ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

कोरोना का पता लगाने के लिए देश में अब तक कुल 4,55,09,380 जांचें की गई, जिसमें बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 11,72,179 परीक्षण किए गए. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत की प्रति दिन जांच करने की क्षमता 10 लाख के पार पहुंच गई है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 9:17 PM IST

हैदराबाद : भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 83,883 नए मामले सामने आने के बाद को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 38 लाख को पार कर गई. वहीं, अब तक 29,70,492 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 77 प्रतिशत के पार पहुंच गई.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 38,53,406 हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,043 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 67,376 हो गई.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 77.09 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.75 प्रतिशत हो गई.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 8,15,538 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 21.16 प्रतिशत है.

देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार चले गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख का आंकड़ा पार किया था.

दिल्ली
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी हम यह नहीं कह सकते कि दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण का दूसरा दौर शुरू हो गया है. बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के 2,509 नए मामले सामने आए जो पिछले दो महीनों में एक दिन में सामने आया सर्वाधिक आंकड़ा है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोगों को आंकड़ों पर बहुत जोर नहीं देना चाहिए.

मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 की जांच संख्या बढ़ा रही है और सरकार चाहती है कि शहर में संक्रमण का कोई मामला सामने न आए. काफी दिनों से नए मामलों में गिरावट के बाद पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के नए मामलों में इजाफा देखा गया.

दिल्ली में कोविड-19 का दूसरा चरण शुरू होने की आशंका को लेकर सवाल पूछने पर जैन ने कहा कि आप यह नहीं कह सकते हैं कि यह कोविड-19 का दूसरा दौर है. हम दूसरा दौर तब कहते जब लगातार एक-दो महीनों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आता और फिर नए मामले आने शुरू हो जाएं. दिल्ली में संक्रमण के मरीज अब भी हैं और आपको आंकड़ों से चिंतित नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर बुधवार को 0.75 प्रतिशत थी जो एक अच्छी बात है.

आप नेता ने कहा कि औसतन यह 2.5 प्रतिशत रहा है और कल यह एक प्रतिशत से भी कम हो गया जो एक अच्छा चिन्ह है. एक समय पर यह दर 3.5 प्रतिशत थी.

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्हें कोविड-19 होने का पता चला है. राज्य विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से चार दिन पहले वह कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.

70 वर्षीय सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट में हाल ही में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से पृथकवास में जाने और कोविड-19 की जांच कराने का आग्रह किया है. मंडी के धरमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक ठाकुर ने कहा कि उन्होंने प्रारंभिक लक्षण दिखने के बाद जांच कराई थी.

राजस्थान
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1088 हो गई हैं. वहीं राज्य में आज 705 नए संक्रमित मिले हैं.

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मौत हुई हैं.

इसके साथ ही संक्रमण के 705 नए मामले सामने आने से राज्य में इस महामारी से पीड़ितों की अब तक की कुल संख्या 85379 हो गई, जिनमें से 13421 रोगी उपचाराधीन हैं.

ओडिशा
ओडिशा की कपड़ा और हस्तशिल्प मंत्री, पद्मिनी डियान ने बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं और अपने घर में पृथकवास में रह रही हैं.

डियान सहित अब तक राज्य के तीन मंत्री संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें उच्च शिक्षा मंत्री अरुण कुमार साहू और श्रम मंत्री सुशांत सिंह शामिल हैं. कोटपाड़ से विधायक डियान ने बताया कि हल्के बुखार के बाद मैंने कोविड-19 की जांच कराई और गुरुवार की सुबह संक्रमण की पुष्टि हुई. फिलहाल मैं अपने घर में पृथकवास में हूं.

उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले लोगों से पृथकवास में रहने और कोविड-19 की जांच कराने का अनुरोध किया. राज्य में अब तक दर्जनभर से अधिक विधायक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.

विपक्ष के नेता और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप कुमार नाइक ने सभी विधायकों और सांसदों से अपील की है कि वह अपने काम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में गुरुवार को 1672 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 68,586 हो गई है. वहीं प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1483 हो गया है. 1091 संक्रमित मरीज गुरुवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 52, 215 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 14,888 मरीज एक्टिव हैं.

हैदराबाद : भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 83,883 नए मामले सामने आने के बाद को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 38 लाख को पार कर गई. वहीं, अब तक 29,70,492 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 77 प्रतिशत के पार पहुंच गई.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 38,53,406 हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,043 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 67,376 हो गई.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 77.09 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.75 प्रतिशत हो गई.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 8,15,538 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 21.16 प्रतिशत है.

देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार चले गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख का आंकड़ा पार किया था.

दिल्ली
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी हम यह नहीं कह सकते कि दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण का दूसरा दौर शुरू हो गया है. बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के 2,509 नए मामले सामने आए जो पिछले दो महीनों में एक दिन में सामने आया सर्वाधिक आंकड़ा है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोगों को आंकड़ों पर बहुत जोर नहीं देना चाहिए.

मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 की जांच संख्या बढ़ा रही है और सरकार चाहती है कि शहर में संक्रमण का कोई मामला सामने न आए. काफी दिनों से नए मामलों में गिरावट के बाद पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के नए मामलों में इजाफा देखा गया.

दिल्ली में कोविड-19 का दूसरा चरण शुरू होने की आशंका को लेकर सवाल पूछने पर जैन ने कहा कि आप यह नहीं कह सकते हैं कि यह कोविड-19 का दूसरा दौर है. हम दूसरा दौर तब कहते जब लगातार एक-दो महीनों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आता और फिर नए मामले आने शुरू हो जाएं. दिल्ली में संक्रमण के मरीज अब भी हैं और आपको आंकड़ों से चिंतित नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर बुधवार को 0.75 प्रतिशत थी जो एक अच्छी बात है.

आप नेता ने कहा कि औसतन यह 2.5 प्रतिशत रहा है और कल यह एक प्रतिशत से भी कम हो गया जो एक अच्छा चिन्ह है. एक समय पर यह दर 3.5 प्रतिशत थी.

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्हें कोविड-19 होने का पता चला है. राज्य विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से चार दिन पहले वह कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.

70 वर्षीय सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट में हाल ही में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से पृथकवास में जाने और कोविड-19 की जांच कराने का आग्रह किया है. मंडी के धरमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक ठाकुर ने कहा कि उन्होंने प्रारंभिक लक्षण दिखने के बाद जांच कराई थी.

राजस्थान
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1088 हो गई हैं. वहीं राज्य में आज 705 नए संक्रमित मिले हैं.

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मौत हुई हैं.

इसके साथ ही संक्रमण के 705 नए मामले सामने आने से राज्य में इस महामारी से पीड़ितों की अब तक की कुल संख्या 85379 हो गई, जिनमें से 13421 रोगी उपचाराधीन हैं.

ओडिशा
ओडिशा की कपड़ा और हस्तशिल्प मंत्री, पद्मिनी डियान ने बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं और अपने घर में पृथकवास में रह रही हैं.

डियान सहित अब तक राज्य के तीन मंत्री संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें उच्च शिक्षा मंत्री अरुण कुमार साहू और श्रम मंत्री सुशांत सिंह शामिल हैं. कोटपाड़ से विधायक डियान ने बताया कि हल्के बुखार के बाद मैंने कोविड-19 की जांच कराई और गुरुवार की सुबह संक्रमण की पुष्टि हुई. फिलहाल मैं अपने घर में पृथकवास में हूं.

उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले लोगों से पृथकवास में रहने और कोविड-19 की जांच कराने का अनुरोध किया. राज्य में अब तक दर्जनभर से अधिक विधायक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.

विपक्ष के नेता और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप कुमार नाइक ने सभी विधायकों और सांसदों से अपील की है कि वह अपने काम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में गुरुवार को 1672 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 68,586 हो गई है. वहीं प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1483 हो गया है. 1091 संक्रमित मरीज गुरुवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 52, 215 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 14,888 मरीज एक्टिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.