हैदराबाद : कोरोना महामारी ने देश के लगभग सभी राज्यों में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. देश में इस महामारी से 3,09,713 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 5,28,859 हो गई है. इस वायरस से अब तक 16,095 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. इसके साथ ही प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही हैं. यह संख्या कंटेनमेंट जोन की री-डिजाइनिंग करने के बाद सामने आई है. पहले कंटेनमेंट जोन की संख्या 280 थी और अब 417 तक पहुंच गई है.
हरियाणा
हरियाणा सरकार ने एक जुलाई से गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी शॉपिंग मॉल को खोलने की इजाजत दे दी है, लेकिन उसके लिए शॉपिंग मॉल संचालक को एसओपी की पालना करनी होगी. ऑर्डर में साफ लिखा गया है कि दो गज की सोशल डिस्टेंसिंग की शॉपिंग संचालकों को पालना करानी होगी.
वहीं जो भी विजिटर/वर्कर मॉल में आएगा. उसके लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके अलावा 65 साल या उससे अधिक और 10 साल से कम या को-मोबिलिटी और प्रेगनेंट वूमेन को मॉल में आने की इजाजत नहीं मिलेगी और मॉल के एंट्री प्वाइंट पर सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करनी होगी.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना महामारी के बीच 30 जून के बाद भी राज्य में लॉकडाउन की पाबंदियां जारी रहेंगी. ठाकरे ने रविवार को टेलीविजन पर संबोधन के दौरान कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अब भी बना हुआ है. राज्य में प्लाज्मा थेरेपी से 90 फीसदी मामले ठीक हो रहे हैं, जो लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं, वे आगे आएं और महामारी से लड़ने के लिए प्लाज्मा दान करें.
राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के पांच हजार से अधिक मामले आए हैं. राज्य में दिनभर में 5,493 नए मामले दर्ज किए गए और 156 मौतें हुई हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई है और सक्रिय मामलों की संख्या 70,607 है.
राजस्थान
धौलपुर जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, जिले में कोरोना संक्रमण अब जिला कारागार तक पहुंच चुका है. रविवार को जिला कारागार के छह बंदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, जिसके जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं, जिले में रविवार को कोरोना के 20 मरीज सामने आए, जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 625 हो गई है.
मध्य प्रदेश
राज्य सरकार ने राज्य में कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए एक जुलाई से 'किल कोरोना' अभियान शुरू करेगी. यह अभियान 15 दिनों का होगा. इस दौरान राज्य में 2.5 लाख परीक्षण किए जाएंगे. प्रत्येक दिन 15-20 हजार लोगों की जांच की जाएगी. इस अभियान के दौरान डोर-टू-डोर सर्वेक्षण किया जाएगा और अन्य बीमारियों के लिए भी नागरिकों के परीक्षण किए जाएंगे.
ओडिशा
राज्य में कोरोना महामारी से आज तीन और लोगों की मौत हो गई, वहीं राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 21 हो गई. राज्य में आज एनडीआरएफ के जवान सहित 264 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में 6,614 लोग संक्रमित हैं.
हिमाचल प्रदेश
राज्य में शिक्षा विभाग एक जुलाई से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के लिए तैयार है, क्योंकि 30 जून को छुट्टी समाप्त हो जाएगी. स्कूलों में नियमित कक्षाओं के संबंध में निर्णय कोरोना स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा. इसके अलावा शिक्षकों से कहा गया है कि वे ऑनलाइन कक्षाओं की तैयारी करें और अपेक्षित सामग्री तैयार करें.
उत्तराखंड
राज्य में रेजिडेंट डॉक्टर सहित कम से कम आठ लोग आज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनकी कोरोना जांच ऋषिकेस स्थित एम्स में किया गया. राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 2,823 है.
झारखंड
राज्य में आज 66 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 2,360 हो गई है.