ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें - भारत में कोरोना

देश में मंगलवार को दर्ज किए गए कोरोना मामलों में 50 फीसदी की वृद्धि के साथ गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 45,576 मामले सामने आए. इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 89,58,483 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 585 मौतें हुईं, जो पिछले दिन से 24 फीसदी ज्यादा थी.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 11:06 PM IST

हैदराबाद : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को विश्वास व्यक्त किया कि अगले तीन-चार महीनों में कोविड-19 का टीका तैयार हो जाएगा और सरकार ने सावधानीपूर्वक प्राथमिकता योजना तैयार की है, जिसमें स्वास्थ्य कर्मी और 65 साल की आयु से अधिक के लोग सूची में सबसे ऊपर हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देशभर में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों में से 22.39 प्रतिशत दिल्ली में हुईं, जहां 131 मरीजों ने दम तोड़ा. इस तरह से पूरे देश में एक दिन में दिल्ली में सबसे अधिक मौतें हुईं.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

दिल्ली
दिल्ली में अब बिना मास्क के घूमना काफी महंगा पड़ सकता है. दिल्ली सरकार ने मास्क न पहनने वालों पर जुर्माने की राशि 4 गुना बढ़ाने का फैसला किया है. अभी तक मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2000 रुपये करने का सख्त निर्णय लिया गया है.

दिल्ली सरकार के मुताबिक यह निर्णय गुरुवार से ही लागू कर दिया जाएगा. बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ यह जुर्माना किया जाएगा.

वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने दिल्ली के विभिन्न संगठनों से जरूरतमंद व्यक्तियों को मास्क बांटने की गुजारिश भी की है. दिल्ली सरकार के मुताबिक इस कार्रवाई का मकसद केवल जुर्माना लगाना नहीं है, बल्कि सरकार दिल्ली में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक बनाना चाहती है. इसलिए एक और जहां मास्क न लगाने पर अब 2000 रुपये का जुर्माना किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली में बड़े पैमाने पर मास्क वितरण भी किया जाएगा.

केरल
केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस के 5,722 नए मामले सामने आए. हालांकि, अच्छी बात यह है कि इससे ज्यादा की संख्या में लोग रिकवर भी हुए. राज्य स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलेजा ने कहा कि बीते 24 घंटों में 67,017 सैंपलों के टेस्ट में 5,722 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटों के दौरान 6,860 कोरोना संक्रमित रोगी रिकवर हो चुके हैं.

इस दौरान 26 कोविड रोगियों की मौत हो गई, जिससे यहां इस महामारी से हुई कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1969 हो गया.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 53 और मरीजों की मौत हो गयी और इसके साथ ही राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 7,873 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.

बुलेटिन के अनुसार, राज्य के विभिन्न हिस्सों से संक्रमण के 3,620 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,505 तक पहुंच गयी.

बुधवार से अब तक 3,990 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं और स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,11,759 हो गयी है. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 92.43 प्रतिशत है.

कर्नाटक
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 1849 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 26 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है.

स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में कुल मामले 8.67 लाख से अधिक हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 11,604 पहुंच गई है.

विभाग ने बुलेटिन में बताया कि दिन में 1800 से अधिक संक्रमितों को संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. कुल 8,30,988 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं.

गुजरात
गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार से रात का कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है. एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार 20 नवंबर से रात नौ बजे से सुबह छह तक कर्फ्यू लगाया जाएगा और अगले आदेश तक इसे जारी रखा जाएगा.

अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने यह घोषणा की.

हैदराबाद : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को विश्वास व्यक्त किया कि अगले तीन-चार महीनों में कोविड-19 का टीका तैयार हो जाएगा और सरकार ने सावधानीपूर्वक प्राथमिकता योजना तैयार की है, जिसमें स्वास्थ्य कर्मी और 65 साल की आयु से अधिक के लोग सूची में सबसे ऊपर हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देशभर में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों में से 22.39 प्रतिशत दिल्ली में हुईं, जहां 131 मरीजों ने दम तोड़ा. इस तरह से पूरे देश में एक दिन में दिल्ली में सबसे अधिक मौतें हुईं.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

दिल्ली
दिल्ली में अब बिना मास्क के घूमना काफी महंगा पड़ सकता है. दिल्ली सरकार ने मास्क न पहनने वालों पर जुर्माने की राशि 4 गुना बढ़ाने का फैसला किया है. अभी तक मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2000 रुपये करने का सख्त निर्णय लिया गया है.

दिल्ली सरकार के मुताबिक यह निर्णय गुरुवार से ही लागू कर दिया जाएगा. बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ यह जुर्माना किया जाएगा.

वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने दिल्ली के विभिन्न संगठनों से जरूरतमंद व्यक्तियों को मास्क बांटने की गुजारिश भी की है. दिल्ली सरकार के मुताबिक इस कार्रवाई का मकसद केवल जुर्माना लगाना नहीं है, बल्कि सरकार दिल्ली में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक बनाना चाहती है. इसलिए एक और जहां मास्क न लगाने पर अब 2000 रुपये का जुर्माना किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली में बड़े पैमाने पर मास्क वितरण भी किया जाएगा.

केरल
केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस के 5,722 नए मामले सामने आए. हालांकि, अच्छी बात यह है कि इससे ज्यादा की संख्या में लोग रिकवर भी हुए. राज्य स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलेजा ने कहा कि बीते 24 घंटों में 67,017 सैंपलों के टेस्ट में 5,722 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटों के दौरान 6,860 कोरोना संक्रमित रोगी रिकवर हो चुके हैं.

इस दौरान 26 कोविड रोगियों की मौत हो गई, जिससे यहां इस महामारी से हुई कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1969 हो गया.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 53 और मरीजों की मौत हो गयी और इसके साथ ही राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 7,873 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.

बुलेटिन के अनुसार, राज्य के विभिन्न हिस्सों से संक्रमण के 3,620 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,505 तक पहुंच गयी.

बुधवार से अब तक 3,990 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं और स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,11,759 हो गयी है. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 92.43 प्रतिशत है.

कर्नाटक
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 1849 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 26 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है.

स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में कुल मामले 8.67 लाख से अधिक हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 11,604 पहुंच गई है.

विभाग ने बुलेटिन में बताया कि दिन में 1800 से अधिक संक्रमितों को संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. कुल 8,30,988 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं.

गुजरात
गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार से रात का कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है. एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार 20 नवंबर से रात नौ बजे से सुबह छह तक कर्फ्यू लगाया जाएगा और अगले आदेश तक इसे जारी रखा जाएगा.

अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने यह घोषणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.