ETV Bharat / bharat

देशभर में कोरोना संक्रमण से जुड़ी अहम खबरें

भारत में कोविड-19 या कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 6,04,641 तक पहुंच चुकी है. इनमें से 3,59,859 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 17,834 लोगों की मौत भी हो चुकी है. गुरुवार पूर्वाह्न आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 2,26,947 कोरोना केस एक्टिव हैं. इसी बीच स्वदेशी कोरोना वैक्सीन- COVAXIN का क्लीनिकल ह्यूमन ट्रायल चंडीगढ़ में किए जाने की पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं. इस ट्रायल के दौरान दवा कितनी प्रभावी और सुरक्षित है, इसका अध्ययन किया जाएगा.

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 11:54 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 1:20 AM IST

देशभर में कोरोना
देशभर में कोरोना

हैदराबाद : कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से भारत के 35 प्रदेश प्रभावित हैं. इनमें से महाराष्ट्र सबसे शीर्ष पर है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार कोविड-19 संक्रमण की जांच के मामले में भारत 90 लाख का आंकड़ा पार कर चुका है. आईसीएमआर के मुताबिक एक जुलाई तक 90,56,173 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

देशभर में कोरोना
देशभर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

दिल्ली

कोरोना वायरस (कोविड-19) का इलाज करने के लिए दिल्ली में प्लाज्मा बैंक शुरू किया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण से उबरने के 14 दिन बाद लोग अपने प्लाज्मा दान कर सकते हैं.

केजरीवाल ने एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि प्लाज्मा डोनर होने के लिए नियमों को 'बहुत सख्त' बनाया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बैंक की शुरुआत के बाद राजधानी दिल्ली में कोविड-19 से हो रही मौतों की संख्या में कमी आएगी.

प्लाज्मा बैंक की स्थापना सरकार द्वारा संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलीयरी साइंसेज (ILBS) में की गई है.

प्लाज्मा दान की शर्तों के बारे में केजरीवाल ने कहा कि 18 से 60 वर्ष की आयु और 50 किलोग्राम से कम वजन वाले लोग अपने प्लाज्मा का दान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला प्लाज्मा दान नहीं कर सकती है. बकौल केजरीवाल, 'ऐसे लोग जो इंसुलिन लेते हैं या जिनका बल्ड शुगर नियंत्रित नहीं रहता, प्लाज्मा डोनेट नहीं कर सकते.

हरियाणा

राज्य का पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज स्वदेशी कोरोना वैक्सीन- COVAXIN का क्लीनिकल ह्यूमन ट्रायल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस ट्रायल के दौरान दवा कितनी प्रभावी और सुरक्षित है, इसका अध्ययन किया जाएगा.

परीक्षण के पहले चरण में 375 जबकि दूसरे चरण में 750 लोगों का परीक्षण किया जाएगा. गौरतलब है कि COVAXIN हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक द्वारा विकसित की गई है. इसका जानवरों पर सफल परीक्षण पहले ही किया जा चुका है.

गुजरात

अहमदाबाद के बाद सूरत गुजरात के अगले कोविड-19 हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा है. पिछले दो सप्ताह के भीतर सूरत में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,000 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव जयंती रवि, पिछले तीन दिनों से सूरत में ही हैं. पूरा महकमा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के तरीकों पर मंथन कर रहा है.

हिमाचल प्रदेश

जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को खोलने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार कर रही है. बता दें कि जो कोविड​​-19 महामारी के लागू किए गए लॉकडाउन के कारण कई क्षेत्रों पर आर्थिक मार पड़ी है, जिसमें पर्यटन क्षेत्र प्रमुख है. पर्यटन विभाग के अधिकारियों को राज्य और राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए एसओपी तैयार करने का काम सौंपा गया है.

इसी बीच, किन्नौर जिले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कैंप के 17 सैनिकों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जबकि रामपुर के आईटीबीपी कैंप में छह सैनिकों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

झारखंड

कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार ने 'अनलॉक' के तहत ढील देने की शुरुआत की. अब अनलॉक 2.0 के झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रही है. इससे पहले सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को एक ऑनलाइन पाठ्यक्रम दिया गया था.

विद्यालयों के खुलने व सामान्य गतिविधि शुरू किए जाने के पहले सभी स्कूलों को सेनिटाइज किया जाएगा. स्कूलों के खुलने के बाद स्थिति की निगरानी के लिए एक समिति बनाई जाएगी. इसमें सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक शामिल होंगे. हालांकि, खेल सहित सभी बाहरी गतिविधियों पर रोक रहेगी और शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए बच्चों को मध्यान्ह भोजन अलग-अलग समय पर दिया जाएगा.

बिहार

बिहार में कोरोना महामारी के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 79 तक पहुंच गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से रिकवरी होने की दर 77.52 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय रिकवरी दर 59.43 प्रतिशत से काफी अधिक है. प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 10,200 से अधिक हो चुका है, जबकि एक्टिव केस 2200 से अधिक हैं.

उत्तराखंड

गुरुवार को 37 और लोग वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उत्तराखंड में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2984 हो गया है. कोरोना संक्रमण से अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2405 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. गुरुवार शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 510 कोरोना केस एक्टिव हैं.

ओडिशा

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के कारण दो और लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ मृतकों का आंकड़ा 27 तक पहुंच गया. इसके आलावा 229 नए कोरोना केस की रिपोर्ट आने के बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 7,545 तक पहुंच गई है. राज्य में अब 2,157 मामले एक्टिव हैं, जबकि 5,353 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

हैदराबाद : कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से भारत के 35 प्रदेश प्रभावित हैं. इनमें से महाराष्ट्र सबसे शीर्ष पर है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार कोविड-19 संक्रमण की जांच के मामले में भारत 90 लाख का आंकड़ा पार कर चुका है. आईसीएमआर के मुताबिक एक जुलाई तक 90,56,173 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

देशभर में कोरोना
देशभर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

दिल्ली

कोरोना वायरस (कोविड-19) का इलाज करने के लिए दिल्ली में प्लाज्मा बैंक शुरू किया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण से उबरने के 14 दिन बाद लोग अपने प्लाज्मा दान कर सकते हैं.

केजरीवाल ने एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि प्लाज्मा डोनर होने के लिए नियमों को 'बहुत सख्त' बनाया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बैंक की शुरुआत के बाद राजधानी दिल्ली में कोविड-19 से हो रही मौतों की संख्या में कमी आएगी.

प्लाज्मा बैंक की स्थापना सरकार द्वारा संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलीयरी साइंसेज (ILBS) में की गई है.

प्लाज्मा दान की शर्तों के बारे में केजरीवाल ने कहा कि 18 से 60 वर्ष की आयु और 50 किलोग्राम से कम वजन वाले लोग अपने प्लाज्मा का दान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला प्लाज्मा दान नहीं कर सकती है. बकौल केजरीवाल, 'ऐसे लोग जो इंसुलिन लेते हैं या जिनका बल्ड शुगर नियंत्रित नहीं रहता, प्लाज्मा डोनेट नहीं कर सकते.

हरियाणा

राज्य का पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज स्वदेशी कोरोना वैक्सीन- COVAXIN का क्लीनिकल ह्यूमन ट्रायल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस ट्रायल के दौरान दवा कितनी प्रभावी और सुरक्षित है, इसका अध्ययन किया जाएगा.

परीक्षण के पहले चरण में 375 जबकि दूसरे चरण में 750 लोगों का परीक्षण किया जाएगा. गौरतलब है कि COVAXIN हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक द्वारा विकसित की गई है. इसका जानवरों पर सफल परीक्षण पहले ही किया जा चुका है.

गुजरात

अहमदाबाद के बाद सूरत गुजरात के अगले कोविड-19 हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा है. पिछले दो सप्ताह के भीतर सूरत में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,000 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव जयंती रवि, पिछले तीन दिनों से सूरत में ही हैं. पूरा महकमा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के तरीकों पर मंथन कर रहा है.

हिमाचल प्रदेश

जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को खोलने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार कर रही है. बता दें कि जो कोविड​​-19 महामारी के लागू किए गए लॉकडाउन के कारण कई क्षेत्रों पर आर्थिक मार पड़ी है, जिसमें पर्यटन क्षेत्र प्रमुख है. पर्यटन विभाग के अधिकारियों को राज्य और राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए एसओपी तैयार करने का काम सौंपा गया है.

इसी बीच, किन्नौर जिले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कैंप के 17 सैनिकों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जबकि रामपुर के आईटीबीपी कैंप में छह सैनिकों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

झारखंड

कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार ने 'अनलॉक' के तहत ढील देने की शुरुआत की. अब अनलॉक 2.0 के झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रही है. इससे पहले सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को एक ऑनलाइन पाठ्यक्रम दिया गया था.

विद्यालयों के खुलने व सामान्य गतिविधि शुरू किए जाने के पहले सभी स्कूलों को सेनिटाइज किया जाएगा. स्कूलों के खुलने के बाद स्थिति की निगरानी के लिए एक समिति बनाई जाएगी. इसमें सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक शामिल होंगे. हालांकि, खेल सहित सभी बाहरी गतिविधियों पर रोक रहेगी और शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए बच्चों को मध्यान्ह भोजन अलग-अलग समय पर दिया जाएगा.

बिहार

बिहार में कोरोना महामारी के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 79 तक पहुंच गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से रिकवरी होने की दर 77.52 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय रिकवरी दर 59.43 प्रतिशत से काफी अधिक है. प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 10,200 से अधिक हो चुका है, जबकि एक्टिव केस 2200 से अधिक हैं.

उत्तराखंड

गुरुवार को 37 और लोग वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उत्तराखंड में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2984 हो गया है. कोरोना संक्रमण से अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2405 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. गुरुवार शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 510 कोरोना केस एक्टिव हैं.

ओडिशा

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के कारण दो और लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ मृतकों का आंकड़ा 27 तक पहुंच गया. इसके आलावा 229 नए कोरोना केस की रिपोर्ट आने के बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 7,545 तक पहुंच गई है. राज्य में अब 2,157 मामले एक्टिव हैं, जबकि 5,353 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

Last Updated : Jul 3, 2020, 1:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.