नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1975 में लगाए गए इमरजेंसी के 44 साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश पिछले पांच सालों में सुपर इमरजेंसी से गुजर रहा है.
ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, आज 1975 में घोषित आपातकाल की वर्षगांठ है. पिछले पांच वर्षों से देश सुपर इमरजेंसी की दौर से गुजर रहा है.
ममता ने कहा कि हमें अपने इतिहास से सबक सीखना चाहिए और देश में लोकतांत्रिक ढांचों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष करना चाहिए.
ममता के इस ट्वीट पर बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी के मंत्री प्रताप सारंगी ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि वो दादागिरी करतीं हैं. पूनम महाजन ने ममता के इस ट्वीट को दुखद बताते हुए कहा कि बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को मारा जाता है. उनके हाथ से सत्ता निकल रही है इसलिए उन्हें यह आपातकाल नजर आ रहा है.
पढ़ें: अमित शाह बुधवार से जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि ममता की बात को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है. बीजेपी की मिनाक्षी लेखी ने ममता के ट्वीट पर कहा कि अगर उनके राज्य में इमरजेंसी होती तो वह बोलने की हिम्मत नहीं करतीं.