हैदराबाद : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 74,442 नए मामले सामने आए हैं और 903 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 66,23,816 हो गई है, जिनमें 9,34,427 सक्रिय मामले, 55,86,704 / ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट मामले और 1,02,685 मौतें शामिल हैं.
दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 2,700 से ज्यादा हो गई है. राजस्व विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या रविवार को बढ़कर 2,707 हो गई.
निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 17 सितंबर को 1,751 थी जो 24 सितंबर को बढ़कर 2 हजार के पार हो गई. स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने पिछले सप्ताह कहा था कि निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में वृद्धि दिल्ली में वायरस को फैलने से रोकने की रणनीति का हिस्सा है.
उन्होंने पिछले सप्ताह कहा था कि हमने जांचों की संख्या तिगुनी कर दी है और जिनके संक्रमित होने की पुष्टि होती है, उन्हें छोटे-छोटे निषिद्ध क्षेत्रों में रखा जाता है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. हमें पता था कि इसे दो से चार सप्ताह तक आक्रामक तरीके से लागू करना होगा और अब हमें सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं, मामले कम हो रहे हैं. दिल्ली सरकार ने सितंबर में जांच की संख्या बढ़ा दी है.
अगर बात नमूनों की जांच के मुकाबले संक्रमण के मामलों की कि जाए तो एक सितंबर को यह 24,198 नमूनों पर 2,312 मामले थे, जो 19 सितंबर को 61,973 नमूनों के मुकाबले 4,071 मामले हो गए.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में रेस्तरां और बार के सोमवार से खुलने से जहां उद्योग जगत में खुशी है, वहीं उसे एक बड़ी दिक्कत कर्मचारियों को लाने ले जाने में हो रही है. इसकी वजह राज्य में माह के अंत तक लॉकडाउन का जारी रहना है. महीनों से बंद पड़े रेस्तरां उद्योग की दूसरी बड़ी समस्या कोष और रखरखाव से जुड़ी है. हालांकि, इस बारे में उद्योग का कहना है कि इसके धीरे-धीरे एक माह में सुधरने की उम्मीद है.
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,244 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 14,53,653 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि राज्य में कोविड-19 से 263 और मरीजों की मौत हो गई. अब तक इस महामारी से कुल 38,347 मरीजों की मौत हो चुकी है. विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दिन भर में कुल 12,982 मरीज ठीक हो गए.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोविड-19 के खिलाफ एहतियाती उपाय के तहत तीन दिन तक घर में ही पृथकवास में रहने का निर्णय लिया है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री तीन अक्टूबर को मनाली में कुछ लोगों से मिले थे, जो रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पृथकवास अवधि के दौरान घर से ही काम करेंगे.
उत्तर प्रदेश
पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद का सोमवार को निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मसूद का दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा था और वह ठीक भी हो गए थे. हालांकि, बाद में उनकी तबीयत बिगड़ गई.
काजी रशीद मसूद के भतीजे पूर्व विधायक इमरान मसूद ने बताया कि दिल्ली में उपचार के बाद वह सहारनपुर लौट आए थे, लेकिन उनकी तबीयत फिर से खराब हुई और उन्हें रुड़की के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार सुबह उनका निधन हो गया.
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख जी. ए. मीर ने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति से निपटने के प्रशासन के तरीके की आलोचना की और स्वास्थ्य व्यवस्था में लोगों का भरोसा बहाल करने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की.
मीर ने कोरोना वायरस संकट के दौरान बैक-टू-विलेज (बी2वी) कार्यक्रम का तीसरा चरण शुरू करने के लिए भी प्रशासन पर हमला किया और आरोप लगाया कि यह कवायद सत्तारूढ़ पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए की गई है.
यहां पार्टी मुख्यालय में जम्मू क्षेत्र जिला प्रमुखों की एक बैठक को संबोधित करते हुए मीर ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश का प्रशासन और केंद्र सरकार कोरोना वायरस महामारी की बदतर होती स्थिति से निपटने के लिए छह महीने के दौरान जरूरी सुविधाएं निर्मित करने में नाकाम रही है.