ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें - परिवार कल्याण मंत्रालय

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 97,884 नए केस सामने आए हैं और एक दिन में 1132 लोगों की मौत हुई है. वहीं इस बीच उत्तराखंड सचिवालय में कोविड-19 से पहली मौत का मामला सामने आया है. सचिवालय में खनन अनुसचिव हरि सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. आज सुबह एम्स में उनकी मौत हो गई.

कोरोना से जुड़ीं देशभर की अहम खबरें
कोरोना से जुड़ीं देशभर की अहम खबरें
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 10:51 PM IST

हैदराबाद : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 97,884 नए केस सामने आए हैं और एक दिन में 1132 लोगों की मौत हुई है. वहीं इस बीच उत्तराखंड सचिवालय में कोविड-19 से पहली मौत का मामला सामने आया है. सचिवालय में खनन अनुसचिव हरि सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. आज सुबह एम्स में उनकी मौत हो गई.

उत्तराखंड

उत्तराखंड सरकार के आदेश पर देहरादून जिले की सीमा पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की कोरोना की जांच की जाने लगी है. हालांकि, अनिवार्य जांच की व्यवस्था कोरोना के 31 हाईलोड शहरों के लिए होगी. इन 31 शहरों से आने वाले व्यक्ति को जांच कराना जरूरी है. बिना जांच के उन्हें देहरादून में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. वहीं, जो लोग 96 घंटे पहले तक कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट ला रहे हैं, उनको सरकारी प्रोटोकॉल के तहत छूट दी जाएगी, लेकिन अन्य नियम लागू रहेंगे. इसके अलावा जिन लोगों में डॉक्टरों को आईएलआई (इन्फलुएंजा लाइक इलनेस) के लक्षण दिखते तो उनका भी नियमानुसार टेस्ट किया जाएगा.

कोरोना का आंकड़ा
कोरोना का आंकड़ा

उत्तराखंड सचिवालय में कोविड-19 से पहली मौत का मामला सामने आया है. सचिवालय में खनन अनुसचिव हरि सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. आज सुबह एम्स में उनकी मौत हो गई.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 1192 नए मामले सामने आए हैं. इन नए केसों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 37,139 तक पहुंच गया है. वहीं, बुधवार को 533 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. गुरुवार को 13 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों का आंकड़ा 460 तक पहुंच गया है. उत्तराखंड में अभी तक 24,810 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

झारखंड

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने हजारीबाग में RT-PCR टेस्टिंग लैब का उद्घाटन किया. झारखंड में रांची, जमशेदपुर, धनबाद, पलामू और हजारीबाग में आरटी-पीसीआर परीक्षण किए जा रहे हैं. ट्रू नेट मशीनों के माध्यम से अन्य जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की जा रही है. जिला प्रशासन मरीजों का पता लगाने के लिए मेगा सैंपल टेस्ट ड्राइव चला रहा है.

राज्य में कुल 14 लाख 82 हजार 768 लोगों के सैंपल की जांच की गई है. इसमें 66,074 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 51, 357 मरीज ठीक हुए हैं और 14,138 का इलाज जारी है. राज्य में कोरोना वायरस के कारण अब तक 579 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में रोगियों की रिकवरी दर 77.7 प्रतिशत है और मृत्यु दर 0.87 प्रतिशत है.

बिहार

गुरुवार को बिहार में कोरोना के 1592 मामले सामने आए हैं. इसके साथ, बिहार में कोरोना की कुल संख्या 1 लाख 64 हजार 224 हो गई. इनमें से कुल 855 रोगियों की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है, जबकि बिहार में कुल 1 लाख 49 हजार 722 मरीज ठीक हुए हैं. अब बिहार में सक्रिय रोगियों की संख्या 13 हजार 646 है और बिहार में कोरोना रिकवरी दर 91.17 फीसदी हो गई है.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इस कारण दुर्ग जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र में 20 से 30 सितंबर तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. गुरुवार को राज्य में 3 हजार 189 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख 8 हजार से अधिक हो गए हैं और अब तक 1286 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 73 हजार 966 रह गई है, जबकि अब तक 30 हजार 611 रोगियों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है.

पढ़ें - संक्रमितों का आंकड़ा 51 लाख के पार, 24 घंटे में 97,894 नए मामले

राजस्थान

राज्य में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 1 लाख 8 हजार 494 हो गई है और संक्रमण से 1286 लोगों की मौत हो चुकी है. चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जयपुर और जोधपुर जिलों से सबसे अधिक सकारात्मक मामले देखे गए हैं.

राज्य में अब तक 27 लाख 38 हजार 444 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं, जिसमें 26 लाख 26 हजार 768 नमूने नकारात्मक आए हैं और 3182 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है. वहीं, 89 हजार 370 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 87 हजार 849 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. राज्य में कोरोना से अब तक 1286 लोगों की मौत हो चुकी है.

फिलहाल राजस्थान में कोरोना के 17 हजार 838 सक्रिय मामले अभी भी मौजूद हैं, जिसमें 9801 प्रवासी शामिल हैं.

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल सरकार ने बार खोलने की अनुमति दे दी है. राज्य द्वारा SOP जारी होने के साथ ही राज्य में छह महीने बाद बार खोले जाएंगे. SOP के अनुसार बार संचालकों को स्वच्छता के नियमों का पालन करना होगा. बिना मास्क के किसी भी शख्स को शराब नहीं दी जाएगी.

बार के कर्मचारियों को मास्क और आरोग्य सेतु एप का उपयोग करना होगा. दो टेबल के बीच एक टेबल की दूरी रहेगी, बार के प्रवेश और निकास द्वार पर सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करनी होगी.

हैदराबाद : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 97,884 नए केस सामने आए हैं और एक दिन में 1132 लोगों की मौत हुई है. वहीं इस बीच उत्तराखंड सचिवालय में कोविड-19 से पहली मौत का मामला सामने आया है. सचिवालय में खनन अनुसचिव हरि सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. आज सुबह एम्स में उनकी मौत हो गई.

उत्तराखंड

उत्तराखंड सरकार के आदेश पर देहरादून जिले की सीमा पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की कोरोना की जांच की जाने लगी है. हालांकि, अनिवार्य जांच की व्यवस्था कोरोना के 31 हाईलोड शहरों के लिए होगी. इन 31 शहरों से आने वाले व्यक्ति को जांच कराना जरूरी है. बिना जांच के उन्हें देहरादून में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. वहीं, जो लोग 96 घंटे पहले तक कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट ला रहे हैं, उनको सरकारी प्रोटोकॉल के तहत छूट दी जाएगी, लेकिन अन्य नियम लागू रहेंगे. इसके अलावा जिन लोगों में डॉक्टरों को आईएलआई (इन्फलुएंजा लाइक इलनेस) के लक्षण दिखते तो उनका भी नियमानुसार टेस्ट किया जाएगा.

कोरोना का आंकड़ा
कोरोना का आंकड़ा

उत्तराखंड सचिवालय में कोविड-19 से पहली मौत का मामला सामने आया है. सचिवालय में खनन अनुसचिव हरि सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. आज सुबह एम्स में उनकी मौत हो गई.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 1192 नए मामले सामने आए हैं. इन नए केसों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 37,139 तक पहुंच गया है. वहीं, बुधवार को 533 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. गुरुवार को 13 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों का आंकड़ा 460 तक पहुंच गया है. उत्तराखंड में अभी तक 24,810 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

झारखंड

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने हजारीबाग में RT-PCR टेस्टिंग लैब का उद्घाटन किया. झारखंड में रांची, जमशेदपुर, धनबाद, पलामू और हजारीबाग में आरटी-पीसीआर परीक्षण किए जा रहे हैं. ट्रू नेट मशीनों के माध्यम से अन्य जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की जा रही है. जिला प्रशासन मरीजों का पता लगाने के लिए मेगा सैंपल टेस्ट ड्राइव चला रहा है.

राज्य में कुल 14 लाख 82 हजार 768 लोगों के सैंपल की जांच की गई है. इसमें 66,074 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 51, 357 मरीज ठीक हुए हैं और 14,138 का इलाज जारी है. राज्य में कोरोना वायरस के कारण अब तक 579 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में रोगियों की रिकवरी दर 77.7 प्रतिशत है और मृत्यु दर 0.87 प्रतिशत है.

बिहार

गुरुवार को बिहार में कोरोना के 1592 मामले सामने आए हैं. इसके साथ, बिहार में कोरोना की कुल संख्या 1 लाख 64 हजार 224 हो गई. इनमें से कुल 855 रोगियों की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है, जबकि बिहार में कुल 1 लाख 49 हजार 722 मरीज ठीक हुए हैं. अब बिहार में सक्रिय रोगियों की संख्या 13 हजार 646 है और बिहार में कोरोना रिकवरी दर 91.17 फीसदी हो गई है.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इस कारण दुर्ग जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र में 20 से 30 सितंबर तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. गुरुवार को राज्य में 3 हजार 189 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख 8 हजार से अधिक हो गए हैं और अब तक 1286 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 73 हजार 966 रह गई है, जबकि अब तक 30 हजार 611 रोगियों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है.

पढ़ें - संक्रमितों का आंकड़ा 51 लाख के पार, 24 घंटे में 97,894 नए मामले

राजस्थान

राज्य में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 1 लाख 8 हजार 494 हो गई है और संक्रमण से 1286 लोगों की मौत हो चुकी है. चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जयपुर और जोधपुर जिलों से सबसे अधिक सकारात्मक मामले देखे गए हैं.

राज्य में अब तक 27 लाख 38 हजार 444 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं, जिसमें 26 लाख 26 हजार 768 नमूने नकारात्मक आए हैं और 3182 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है. वहीं, 89 हजार 370 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 87 हजार 849 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. राज्य में कोरोना से अब तक 1286 लोगों की मौत हो चुकी है.

फिलहाल राजस्थान में कोरोना के 17 हजार 838 सक्रिय मामले अभी भी मौजूद हैं, जिसमें 9801 प्रवासी शामिल हैं.

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल सरकार ने बार खोलने की अनुमति दे दी है. राज्य द्वारा SOP जारी होने के साथ ही राज्य में छह महीने बाद बार खोले जाएंगे. SOP के अनुसार बार संचालकों को स्वच्छता के नियमों का पालन करना होगा. बिना मास्क के किसी भी शख्स को शराब नहीं दी जाएगी.

बार के कर्मचारियों को मास्क और आरोग्य सेतु एप का उपयोग करना होगा. दो टेबल के बीच एक टेबल की दूरी रहेगी, बार के प्रवेश और निकास द्वार पर सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.