हैदराबाद : भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 41,585 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
पूरे भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 20,27,074 तक पहुंच गई है. इनमें से 6,07,384 मामले एक्टिव हैं. 13,78,105 कोरोना संक्रमित लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 41,585 लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि आंकड़ों में लगातार बदलाव हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलग-अलग राज्यों और सुदूर इलाकों के मामलों की पुष्टि होने के बाद ही अंतिम आंकड़े जारी करता है.