मुंबई : कोरोना वायरस के कहर से निबटने के लिए सरकार की ओर से राहत पैकेज की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को आरंभिक कारोबार में तेजी रही.
सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 29,000 से ऊपर खुला और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 8,450 से ऊपर खुला.
सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 73.50 अंकों यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 28,609.28 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 41.35 अंकों यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 8,359.20 पर बना हुआ था.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 537.93 अंकों की तेजी के साथ 29,073.1 पर खुला और 29,083.88 तक उछला, हालांकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 28,607.75 रहा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 133.15 अंकों की बढ़त के साथ 8,451 पर खुला और 8,460.65 तक उछला, हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 8,345.60 रहा.