ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस या आम जुकाम-बुखार, जानिए कैसे पता लगाएं - फ्लू और जुकाम

आमतौर पर कोरोना वायरस के लक्षणों में खांसी और बुखार ही शामिल होते हैं. इसके परे मौसम बदलने पर भी लोगों में यह लक्षण देखे जा सकते हैं. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि कोरोना वायरस से होने वाले फ्लू और जुकाम से आमतौर पर मौसम बदलने या किसी अन्य कारणों से होने वाला फ्लू कितना अलग है ? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब नीचे देखिए...

covid-19-vs-flu-vs-cold-how-to-tell-difference
कोरोना वायरस या आम जुकाम-बुखार
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 2:00 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 12:52 PM IST

हैदराबाद : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस बीच कोरोना के लक्षणों पर खास ध्यान देने को अहम बताया गया है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आम बुखार, जुकाम और कोरोना वायरस में क्या अंतर है? आइए जानें क्या है दोनों में अंतर.

सामान्य बुखार और जुकाम एक व्यक्ति से दूसरे में फैलने लगता है. इसके साथ ही फ्लू के लक्षणों में तेजी होती है, जैसे कि तेज बुखार और यह अलग-अलग तरीके का भी हो सकता है. वहीं कोरोना से गंभीर बीमारी या मौत होने की बहुत ज्यादा आशंका रहती है.

आमतौर पर कोरोना वायरस के लक्षणों में खांसी और बुखार ही शामिल होते हैं. इसके परे मौसम बदलने पर भी लोगों में यह लक्षण देखे जा सकते हैं. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि कोरोना वायरस से होने वाले फ्लू और जुकाम से आमतौर पर मौसम बदलने या किसी अन्य कारणों से होने वाला फ्लू कितना अलग है ? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब नीचे देखिए...

covid-19-vs-flu-vs-cold-how-to-tell-difference
जानें, कोरोना से कितना अलग है आमतौर पर होने वाला सर्दी-जुकाम

जुकाम : डॉक्टर इबुप्रोफेन (एडविल) और एसिटामिनोफेन (टाइलेनॉल) जैसी दवाएं, आराम और तरल पदार्थ लेने की सलाह देते हैं. सामान्य सर्दी के लिए कोई टीका उपलब्ध नहीं है.

फ्लू : एंटीवायरल दवा जैसे ओसेल्टामिविर (टैमीफ्लू), आराम, तरल पदार्थ और एसिटामिनोफेन के साथ प्रारंभिक उपचार इससे आराम में मदद कर सकता है. इसके साथ ही फ्लू को रोकने या इसे कम करने के लिए टीका उपलब्ध है.

कोरोना : कोरोना वायरस के लक्षणों में गले में दर्द के अलावा सूखी खांसी भी शामिल है. कईं मामलों के शुरुआती समय में कोरोना के खास लक्षण नजर नहीं आते.

हैदराबाद : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस बीच कोरोना के लक्षणों पर खास ध्यान देने को अहम बताया गया है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आम बुखार, जुकाम और कोरोना वायरस में क्या अंतर है? आइए जानें क्या है दोनों में अंतर.

सामान्य बुखार और जुकाम एक व्यक्ति से दूसरे में फैलने लगता है. इसके साथ ही फ्लू के लक्षणों में तेजी होती है, जैसे कि तेज बुखार और यह अलग-अलग तरीके का भी हो सकता है. वहीं कोरोना से गंभीर बीमारी या मौत होने की बहुत ज्यादा आशंका रहती है.

आमतौर पर कोरोना वायरस के लक्षणों में खांसी और बुखार ही शामिल होते हैं. इसके परे मौसम बदलने पर भी लोगों में यह लक्षण देखे जा सकते हैं. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि कोरोना वायरस से होने वाले फ्लू और जुकाम से आमतौर पर मौसम बदलने या किसी अन्य कारणों से होने वाला फ्लू कितना अलग है ? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब नीचे देखिए...

covid-19-vs-flu-vs-cold-how-to-tell-difference
जानें, कोरोना से कितना अलग है आमतौर पर होने वाला सर्दी-जुकाम

जुकाम : डॉक्टर इबुप्रोफेन (एडविल) और एसिटामिनोफेन (टाइलेनॉल) जैसी दवाएं, आराम और तरल पदार्थ लेने की सलाह देते हैं. सामान्य सर्दी के लिए कोई टीका उपलब्ध नहीं है.

फ्लू : एंटीवायरल दवा जैसे ओसेल्टामिविर (टैमीफ्लू), आराम, तरल पदार्थ और एसिटामिनोफेन के साथ प्रारंभिक उपचार इससे आराम में मदद कर सकता है. इसके साथ ही फ्लू को रोकने या इसे कम करने के लिए टीका उपलब्ध है.

कोरोना : कोरोना वायरस के लक्षणों में गले में दर्द के अलावा सूखी खांसी भी शामिल है. कईं मामलों के शुरुआती समय में कोरोना के खास लक्षण नजर नहीं आते.

Last Updated : Apr 3, 2020, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.