हैदराबाद : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमितों की संख्या 6,97,413 हो गई है. इसी के साथ भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की सूची में रूस को पछाड़ कर तीसरे स्थान पर आ गया है. देश में अब भी 2,53,287 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है. वहीं, कोरोना से संक्रमित 4,24,433 लोग स्वस्थ हो चुके हैं अथवा उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 19,693 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 1,379 नए मामले पाए गए हैं. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,00,823 हो गई है. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 25,620 है. वहीं, इस महामारी से 72,088 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में आज 49 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,115 हो गया. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 71 फीसदी है.
मध्य प्रदेश
बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए ग्वालियर प्रशासन ने अनोखा तरीका निकाला है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क नहीं पहनने और सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों का उल्लंघन करने वालों को अब तीन दिनों के लिए कोरोना वालंटियर के रूप में काम करना होगा.
ग्वालियर जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा 'किल कोरोना' अभियान के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद जिले में यह आदेश जारी किया गया. ग्वालियर में आज 64 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
इस बीच, राज्य सरकार ने निजी लैबों के लिए कोरोना जांच की राशि तय की है. सरकार ने कोरोना जांच के लिए 2,500 से 3,000 रुपये निर्धारित किया गया है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,284 हो गई है और 617 लोगों की मौत हुई है.
गुजरात
सूरत में 13 जुलाई तक डायमंड पॉलिशिंग की इकाइयां बंद रहेंगी. यह आदेश सोमवार को सूरत नगर निगम आयुक्त द्वारा जारी किया गया. एक अन्य अधिसूचना में यह निर्णय लिया गया कि यदि एक या एक से अधिक मामले सामने आने पर कपड़ा बनाने वाली इकाई या कपड़ा बाजार सात दिनों तक बंद रहेगा. अब तक सूरत में 570 से अधिक हीरा कर्मचारी और उनके परिजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनकी कुल संख्या 5,500 है. बता दें कि अहमदाबाद के बाद राज्य में सबसे ज्यादा मामले सूरत में हैं.
बिहार
पटना में कंटेंमेंट जोन की संख्या बढ़कर 83 हो गई है. राज्य में 12,000 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं. राज्य में अब तक 97 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
झारखंड
झारखंड पुलिस कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुकी है. सोमवार को राजधानी रांची में एक सहायक उपनिरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से एक पुलिस वाला आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात था. बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी रांची से पांच और लोहरदगा से तीन पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात एक एएसआई भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. लेकिन राहत की बात यह है कि लालू की सुरक्षा में तैनात एएसआई छुट्टी पर था और वापस लौटने पर उसने पहले अपना कोरोना जांच करवाया. रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया. उसने लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में अपना योगदान फिलहाल नहीं दिया था. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,815 हो गई है, जिसमें से 2,045 लोग ठीक हो चुके हैं.
राजस्थान
राजस्थान के दौसा जिले में तीन बैंककर्मी समेत पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बैंक के एक प्रबंधक और दो उप-प्रबंधकों को संक्रमित पाए जाने के बाद ग्राहकों के मन में भय बन गया है. बता दें कि राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,164 हो गई है.