ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 10:57 PM IST

देश में पिछले 24 घंटों में 86,052 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में 1,141 लोगों की मौतें दर्ज की गई हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी. मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि मिजोरम एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां से कोविड-19 से किसी भी मौत की सूचना नहीं मिली है. वहीं खुलासे के अनुसार, कोविड-19 से हुई 92,290 मौतों में से 70 प्रतिशत से अधिक मृतकों को अन्य बीमारियां भी थीं.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

हैदराबाद : देश में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए पिछले 24 घंटे में 14,92,409 नमूनों की जांच की गई. इस तरह, देश में अब तक करीब सात करोड़ जांच हुई है. वहीं, संक्रमित होने की दर 8.44 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार तक प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर 49,948 जांच हुई. प्रतिदिन जांच में वृद्धि होना देश में (कोविड-19 की) जांच के बुनियादी ढांचे के संकल्पबद्ध विस्तार को दर्शाता है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

मंत्रालय ने कहा कि साक्ष्यों से यह खुलासा हुआ है कि जांच दर अधिक होने से संक्रमण की दर कम हो जाती है. वैसे राज्य जहां जांच दर अधिक है, वहां संक्रमण दर में क्रमिक रूप से कमी आ रही है.

मंत्रालय ने कहा कि भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंच गया है. यह एक बड़ी उपलब्धि है कि एक दिन में देश में रिकॉर्ड संख्या में करीब 15 लाख नमूनों की जांच हुई और कुल जांच की संख्या बढ़कर 6,89,28,440 हो गई.

दिल्ली
दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,827 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राजधानी में कोरोना के कुल मामले 2,64,450 हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत हो चुकी है और अब तक कुल 5147 की मौत हो गई हैं. वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. वहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 2,000 के पार पहुंच गई है.

कोरोना के बढ़ते मामले और इससे हो रही मौतों के बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को जारी हेल्थ बुलिटिन की मानें तो दिल्ली में रिकवरी रेट 86.38 फीसदी पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से कुल 4061 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 2,28,436 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. कोरोना से हुई मौत और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हटा दें तो दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 30867 एक्टिव मरीज है.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलिटिन की मानें तो पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 59134 टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 28,15,650 टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में RT-PCR से 11797 तो वही 47,337 एंटीजन टेस्ट हुए हैं.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को कहा कि अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों का उपचार कर रहे डॉक्टरों को कोविड-19 खंड में सात दिनों के अंतराल पर और बीच में एक दिन छुट्टी के साथ बाकी दिन गैर कोविड-खंड में काम करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 खंड में सात से 15 दिनों तक काम करने और एक सप्ताह घर पर पृथक-वास में रहने के बजाय सात दिन के अंतराल पर काम करना चाहिए. टोपे ने कहा कि अदला-बदली के आधार पर काम करने की व्यवस्था से डॉक्टरों की किल्लत के मुद्दे का कुछ हद तक समाधान हो जाएगा.

वह महाराष्ट्र के पूर्वी विदर्भ में कारोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के लिए भंडारा, गोंदिया और नागपुर में सरकारी अस्पतालों का दौरा किया.

उन्होंने कहा कि गंभीर रोगों से ग्रस्त वरिष्ठ डॉक्टरों को छोड़कर हर डॉक्टर को कोविड-19 विभाग में काम करना चाहिए. उन्हें बदल-बदल कर काम करना चाहिए.

कर्नाटक
कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 8,655 नए मरीजों की पुष्टि हुई और संक्रमण के कारण 86 मरीजों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामले 5,57,212 हो गए हैं, वहीं मृतक संख्या 8417 पहुंच गई है.

विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को 5644 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. राज्य में अब तक कुल 45,18,923 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है, जिनसें से 59,919 नमूनों की जांच शुक्रवार को ही की गई है.

नए मामलों में से 4080 मरीज बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के हैं. विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, 4,50,302 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

असम
असम सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह गुवाहाटी हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए टैटकल आरटी-पीसीआर (tatkal' RT-PCR ) परीक्षण की सुविधा प्रदान करेगी.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है. कुछ दिन पहले से अधिकारी के अंदर कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई.

इससे पहले, राज्य के फायर ब्रिगेड मंत्री सुजीत बोस, खाद्य मंत्री ज्योतिप्रियो मल्लिक और पशुपालन मंत्री स्वपन देबनाथ को भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि, वर्तमान में सभी स्वस्थ हैं. पश्चिम बंगाल में आज 3,196 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में इस दौरान 62 लोगों की मौत हुई है.

हैदराबाद : देश में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए पिछले 24 घंटे में 14,92,409 नमूनों की जांच की गई. इस तरह, देश में अब तक करीब सात करोड़ जांच हुई है. वहीं, संक्रमित होने की दर 8.44 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार तक प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर 49,948 जांच हुई. प्रतिदिन जांच में वृद्धि होना देश में (कोविड-19 की) जांच के बुनियादी ढांचे के संकल्पबद्ध विस्तार को दर्शाता है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

मंत्रालय ने कहा कि साक्ष्यों से यह खुलासा हुआ है कि जांच दर अधिक होने से संक्रमण की दर कम हो जाती है. वैसे राज्य जहां जांच दर अधिक है, वहां संक्रमण दर में क्रमिक रूप से कमी आ रही है.

मंत्रालय ने कहा कि भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंच गया है. यह एक बड़ी उपलब्धि है कि एक दिन में देश में रिकॉर्ड संख्या में करीब 15 लाख नमूनों की जांच हुई और कुल जांच की संख्या बढ़कर 6,89,28,440 हो गई.

दिल्ली
दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,827 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राजधानी में कोरोना के कुल मामले 2,64,450 हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत हो चुकी है और अब तक कुल 5147 की मौत हो गई हैं. वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. वहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 2,000 के पार पहुंच गई है.

कोरोना के बढ़ते मामले और इससे हो रही मौतों के बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को जारी हेल्थ बुलिटिन की मानें तो दिल्ली में रिकवरी रेट 86.38 फीसदी पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से कुल 4061 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 2,28,436 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. कोरोना से हुई मौत और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हटा दें तो दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 30867 एक्टिव मरीज है.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलिटिन की मानें तो पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 59134 टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 28,15,650 टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में RT-PCR से 11797 तो वही 47,337 एंटीजन टेस्ट हुए हैं.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को कहा कि अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों का उपचार कर रहे डॉक्टरों को कोविड-19 खंड में सात दिनों के अंतराल पर और बीच में एक दिन छुट्टी के साथ बाकी दिन गैर कोविड-खंड में काम करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 खंड में सात से 15 दिनों तक काम करने और एक सप्ताह घर पर पृथक-वास में रहने के बजाय सात दिन के अंतराल पर काम करना चाहिए. टोपे ने कहा कि अदला-बदली के आधार पर काम करने की व्यवस्था से डॉक्टरों की किल्लत के मुद्दे का कुछ हद तक समाधान हो जाएगा.

वह महाराष्ट्र के पूर्वी विदर्भ में कारोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के लिए भंडारा, गोंदिया और नागपुर में सरकारी अस्पतालों का दौरा किया.

उन्होंने कहा कि गंभीर रोगों से ग्रस्त वरिष्ठ डॉक्टरों को छोड़कर हर डॉक्टर को कोविड-19 विभाग में काम करना चाहिए. उन्हें बदल-बदल कर काम करना चाहिए.

कर्नाटक
कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 8,655 नए मरीजों की पुष्टि हुई और संक्रमण के कारण 86 मरीजों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामले 5,57,212 हो गए हैं, वहीं मृतक संख्या 8417 पहुंच गई है.

विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को 5644 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. राज्य में अब तक कुल 45,18,923 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है, जिनसें से 59,919 नमूनों की जांच शुक्रवार को ही की गई है.

नए मामलों में से 4080 मरीज बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के हैं. विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, 4,50,302 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

असम
असम सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह गुवाहाटी हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए टैटकल आरटी-पीसीआर (tatkal' RT-PCR ) परीक्षण की सुविधा प्रदान करेगी.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है. कुछ दिन पहले से अधिकारी के अंदर कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई.

इससे पहले, राज्य के फायर ब्रिगेड मंत्री सुजीत बोस, खाद्य मंत्री ज्योतिप्रियो मल्लिक और पशुपालन मंत्री स्वपन देबनाथ को भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि, वर्तमान में सभी स्वस्थ हैं. पश्चिम बंगाल में आज 3,196 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में इस दौरान 62 लोगों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.