ETV Bharat / bharat

24 घंटे में 74,383 नए मामले, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया कोरोना पॉजिटिव

covid 19 in inida
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 9:34 AM IST

Updated : Oct 11, 2020, 8:58 PM IST

20:31 October 11

पश्चिम बंगाल में 59 मौतें, 3,110 लोग हुए स्वस्थ 

नए मामले : 3,612 

कुल मामले : 2,94,806 

सक्रिय मामले : 30,236

स्वस्थ लोग :  2,58,948

कुल मौतें : 5,622 

20:31 October 11

पंजाब में कोरोना के मामले

पंजाब में कोरोना के मामले
पंजाब में कोरोना के मामले

पंजाब में कोरोना के मामले. 

20:31 October 11

चंडीगढ़ में कोरोना का आंकड़ा

चंडीगढ़ में कोरोना का आंकड़ा

चंडीगढ़ में कोरोना का आंकड़ा 

20:30 October 11

मणिपुर में बढ़ता कोरोना

मणिपुर में कोरोना के आंकड़े
मणिपुर में कोरोना के आंकड़े

मणिपुर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

20:29 October 11

हिमाचल में कोरोना का प्रकोप

हिमाचल में कोरोना
हिमाचल में कोरोना

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का प्रकोप.

20:28 October 11

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े.

20:28 October 11

महाराष्ट्र में संक्रमित पुलिस कर्मियों का आंकड़ा

संक्रमित पुलिस कर्मियों का आंकड़ा
संक्रमित पुलिस कर्मियों का आंकड़ा

महाराष्ट्र में संक्रमित पुलिस कर्मियों का आंकड़ा. 

19:55 October 11

आंध्र प्रदेश में बढ़ता संक्रमण

नए मामले : 5,210

कुल मामले : 7,55,727 

सक्रिय मामले : 46,295

स्वस्थ लोग : 7,03,208

कुल मौतें : 6224

19:55 October 11

तमिलनाडु में 24 घंटे में 65 मौतें, 5,005 लोग स्वस्थ 

नए मामले : 5,015

कुल मामले : 6,56,385 

सक्रिय मामले : 44,095

स्वस्थ लोग : 6,02,038

कुल मौतें : 10,252

19:55 October 11

जम्मू-कश्मीर में एक दिन में 9 मौतें 

नए मामले : 569 

कुल मामले : 83,633 

सक्रिय मामले : 10,466 

स्वस्थ लोग : 71,845 

कुल मौतें : 1,322 

19:54 October 11

केरल में कोरोना के आंकड़े

केरल में 9,347 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 96,316 हो गई है. 1,91,798 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 

19:54 October 11

राजस्थान : 24 घंटे में 14 मौतें 

राजस्थान में कोरोना के 2,144 नए मामले सामवे आए हैं और 14 लोगों की मौत हुई है. कुल मामलों की संख्या 1,59,052 हो गई है. कुल मौतों का आंकड़ा 1,650 पहुंच गया है. 1,35,990 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 21,412 एक्टिव मामले हैं. 

16:33 October 11

तेलंगाना में कोरोना के 1,717 नए मामले

corona virus
तेलंगाना में कोरोना के आंकड़े

तेलंगाना में कोरोना के 1,717 नए मामलों के साथ कुल मामलों की संख्या हुई 2,12,063 और 1,222 मौतें हुई हैं. 

16:31 October 11

मिजोरम में कोरोना का बढ़ता प्रकोप

corona virus
मिजोरम में कोरोना के आंकड़े

मिजोरम में कोरोना का बढ़ता प्रकोप. 24 घंटे में आए 13 नए मामले.

16:30 October 11

मृतकों की संख्या 1000 से कम

मृतकों की संख्या 1000 से कम
मृतकों की संख्या 1000 से कम

पिछले आठ दिनों से लगातार मृतकों की संख्या 1000 से कम है. पिछले 24 घंटे में 918 लोगों की जान गई है. 

16:29 October 11

एक्टिव केस हो रहे कम

एक्टिव केस हो रहे कम
एक्टिव केस हो रहे कम

एक्टिव केस की संख्या कम होती जा रही है.  

16:28 October 11

60 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ

स्वस्थ लोगों का आंकड़ा
स्वस्थ लोगों का आंकड़ा

60 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ

16:26 October 11

एक्टिव केस और स्वस्थ मामलों में अंतर

एक्टिव केस और स्वस्थ मामलों में अंतर
एक्टिव केस और स्वस्थ मामलों में अंतर

कोरोना के एक्टिव केस और स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में अंतर बढ़ता जा रहा है. लोग संक्रमित होने की तुलना में स्वस्थ हो रहे हैं. 

16:24 October 11

86.17% हुआ रिकवरी रेट

रिकवरी रेट
रिकवरी रेट

रिकवरी रेट में बढोतरी हो रही है. लोग बड़ी संख्या में स्वस्थ हो रहे हैं. रिकवरी रेट 86.17% हो गया है.

16:21 October 11

उत्तर प्रदेश में कोरोना के आंकड़े 

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3348 नए मामले सामने आए और 3417 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए. अब प्रदेश में एक्टिव केस 40,019 हैं. रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 3,90,566 है. कुल रिकवरी प्रतिशत 89.37 है. इस बात की जानकारी यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी.

11:06 October 11

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया कोरोना पॉजिटिव

Chhattisgarh Congress in-charge PL Punia
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब दो दिनों के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इन दो दिनों में पीएल पुनिया मरवाही चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए. शनिवार को केंद्रीय किसान बिल के विरोध में आयोजित वर्चुअल सम्मेलन में भी पीएल पुनिया शामिल हुए. इस बीच पीएल पुनिया की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम बड़े और सैकड़ों नेताओं से मुलाकात भी हुई.

09:27 October 11

रिकवरी मामलों की संख्या 60 लाख से ज्यादा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक 60 लाख संक्रमित मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. सक्रिय मामलों के 61% इन 5 राज्यों (महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु) में रिकॉर्ड किए गए हैं और कुल रिकवरी मामलों के 54.3% भी इन 5 राज्यों में रिकॉर्ड किए गए हैं.

09:25 October 11

24 घंटों में 10,78,544 नमूनों का परीक्षण

covid 19 in inida
जांचों के कुल आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार कल कोविड-19 के लिए 10,78,544 नमूनों का परीक्षण किया गया. 10 अक्टूबर तक देश में परीक्षण किए गए कुल 8,68,77,242 नमूने किए जा चुके हैं. 

06:18 October 11

कोरोना वायरस लाइव

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 74,383 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 70 लाख से अधिक हो गई, जबकि 60,77,977 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 70,53,807 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 918 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 108,334  हो गई है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र15,06,018
आंध्रप्रदेश7,44,864
कर्नाटक6,90,269
तमिलनाडु6,46,128
उत्तर प्रदेश4,30,666

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य मौतें
महाराष्ट्र39,732
तमिलनाडु10,120
कर्नाटक9,789
उत्तर प्रदेश6,293
आंध्रप्रदेश6,159

(यह आंकड़े शनिवार के हैं)

20:31 October 11

पश्चिम बंगाल में 59 मौतें, 3,110 लोग हुए स्वस्थ 

नए मामले : 3,612 

कुल मामले : 2,94,806 

सक्रिय मामले : 30,236

स्वस्थ लोग :  2,58,948

कुल मौतें : 5,622 

20:31 October 11

पंजाब में कोरोना के मामले

पंजाब में कोरोना के मामले
पंजाब में कोरोना के मामले

पंजाब में कोरोना के मामले. 

20:31 October 11

चंडीगढ़ में कोरोना का आंकड़ा

चंडीगढ़ में कोरोना का आंकड़ा

चंडीगढ़ में कोरोना का आंकड़ा 

20:30 October 11

मणिपुर में बढ़ता कोरोना

मणिपुर में कोरोना के आंकड़े
मणिपुर में कोरोना के आंकड़े

मणिपुर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

20:29 October 11

हिमाचल में कोरोना का प्रकोप

हिमाचल में कोरोना
हिमाचल में कोरोना

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का प्रकोप.

20:28 October 11

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े.

20:28 October 11

महाराष्ट्र में संक्रमित पुलिस कर्मियों का आंकड़ा

संक्रमित पुलिस कर्मियों का आंकड़ा
संक्रमित पुलिस कर्मियों का आंकड़ा

महाराष्ट्र में संक्रमित पुलिस कर्मियों का आंकड़ा. 

19:55 October 11

आंध्र प्रदेश में बढ़ता संक्रमण

नए मामले : 5,210

कुल मामले : 7,55,727 

सक्रिय मामले : 46,295

स्वस्थ लोग : 7,03,208

कुल मौतें : 6224

19:55 October 11

तमिलनाडु में 24 घंटे में 65 मौतें, 5,005 लोग स्वस्थ 

नए मामले : 5,015

कुल मामले : 6,56,385 

सक्रिय मामले : 44,095

स्वस्थ लोग : 6,02,038

कुल मौतें : 10,252

19:55 October 11

जम्मू-कश्मीर में एक दिन में 9 मौतें 

नए मामले : 569 

कुल मामले : 83,633 

सक्रिय मामले : 10,466 

स्वस्थ लोग : 71,845 

कुल मौतें : 1,322 

19:54 October 11

केरल में कोरोना के आंकड़े

केरल में 9,347 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 96,316 हो गई है. 1,91,798 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 

19:54 October 11

राजस्थान : 24 घंटे में 14 मौतें 

राजस्थान में कोरोना के 2,144 नए मामले सामवे आए हैं और 14 लोगों की मौत हुई है. कुल मामलों की संख्या 1,59,052 हो गई है. कुल मौतों का आंकड़ा 1,650 पहुंच गया है. 1,35,990 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 21,412 एक्टिव मामले हैं. 

16:33 October 11

तेलंगाना में कोरोना के 1,717 नए मामले

corona virus
तेलंगाना में कोरोना के आंकड़े

तेलंगाना में कोरोना के 1,717 नए मामलों के साथ कुल मामलों की संख्या हुई 2,12,063 और 1,222 मौतें हुई हैं. 

16:31 October 11

मिजोरम में कोरोना का बढ़ता प्रकोप

corona virus
मिजोरम में कोरोना के आंकड़े

मिजोरम में कोरोना का बढ़ता प्रकोप. 24 घंटे में आए 13 नए मामले.

16:30 October 11

मृतकों की संख्या 1000 से कम

मृतकों की संख्या 1000 से कम
मृतकों की संख्या 1000 से कम

पिछले आठ दिनों से लगातार मृतकों की संख्या 1000 से कम है. पिछले 24 घंटे में 918 लोगों की जान गई है. 

16:29 October 11

एक्टिव केस हो रहे कम

एक्टिव केस हो रहे कम
एक्टिव केस हो रहे कम

एक्टिव केस की संख्या कम होती जा रही है.  

16:28 October 11

60 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ

स्वस्थ लोगों का आंकड़ा
स्वस्थ लोगों का आंकड़ा

60 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ

16:26 October 11

एक्टिव केस और स्वस्थ मामलों में अंतर

एक्टिव केस और स्वस्थ मामलों में अंतर
एक्टिव केस और स्वस्थ मामलों में अंतर

कोरोना के एक्टिव केस और स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में अंतर बढ़ता जा रहा है. लोग संक्रमित होने की तुलना में स्वस्थ हो रहे हैं. 

16:24 October 11

86.17% हुआ रिकवरी रेट

रिकवरी रेट
रिकवरी रेट

रिकवरी रेट में बढोतरी हो रही है. लोग बड़ी संख्या में स्वस्थ हो रहे हैं. रिकवरी रेट 86.17% हो गया है.

16:21 October 11

उत्तर प्रदेश में कोरोना के आंकड़े 

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3348 नए मामले सामने आए और 3417 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए. अब प्रदेश में एक्टिव केस 40,019 हैं. रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 3,90,566 है. कुल रिकवरी प्रतिशत 89.37 है. इस बात की जानकारी यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी.

11:06 October 11

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया कोरोना पॉजिटिव

Chhattisgarh Congress in-charge PL Punia
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब दो दिनों के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इन दो दिनों में पीएल पुनिया मरवाही चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए. शनिवार को केंद्रीय किसान बिल के विरोध में आयोजित वर्चुअल सम्मेलन में भी पीएल पुनिया शामिल हुए. इस बीच पीएल पुनिया की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम बड़े और सैकड़ों नेताओं से मुलाकात भी हुई.

09:27 October 11

रिकवरी मामलों की संख्या 60 लाख से ज्यादा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक 60 लाख संक्रमित मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. सक्रिय मामलों के 61% इन 5 राज्यों (महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु) में रिकॉर्ड किए गए हैं और कुल रिकवरी मामलों के 54.3% भी इन 5 राज्यों में रिकॉर्ड किए गए हैं.

09:25 October 11

24 घंटों में 10,78,544 नमूनों का परीक्षण

covid 19 in inida
जांचों के कुल आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार कल कोविड-19 के लिए 10,78,544 नमूनों का परीक्षण किया गया. 10 अक्टूबर तक देश में परीक्षण किए गए कुल 8,68,77,242 नमूने किए जा चुके हैं. 

06:18 October 11

कोरोना वायरस लाइव

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 74,383 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 70 लाख से अधिक हो गई, जबकि 60,77,977 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 70,53,807 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 918 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 108,334  हो गई है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र15,06,018
आंध्रप्रदेश7,44,864
कर्नाटक6,90,269
तमिलनाडु6,46,128
उत्तर प्रदेश4,30,666

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य मौतें
महाराष्ट्र39,732
तमिलनाडु10,120
कर्नाटक9,789
उत्तर प्रदेश6,293
आंध्रप्रदेश6,159

(यह आंकड़े शनिवार के हैं)

Last Updated : Oct 11, 2020, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.