हैदराबाद : कोरोना महामारी ने देश के लगभग सभी राज्यों में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. देश में इस महामारी से 2,95,880 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 5,08,953 हो गई है. इस वायरस से अब तक 15,685 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए हमने कई अहम योजनाएं बनाई हैं और यह कारगर साबित होंगे और कोरोना हारेगा दिल्ली जीतेगी. इसमें बेडों की संख्या में वृद्धि, जांच में इजाफा, कोरोना मरीजों को ऑक्सीमीटर को प्रदान करना, घर पृथक करना, प्लाजमा थेरेपी के साथ-साथ जांच और सर्वे करना शामिल है.
कर्नाटक
कर्नाटक में कोरोना महामारी के दौरान कर्फ्यू का समय बदल दिया गया है. राज्य में अब रात्रि आठ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा. बता दें कि राज्य में पहले रात्रि नौ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहता था. इसके साथ ही राज्य में सभी सरकारी कार्यालय अब शनिवार को भी बंद रहेंगे.
वहीं राज्य में आज एक 100 वर्ष की बुजर्ग महिला ने कोरोना को मात दे दी.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में एक गांव में दूल्हे के भाई की कोरोना से मौत हो गई, जिसके बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है. बता दें कि हल्दी रस्म में रिश्तेदार समेत 90 लोगों ने भाग लिया था. इन सभी लोगों की कोरोना जांच की जाएगी.
वहीं कोरोना प्रसार को रोकने के लिए बच्चों, गर्भवती महिलाओं और वृद्ध व्यक्तियों समेत सभी उच्च जोखिम वाले लोगों की कोरोना जांच की जाएगी.
हिमाचल प्रदेश
केंद्र सरकार ने हिमाचल को कोरोना से निपटने के लिए 500 नए वेंटिलेटर उपलब्ध करवा दिए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में अब 618 वेंटिलेंटर उपलब्ध हो गए हैं. केद्र सरकार ने 500 वेंटिलेटर निशुल्क उपलब्ध करवाए हैं. इनके उपलब्ध होने से अब गंभीर रोगियों की वेंटिलेटर की कमी के कारण मौत नहीं होगी.
500 वेंटिलेटर में से 200 वेंटिलेटर हिमाचल को मिल चुके हैं, जबकि 300 वेंटिलेटर दो दिन के भीतर हिमाचल को मिल जाएंगे. इससे पहले सरकार के पास कुल 110 वेंटिलेटर थे. नए वेंटिलेटर मिलने से अब प्रदेश में कुल 610 वेंटिलेटर हो जाएंगे. इनमें से 178 ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर हैं और शेष 322 आईसीयू वेंटिलेटर हैं.
झारखंड
हाजारीबाग जिले के बरही थाना को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. बरही थाना का कामकाज बरही अनुमंडल कार्यालय से संचालित होगा. बरही एसडीओ कुमार ताराचंद नें बताया कि तीन दिन पहले बरही थाना के एक मामले में फरार चल रहा नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपी की जब स्वास्थ्य जांच कराई गई तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई. इसके बाद थाना प्रभारी समेत 58 पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 607 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6,684 हो गई है, वहीं अब तक राज्य में 14,215 लोग ठीक हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में इस महामारी से 649 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने दी
बिहार
बिहार में कोरोना संक्रमितों की नौ हजार के करीब हो गई है. राज्य में रिकवरी रेट 77 फीसदी है. अबतक 6,669 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं राज्य में 56 लोगों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान
राजस्थान के बीडीएम अस्पताल से चिकित्सकों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां कोटपूतली क्षेत्र में स्थित बीडीएम अस्पताल के बेड पर शव रखा हुआ हैं और उनके बीच ही कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पंजाब
राज्य में सात लोगों की मौत हो गई, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 128 हो गया. इसके साथ ही राज्य में आज100 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,056 हो गई. पंजाब में इस महामारी से 3,320 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.