हैदराबाद : देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 73,272 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 69,79,423 हो गए, जबकि 926 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,07,416 हो गई.
अब तक 59,88,822 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए लोगों की दर बढ़कर 85.81 प्रतिशत हो गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 926 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,07,416 हो गई है.
देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस से संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख से कम रही. आंकड़ों के अनुसार, देश में 8,83,185 लोग उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 12.65 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है.
दिल्ली
दिल्ली सरकार ने शनिवार को उत्तरी नगर निगम द्वारा संचालित हिंदू राव अस्पताल के सभी कोविड-19 मरीजों को अपने अस्पतालों में स्थानांतरित करने का आदेश दिया. दिल्ली सरकार ने यह आदेश गत तीन महीने से वेतन नहीं मिलने को लेकर हिंदू राव अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टरों की कई दिनों से चल रही सांकेतिक अनिश्चितकालीन हड़ताल के मद्देनजर दिया है. संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि इस समय हिंदू राव अस्पताल में 20 मरीज भर्ती हैं.
दिल्ली में कोरोना मरीजों की रफ्तार अब फिर से कम होती दिख रही है. बीते 10 दिनों से हर दिन सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामले तीन हजार से कम हैं. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 2,866 नए मामले सामने आए हैं. शनिवार की बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,06,559 हो गया है. वहीं, बीते 24 घंटे में सामने आए आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर 5.76 फीसदी है.
कर्नाटक
कर्नाटक में 10,517 नए कोविड-19 मामले, 8,337 डिस्चार्ज और 102 मौतें दर्ज की गईं. कुल मामले 7,00,786 हो गए हैं, जिनमें 5,69,947 डिस्चार्ज और 9,891 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 1,20,929 है.
केरल
केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,755 नए मामले सामने आए, जबकि 23 और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. बुधवार को पहली बार राज्य में संक्रमण के 10,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे और यह संख्या 10,606 रही थी. शनिवार को राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर अब 2,77,855 हो गई, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़कर 978 हो गई.
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने संवाददाताओं से कहा कि अभी 95,918 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 2,80,387 लोग निगरानी में हैं.
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 37 हजार 570 हो चुकी है. इनमें से 1 लाख 8 हजार 935 लोग ठीक हो चुके हैं. बाकी बचे हुए मरीजों का इलाज अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वालों की संख्या 48 हजार 167 है.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 3,591 नए सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,91,194 पहुंच गया है. राज्य में इस वायरस से आज 62 लोगों की मौत हुई. जिससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,563 पहुंच गया है.
राजस्थान
राजस्थान में कोरोना वायरस से शनिवार को 15 और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में मृतकों की संख्या 1636 तक पहुंच गई, जबकि 2123 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,56,908 हो गई है.
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मरीजों की मौत हुई है. ऐसे में इस महामारी से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1636 हो गई. जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 334, जोधपुर में 154, बीकानेर में 122, अजमेर में 117, कोटा में 107, भरतपुर में 85 और पाली में 70 मरीजों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,33,918 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.