वहीं 543 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
 

22:47 July 10

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 7,862 दर्ज

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 7,862 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 226 लोगों इस संक्रमण से मौत भी हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर2,38,461 हो गई है. इनमें से 9,893 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में इस महामारी से 1,32,625 ठीक हो चुके हैं. 

22:44 July 10

मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 316 नए मामले दर्ज

मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 316 नए मामले और चार मौतें दर्ज की गई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,657 हो गई है. वहीं अबतक 638 हो गई है. सक्रिय मामलों  3,538 है. 

22:41 July 10

जम्मू-कश्मीर में आज 387 नए मामले दर्ज 

जम्मू-कश्मीर में आज 387 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इनमें 97 मामले जम्मू संभाग में 290 नए मामले कश्मीर में दर्ज किए गए हैं. प्रदेस में  9,888 संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 3,943 सक्रिय मामले हैं. 

22:39 July 10

मुंबई में आज 1,354 नए मामले दर्ज

मुंबई में आज 1,354 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 2,183 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ 73 लोगों की मौत भी हुई है. शहर में संक्रमितों की संख्या 90,149 हो गई है. शहर में अबतक 5,202 लोगों की मौत हो चुकी है. 

20:40 July 10

राजस्थान में 611 नए मामले दर्ज 

राजस्थान में आज 611 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही राज्य में 611 मौतें भी हुई हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,174 है. इनमें से 5,057 सक्रिय मामले और 497 मौतें भी शामिल हैं. 

20:36 July 10

दिल्ली में 2,089 नए मामले दर्ज
राजधानी दिल्ली में आज 2,089 नए मामले पाए गए हैं. इस दौरान 2,468 ठीक हो चुके हैं, वहीं 42 लोगों की मौत भी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,140 हो गई है, जिसमें से 84,694 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं राजधानी में 3,300 लोगों की मौत हो चुकी है. 

18:17 July 10

महाराष्ट्र पुलिस के 222 और जवान कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र पुलिस के 222 और जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में बल के तीन जवानों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र पुलिस के 5,935 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिसमें से 4,715 लोगों की मौत हो चुकी है और 4,715 ठीक हो चुके हैं.

10:55 July 10

उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 10 हजार के पार

corona
उत्तर प्रदेश में कोरोना के आंकड़े

उत्तर प्रदेश में कुल मामले 32,362 हो गए हैं. एक्टिव केस की कुल संख्या 10,373 हो गई है. यूपी के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 21,127 हो गई है. अब तक इस महामारी से 862 लोगों की मौत हुई है. 

10:54 July 10

दिल्ली में 3,258 लोग हारे कोरोना से जंग

corona
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,07,051 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,258 पहुंच गया है. वहीं 21,567 एक्टिव केस हैं. अब तक 82,226 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

10:53 July 10

गुजरात में 27,718 लोगों ने कोरोना को दी मात

corona
गुजरात में कोरोना के आंकड़े

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में गुजरात चौथे नंबर पर है, जहां पुष्ट मामलों का आंकड़ा 39,194 पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 2,008 मौतें हो गई हैं. 27,718 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 9,468 एक्टिव केस हैं.  

10:53 July 10

तमिलनाडु में 46,655 एक्टिव केस

corona
तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अब तक तमिलनाडु में कुल 1,26,581 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 46,655 एक्टिव केस हैं जबकि 1,765 लोगों की मौत हो चुकी है. 78,161 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 

08:00 July 10

महाराष्ट्र में 9,667 लोगों की कोरोना से मौत

corona
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े

कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में अब तक में कुल 2,30,599 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 93,673 एक्टिव केस हैं जबकि 1,27,259 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 9,667 जानें गई हैं.

06:04 July 10

भारत में कोरोना लाइव

corona
10 जून को भारत के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 26,506 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 475 लोगों की मौत हुई है. नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद देशभर में कुल मामलों की संख्या 7,93,802 तक पहुंच गई है. इनमें 21,604 मरने वाले लोग भी शामिल हैं. आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार पूर्वाह्न 8 बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 2,76,685 है. इन आंकड़ों के मुताबिक 4,95,513 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

मंत्रालय के अनुसार देश में मौजूदा रिकवरी रेट तनिक सुधार के साथ अब 62.42 फीसदी हो गया है. इसके विपरीत मृत्यु दर में थोड़ी कमी आई है और यह 2.72 प्रतिशत है.  

शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,30,599) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,26,581), दिल्ली (1,07,051) गुजरात (39,194) और उत्तर प्रदेश (32,362) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा 9,667 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,258), गुजरात (2,008), तमिलनाडु (1,765) और उत्तर प्रदेश (862) हैं.

22:55 July 10

तमिलनाडु में 3,680 नए मामले दर्ज

तमिलनाडु में आज 3,680 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,30,261 हो गई है. इनमें से 46,105 सक्रिय मामले, 82,324 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 1,829 लोगों की मौत हो चुकी है. 

22:53 July 10

उत्तर प्रदेश में 1,347 नए मामले दर्ज

उत्तर प्रदेश में 1,347 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में 660 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. राज्य में इस दौरान 27 लोगों की मौत हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 11,024 है. राज्य में इस महामारी से 889 लोगों की मौत हो चुकी है. 

22:51 July 10

पश्चिम बंगाल में 1,198 नए मामले दर्ज

पश्चिम बंगाल में आज 1,198 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,109 हो गई है. जिसमें से 17,348 स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से 27,109 लोगों की मौत हो चुकी है.

22:49 July 10

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 2,313 नए मामले दर्ज 

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 2,313 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 57 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,418 हो गई है. वहीं 543 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
 

22:47 July 10

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 7,862 दर्ज

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 7,862 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 226 लोगों इस संक्रमण से मौत भी हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर2,38,461 हो गई है. इनमें से 9,893 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में इस महामारी से 1,32,625 ठीक हो चुके हैं. 

22:44 July 10

मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 316 नए मामले दर्ज

मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 316 नए मामले और चार मौतें दर्ज की गई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,657 हो गई है. वहीं अबतक 638 हो गई है. सक्रिय मामलों  3,538 है. 

22:41 July 10

जम्मू-कश्मीर में आज 387 नए मामले दर्ज 

जम्मू-कश्मीर में आज 387 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इनमें 97 मामले जम्मू संभाग में 290 नए मामले कश्मीर में दर्ज किए गए हैं. प्रदेस में  9,888 संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 3,943 सक्रिय मामले हैं. 

22:39 July 10

मुंबई में आज 1,354 नए मामले दर्ज

मुंबई में आज 1,354 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 2,183 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ 73 लोगों की मौत भी हुई है. शहर में संक्रमितों की संख्या 90,149 हो गई है. शहर में अबतक 5,202 लोगों की मौत हो चुकी है. 

20:40 July 10

राजस्थान में 611 नए मामले दर्ज 

राजस्थान में आज 611 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही राज्य में 611 मौतें भी हुई हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,174 है. इनमें से 5,057 सक्रिय मामले और 497 मौतें भी शामिल हैं. 

20:36 July 10

दिल्ली में 2,089 नए मामले दर्ज
राजधानी दिल्ली में आज 2,089 नए मामले पाए गए हैं. इस दौरान 2,468 ठीक हो चुके हैं, वहीं 42 लोगों की मौत भी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,140 हो गई है, जिसमें से 84,694 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं राजधानी में 3,300 लोगों की मौत हो चुकी है. 

18:17 July 10

महाराष्ट्र पुलिस के 222 और जवान कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र पुलिस के 222 और जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में बल के तीन जवानों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र पुलिस के 5,935 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिसमें से 4,715 लोगों की मौत हो चुकी है और 4,715 ठीक हो चुके हैं.

10:55 July 10

उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 10 हजार के पार

corona
उत्तर प्रदेश में कोरोना के आंकड़े

उत्तर प्रदेश में कुल मामले 32,362 हो गए हैं. एक्टिव केस की कुल संख्या 10,373 हो गई है. यूपी के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 21,127 हो गई है. अब तक इस महामारी से 862 लोगों की मौत हुई है. 

10:54 July 10

दिल्ली में 3,258 लोग हारे कोरोना से जंग

corona
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,07,051 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,258 पहुंच गया है. वहीं 21,567 एक्टिव केस हैं. अब तक 82,226 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

10:53 July 10

गुजरात में 27,718 लोगों ने कोरोना को दी मात

corona
गुजरात में कोरोना के आंकड़े

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में गुजरात चौथे नंबर पर है, जहां पुष्ट मामलों का आंकड़ा 39,194 पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 2,008 मौतें हो गई हैं. 27,718 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 9,468 एक्टिव केस हैं.  

10:53 July 10

तमिलनाडु में 46,655 एक्टिव केस

corona
तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अब तक तमिलनाडु में कुल 1,26,581 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 46,655 एक्टिव केस हैं जबकि 1,765 लोगों की मौत हो चुकी है. 78,161 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 

08:00 July 10

महाराष्ट्र में 9,667 लोगों की कोरोना से मौत

corona
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े

कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में अब तक में कुल 2,30,599 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 93,673 एक्टिव केस हैं जबकि 1,27,259 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 9,667 जानें गई हैं.

06:04 July 10

भारत में कोरोना लाइव

corona
10 जून को भारत के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 26,506 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 475 लोगों की मौत हुई है. नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद देशभर में कुल मामलों की संख्या 7,93,802 तक पहुंच गई है. इनमें 21,604 मरने वाले लोग भी शामिल हैं. आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार पूर्वाह्न 8 बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 2,76,685 है. इन आंकड़ों के मुताबिक 4,95,513 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

मंत्रालय के अनुसार देश में मौजूदा रिकवरी रेट तनिक सुधार के साथ अब 62.42 फीसदी हो गया है. इसके विपरीत मृत्यु दर में थोड़ी कमी आई है और यह 2.72 प्रतिशत है.  

शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,30,599) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,26,581), दिल्ली (1,07,051) गुजरात (39,194) और उत्तर प्रदेश (32,362) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा 9,667 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,258), गुजरात (2,008), तमिलनाडु (1,765) और उत्तर प्रदेश (862) हैं.

Last Updated : Jul 10, 2020, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.