ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें - दिल्ली में कोरोना

देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 93,337 नए मामले सामने आए, लेकिन इसी अवधि में इससे अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 95,880 लोग संक्रमणमुक्त हो गए हैं. इसी अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 93,337 नए मामले सामने आए, जिसके साथ देश में कोविड-19 के कुल 53,08,014 मामले हो गए हैं.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 11:09 PM IST

हैदराबाद : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 93,337 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में संक्रमण के कुल आंकड़े 53 लाख के पार हो गए हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को दी.

भारत में बीते दिन संक्रमण से 1,247 मौतें दर्ज की गई. वहीं यहां अब तक 53,08,014 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. गौरतलब है कि भारत कोरोना मामलों में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है. वहीं रिकवरी के मामले में भारत अमेरिका से आगे चल रहा है.

कुल मामलों में 10,13,964 सक्रिय मामले हैं. वहीं 42,08,431 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 85,619 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. देश में रिकवरी दर 79.28 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.61 प्रतिशत है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

दिल्ली
दिल्ली में हर दिन सामने आ रहा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार चार हजार के पार बना हुआ है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 4071 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,42,899 हो गया है, वहीं कोरोना संक्रमण की दर अब 9.9 फीसदी हो चुकी है. हालांकि अब तक 2,05,890 लोग दिल्ली में कोरोना को मात दे चुके हैं.

राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान ही 4219 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, वहीं रिकवरी दर अभी 84.76 फीसदी है. दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना के कारण जान भी गंवा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई है. आपको बता दें कि दो दिन पहले भी इतने ही लोगों की कोरोना से मौत हुई थी, वहीं बीते दिन यह आंकड़ा 30 था. आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 4945 पर पहुंच गया है.

कर्नाटक
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने शनिवार को खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी.

नारायण ने ट्वीट किया कि विधानसभा के आगामी सत्र से पहले मैंने शनिवार को कोविड-19 जांच कराई. जांच रिपोर्ट में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, पर रोग के लक्षण नहीं हैं और मैंने स्वयं को घर में पृथक कर लिया है.

उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जरूरी एहतियात बरतने का आग्रह किया है.

कर्नाटक विधानसभा का मानसून सत्र 21 सितंबर को शुरू होने जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष वी एच कागेड़ी ने सत्र शुरू होने से पहले इसमें हिस्सा लेने वालों के लिये कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य कर दिया था.

झारखंड
झारखंड के लातेहार जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुकांत सहाय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. एसके श्रीवास्तव ने की. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही उनका नमूना जांच के लिए लिया गया था. विष्णुकांत सहाय का इलाज प्रोटोकॉल के अनुसार उनके आवास पर इलाज ही किया जा रहा है.

उत्तराखंड

उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 2078 नए मामले सामने आए हैं. इन नए केसों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 40,085 तक पहुंच गया है. शनिवार को 878 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. अभी तक कुल मिलाकर 26,973 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. वहीं, आज 14 लोगों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 478 पहुंच गया है. राजधानी देहरादून कोविड-19 के लिहाज से सबसे ज्यादा मरीजों वाले जिले में शामिल है. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के अब तक 38 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मामले देहरादून से हैं. राजधानी में कुल 9 हजार 609 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

महाराष्ट्र
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर स्थित मुख्यालय में रह रहे नौ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई. आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि नौ स्वयंसेवकों की जांच में दो तीन दिन पहले संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से अधिकांश वरिष्ठ नागरिक हैं. सभी को पृथकवास में भेज दिया गया है और मुख्यालय को पूरी तरह सैनिटाइज कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह भैय्या जी जोशी मुख्यालय में नहीं थे जब कार्यकर्ताओं की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई. संघ मुख्यालय में लगभग 20 वरिष्ठ स्वयंसेवक रहते हैं.

केरल
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि केरल में शनिवार को कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में 4,644 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जबकि वायरस से आठ अन्य लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 519 हो गई है.

हैदराबाद : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 93,337 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में संक्रमण के कुल आंकड़े 53 लाख के पार हो गए हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को दी.

भारत में बीते दिन संक्रमण से 1,247 मौतें दर्ज की गई. वहीं यहां अब तक 53,08,014 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. गौरतलब है कि भारत कोरोना मामलों में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है. वहीं रिकवरी के मामले में भारत अमेरिका से आगे चल रहा है.

कुल मामलों में 10,13,964 सक्रिय मामले हैं. वहीं 42,08,431 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 85,619 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. देश में रिकवरी दर 79.28 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.61 प्रतिशत है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

दिल्ली
दिल्ली में हर दिन सामने आ रहा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार चार हजार के पार बना हुआ है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 4071 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,42,899 हो गया है, वहीं कोरोना संक्रमण की दर अब 9.9 फीसदी हो चुकी है. हालांकि अब तक 2,05,890 लोग दिल्ली में कोरोना को मात दे चुके हैं.

राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान ही 4219 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, वहीं रिकवरी दर अभी 84.76 फीसदी है. दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना के कारण जान भी गंवा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई है. आपको बता दें कि दो दिन पहले भी इतने ही लोगों की कोरोना से मौत हुई थी, वहीं बीते दिन यह आंकड़ा 30 था. आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 4945 पर पहुंच गया है.

कर्नाटक
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने शनिवार को खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी.

नारायण ने ट्वीट किया कि विधानसभा के आगामी सत्र से पहले मैंने शनिवार को कोविड-19 जांच कराई. जांच रिपोर्ट में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, पर रोग के लक्षण नहीं हैं और मैंने स्वयं को घर में पृथक कर लिया है.

उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जरूरी एहतियात बरतने का आग्रह किया है.

कर्नाटक विधानसभा का मानसून सत्र 21 सितंबर को शुरू होने जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष वी एच कागेड़ी ने सत्र शुरू होने से पहले इसमें हिस्सा लेने वालों के लिये कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य कर दिया था.

झारखंड
झारखंड के लातेहार जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुकांत सहाय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. एसके श्रीवास्तव ने की. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही उनका नमूना जांच के लिए लिया गया था. विष्णुकांत सहाय का इलाज प्रोटोकॉल के अनुसार उनके आवास पर इलाज ही किया जा रहा है.

उत्तराखंड

उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 2078 नए मामले सामने आए हैं. इन नए केसों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 40,085 तक पहुंच गया है. शनिवार को 878 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. अभी तक कुल मिलाकर 26,973 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. वहीं, आज 14 लोगों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 478 पहुंच गया है. राजधानी देहरादून कोविड-19 के लिहाज से सबसे ज्यादा मरीजों वाले जिले में शामिल है. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के अब तक 38 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मामले देहरादून से हैं. राजधानी में कुल 9 हजार 609 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

महाराष्ट्र
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर स्थित मुख्यालय में रह रहे नौ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई. आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि नौ स्वयंसेवकों की जांच में दो तीन दिन पहले संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से अधिकांश वरिष्ठ नागरिक हैं. सभी को पृथकवास में भेज दिया गया है और मुख्यालय को पूरी तरह सैनिटाइज कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह भैय्या जी जोशी मुख्यालय में नहीं थे जब कार्यकर्ताओं की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई. संघ मुख्यालय में लगभग 20 वरिष्ठ स्वयंसेवक रहते हैं.

केरल
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि केरल में शनिवार को कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में 4,644 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जबकि वायरस से आठ अन्य लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 519 हो गई है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.