ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - गलवान झड़प

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

covid-19-from-across-the-nation-pm-modi-met-injured-soldiers-in-galwan-thunderboly
देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 6:59 AM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

मुंबई में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार देर शाम मुंबई, रत्नागिरि और रायगड में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को पालघर, मुंबई, ठाणे और रायगड में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की आशंका है.

नागालैंड में कुत्ते के मांस की बिक्री और सेवन पर रोक, जीव प्रेमी कर रहे प्रशंसा

नागालैंड की सरकार ने कुत्तों के वाणिज्यिक आयात और व्यापार पर रोक लगा दी है. यह रोक कुत्ते के पके हुए और कच्चे दोनों तरह के मांस पर लगी है.

वैज्ञानिकों के लिए खास है चार जुलाई का दिन, जानें इतिहास की कुछ अहम घटनाएं

देश-विदेश में भारत का परचम लहराने वाले स्वामी विवेकानंद का निधन वर्ष 1902 में आज ही के दिन हुआ था. उन्होंने भारतीय दर्शन और चिंतन की समृद्ध परंपरा को विश्व स्तर पर रेखांकित करके उसे सम्मान दिलाया.
यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक संक्रमित लोगों की रिपोर्ट सामने आई जब 24 घंटे में 20,903 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. नए मामलों की रिपोर्ट आने के बाद भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 6,25,544 तक पहुंच गई है. इनमें से 2,27,439 केस एक्टिव हैं, जबकि 3,79,891 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
बिहार : कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, अलर्ट जारी

बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने वज्रपात का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है. वहीं, खेत-खलिहान में काम कर रहे लोगों को किसी सुरक्षित स्थान या पक्के मकान में शरण लेने को कहा है.

'भारतीय रेल में नौकरियां नहीं जाएंगी, लेकिन काम बदला जा सकता है'

भारतीय रेल ने आश्वस्त किया है कि किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी. हालांकि, रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में उसके कर्मचारियों का कामकाज कुछ बदल सकता है.

जम्मू-कश्मीर में हालात नहीं बदले, केंद्र शासित होने पर भी शांति नहीं : शिवसेना

शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में कहा, 'सड़कों पर हर रोज खून बह रहा है और निर्दोष लोगों की जान जा रही है. नोटबंदी के बावजूद आतंकी गतिविधियों और फर्जी नोटों के चलन से कोई राहत नहीं है.' जम्मू कश्मीर के सोपोर में हाल में हुई मुठभेड़ का संदर्भ देते हुए इसने कहा कि तीन वर्षीय एक बच्चे के अपने दादा के शव पर बैठे होने की तस्वीरें हृदय-विदारक हैं.

गलवान झड़प के शहीदों को प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, घायलों का बढ़ाया मनोबल

चीन से तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लेह दौरे पर पहुंचे. पीएम ने सेना के घायल जवानों से मुलाकात की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

15 अगस्त तक लॉन्च हो सकती है देश की पहली कोरोना वैक्सीन, मानव परीक्षण 7 जुलाई से

देश में पहली कोरोना वैक्सीन 15 अगस्त तक आ सकती है. आईसीएमआर और भारत बायोटेक इसका मानव परीक्षण कर रहे हैं. बता दें 15 अगस्त से पहले वैक्सीन का मानव परीक्षण पूरा हो सकता है. अधिकारियों ने बताया कि अगर परीक्षण हर चरण में सफल होता है तो 15 अगस्त तक कोरोना की वैक्सीन बाजार में आ जाएगी.

13 सितंबर को नीट परीक्षा, 1-6 सितंबर के बीच होगा जेईई-मेन

केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल बताया कि केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर शुक्रवार को मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाएं नीट और जेईई सितंबर तक स्थगित करने का फैसला लिया है.

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

मुंबई में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार देर शाम मुंबई, रत्नागिरि और रायगड में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को पालघर, मुंबई, ठाणे और रायगड में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की आशंका है.

नागालैंड में कुत्ते के मांस की बिक्री और सेवन पर रोक, जीव प्रेमी कर रहे प्रशंसा

नागालैंड की सरकार ने कुत्तों के वाणिज्यिक आयात और व्यापार पर रोक लगा दी है. यह रोक कुत्ते के पके हुए और कच्चे दोनों तरह के मांस पर लगी है.

वैज्ञानिकों के लिए खास है चार जुलाई का दिन, जानें इतिहास की कुछ अहम घटनाएं

देश-विदेश में भारत का परचम लहराने वाले स्वामी विवेकानंद का निधन वर्ष 1902 में आज ही के दिन हुआ था. उन्होंने भारतीय दर्शन और चिंतन की समृद्ध परंपरा को विश्व स्तर पर रेखांकित करके उसे सम्मान दिलाया.
यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक संक्रमित लोगों की रिपोर्ट सामने आई जब 24 घंटे में 20,903 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. नए मामलों की रिपोर्ट आने के बाद भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 6,25,544 तक पहुंच गई है. इनमें से 2,27,439 केस एक्टिव हैं, जबकि 3,79,891 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
बिहार : कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, अलर्ट जारी

बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने वज्रपात का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है. वहीं, खेत-खलिहान में काम कर रहे लोगों को किसी सुरक्षित स्थान या पक्के मकान में शरण लेने को कहा है.

'भारतीय रेल में नौकरियां नहीं जाएंगी, लेकिन काम बदला जा सकता है'

भारतीय रेल ने आश्वस्त किया है कि किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी. हालांकि, रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में उसके कर्मचारियों का कामकाज कुछ बदल सकता है.

जम्मू-कश्मीर में हालात नहीं बदले, केंद्र शासित होने पर भी शांति नहीं : शिवसेना

शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में कहा, 'सड़कों पर हर रोज खून बह रहा है और निर्दोष लोगों की जान जा रही है. नोटबंदी के बावजूद आतंकी गतिविधियों और फर्जी नोटों के चलन से कोई राहत नहीं है.' जम्मू कश्मीर के सोपोर में हाल में हुई मुठभेड़ का संदर्भ देते हुए इसने कहा कि तीन वर्षीय एक बच्चे के अपने दादा के शव पर बैठे होने की तस्वीरें हृदय-विदारक हैं.

गलवान झड़प के शहीदों को प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, घायलों का बढ़ाया मनोबल

चीन से तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लेह दौरे पर पहुंचे. पीएम ने सेना के घायल जवानों से मुलाकात की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

15 अगस्त तक लॉन्च हो सकती है देश की पहली कोरोना वैक्सीन, मानव परीक्षण 7 जुलाई से

देश में पहली कोरोना वैक्सीन 15 अगस्त तक आ सकती है. आईसीएमआर और भारत बायोटेक इसका मानव परीक्षण कर रहे हैं. बता दें 15 अगस्त से पहले वैक्सीन का मानव परीक्षण पूरा हो सकता है. अधिकारियों ने बताया कि अगर परीक्षण हर चरण में सफल होता है तो 15 अगस्त तक कोरोना की वैक्सीन बाजार में आ जाएगी.

13 सितंबर को नीट परीक्षा, 1-6 सितंबर के बीच होगा जेईई-मेन

केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल बताया कि केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर शुक्रवार को मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाएं नीट और जेईई सितंबर तक स्थगित करने का फैसला लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.