ETV Bharat / bharat

कोरोना : लद्दाख और तमिलनाडु में मिले तीन नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 34 - कोरोना वायरस को फैलने से रोकना

कोरोना एक आपदा की तरह हर दिन अपना रूप बढ़ाता जा रहा है. इससे बचने के लिए सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. हालांकि अब नए मामले लद्दाख और तमिलनाडु से आए हैं. एहतियाती उपायों के तहत देशभर में होली और महिला दिवस समारोह से संबंधित कई कार्यक्रमों को रद कर दिया गया है. जानें विस्तार से...

etv bharat
रचनात्मक चित्र
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 10:26 AM IST

Updated : Mar 7, 2020, 7:40 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 34 हो गई है. लद्दाख में दो नए मामले सामने आए हैं जबकि तमिलनाडु में एक नया मामला सामने आया है. इसके मद्देनजर पीएम मोदी ने भी अधिकारियों को आदेश दिया है कि संक्रमित लोगों के उपचार की पूरी व्यवस्था की जाए और इसे बढ़ने से रोकने की कोशिश हो.

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर एहतियाती उपायों के तहत देशभर में होली और महिला दिवस समारोह से संबंधित कई कार्यक्रमों को रद कर दिया गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव (स्वास्थ्य) संजीव कुमार ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं. लद्दाख में दो और तमिलनाडु में एक मरीज पाया गया है. लद्दाख वाले मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री ईरान से है और तमिलनाडु वाले की ओमान से है. तीनों की हालत स्थिर है.

पीएमओ के मुताबिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ईरान से भारतीयों को निकाला जाए. पीएम मोदी ने भी अधिकारियों को आदेश दिया है कि संक्रमित लोगों के उपचार की पूरी व्यवस्था की जाए और इसे बढ़ने से रोकने की कोशिश हो.

इसके अलावा जम्मू में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज मिले, उनके पॉजिटिव होने की काफी संभावना है. दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है और अब उनकी हालत स्थिर है. दोनों ने चिकित्सा सलाह के बावजूद अस्पताल छोड़ दिया था और उन्हें वापस लाना पड़ा.

जम्मू और सांबा जिलों के सभी प्राथमिक स्कूल 31 मार्च तक बंद
जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (प्लानिंग) रोहित कंसल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के जम्मू और सांबा जिले के सभी प्राथमिक स्कूल तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं जम्मू-कश्मीर में सभी बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर तुरंत प्रभाव से 31 मार्च तक के लिए रोक रहेगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि चीन के वुहान शहर से पिछले महीने जिन 654 लोगों को यहां लाया गया था, उनकी करोना वायरस के संबंध में दो बार जांच की गई और दोनों बार ही रिपोर्ट नकारात्मक रही. ऐसे में इन लोगों को 17 और 18 फरवरी को छुट्टी दे दी गई. उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रसार पर रोक के मकसद से प्रमुख हवाईअड्डों तथा दूसरे स्थानों पर स्क्रीनिंग की प्रभावी व्यवस्था की गई है.

कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में शामिल ईरान से भारतीयों को वापस लाने के लिए वहां के अधिकारियों के साथ भारत सरकार बातचीत कर रही है. साथ ही, इस वायरस से संदिग्ध रूप से संक्रमित भारतीयों की लार के लगभग 300 नमूने लेकर तेहरान से एक विमान शुक्रवार को दिल्ली पहुंचने वाला है. अधिकारियों ने बताया कि ईरान की महान एअर द्वारा परिचालित विमान में कोई यात्री नहीं होगा और वापसी में इस विमान से भारत में मौजूद ईरानियों को ले जाया जाएगा. ईरान में करीब 2,000 भारतीय हैं. ईरान इस वायरस से बुरी तरह से प्रभावित देशों में शामिल है.

पढ़ें : पीएम मोदी बोले- कोरोना बहुत बड़ा चैलेंज, मिलकर परास्त करेंगे

पर्यटन मंत्रालय इस साल फरवरी में ईरान से आए 450 ईरानी सैलानियों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है. पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन्हें पत्र लिखकर उन ईरानी सैलानियों का पता लगाने को कहा है जो परामर्श जारी होने से पहले देश में दाखिल हुए थे.

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयास तेज करते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को कहा कि विमानन कर्मियों के ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट (श्वसन परीक्षण) से पहले उनका सर्दी-खांसी, ज्वर और अन्य लक्षणों को लेकर परीक्षण किया जाएगा.

विमान के चालक दल के सदस्य और हवाई पट्टी पर काम करने वाले अन्य लोग विमानन कर्मियों में शामिल हैं. ब्रेथ एनालाइजर (बीए) विमान यातायात नियंत्रक, फ्लाइट डिस्पैचर, विमान रखरखाव कर्मी और एयरोड्रम ऑपरेशन कर्मी आदि पर लागू होता है.

थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा करने वाला दिल्ली का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 34 हो गई है. लद्दाख में दो नए मामले सामने आए हैं जबकि तमिलनाडु में एक नया मामला सामने आया है. इसके मद्देनजर पीएम मोदी ने भी अधिकारियों को आदेश दिया है कि संक्रमित लोगों के उपचार की पूरी व्यवस्था की जाए और इसे बढ़ने से रोकने की कोशिश हो.

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर एहतियाती उपायों के तहत देशभर में होली और महिला दिवस समारोह से संबंधित कई कार्यक्रमों को रद कर दिया गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव (स्वास्थ्य) संजीव कुमार ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं. लद्दाख में दो और तमिलनाडु में एक मरीज पाया गया है. लद्दाख वाले मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री ईरान से है और तमिलनाडु वाले की ओमान से है. तीनों की हालत स्थिर है.

पीएमओ के मुताबिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ईरान से भारतीयों को निकाला जाए. पीएम मोदी ने भी अधिकारियों को आदेश दिया है कि संक्रमित लोगों के उपचार की पूरी व्यवस्था की जाए और इसे बढ़ने से रोकने की कोशिश हो.

इसके अलावा जम्मू में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज मिले, उनके पॉजिटिव होने की काफी संभावना है. दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है और अब उनकी हालत स्थिर है. दोनों ने चिकित्सा सलाह के बावजूद अस्पताल छोड़ दिया था और उन्हें वापस लाना पड़ा.

जम्मू और सांबा जिलों के सभी प्राथमिक स्कूल 31 मार्च तक बंद
जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (प्लानिंग) रोहित कंसल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के जम्मू और सांबा जिले के सभी प्राथमिक स्कूल तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं जम्मू-कश्मीर में सभी बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर तुरंत प्रभाव से 31 मार्च तक के लिए रोक रहेगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि चीन के वुहान शहर से पिछले महीने जिन 654 लोगों को यहां लाया गया था, उनकी करोना वायरस के संबंध में दो बार जांच की गई और दोनों बार ही रिपोर्ट नकारात्मक रही. ऐसे में इन लोगों को 17 और 18 फरवरी को छुट्टी दे दी गई. उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रसार पर रोक के मकसद से प्रमुख हवाईअड्डों तथा दूसरे स्थानों पर स्क्रीनिंग की प्रभावी व्यवस्था की गई है.

कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में शामिल ईरान से भारतीयों को वापस लाने के लिए वहां के अधिकारियों के साथ भारत सरकार बातचीत कर रही है. साथ ही, इस वायरस से संदिग्ध रूप से संक्रमित भारतीयों की लार के लगभग 300 नमूने लेकर तेहरान से एक विमान शुक्रवार को दिल्ली पहुंचने वाला है. अधिकारियों ने बताया कि ईरान की महान एअर द्वारा परिचालित विमान में कोई यात्री नहीं होगा और वापसी में इस विमान से भारत में मौजूद ईरानियों को ले जाया जाएगा. ईरान में करीब 2,000 भारतीय हैं. ईरान इस वायरस से बुरी तरह से प्रभावित देशों में शामिल है.

पढ़ें : पीएम मोदी बोले- कोरोना बहुत बड़ा चैलेंज, मिलकर परास्त करेंगे

पर्यटन मंत्रालय इस साल फरवरी में ईरान से आए 450 ईरानी सैलानियों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है. पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन्हें पत्र लिखकर उन ईरानी सैलानियों का पता लगाने को कहा है जो परामर्श जारी होने से पहले देश में दाखिल हुए थे.

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयास तेज करते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को कहा कि विमानन कर्मियों के ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट (श्वसन परीक्षण) से पहले उनका सर्दी-खांसी, ज्वर और अन्य लक्षणों को लेकर परीक्षण किया जाएगा.

विमान के चालक दल के सदस्य और हवाई पट्टी पर काम करने वाले अन्य लोग विमानन कर्मियों में शामिल हैं. ब्रेथ एनालाइजर (बीए) विमान यातायात नियंत्रक, फ्लाइट डिस्पैचर, विमान रखरखाव कर्मी और एयरोड्रम ऑपरेशन कर्मी आदि पर लागू होता है.

थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा करने वाला दिल्ली का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

Last Updated : Mar 7, 2020, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.