ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - india china conflict

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 10:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आज बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है निर्वाचन आयोग

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चुनाव आयोग शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए तैयार है. आयोग आज दोपहर 12:30 बजे इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.

2. रणनीति बदलते ही दबाव में आया चीन, कर रहा पीछे हटने की अपील

चीनी सेना पहले दक्षिणी किनारे पर स्थिति को हल करने के पक्ष में है, जहां भारतीय सेना ने सामरिक रूप से अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. जबकि भारत चाहता है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पूर्वी लद्दाख में सभी जगह से सैनिकों को हटाने का रोडमैप तैयार किया जाए.

3. कृषि विधेयकों के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे देशभर के किसान

संसद से पारित हुए कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों में आक्रोश है. पंजाब और हरियाणा के अलावा देशभर के किसान इन विधेयकों के विरोध में सड़क पर उतरेंगे. विधेयकों के प्रावधानों के खिलाफ किसान सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

4. जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर से एक और आतंकी वारदात की खबर सामने आई है. आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को निशाना बनाया है. घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.

5. सैंडलवुड ड्रग केस : रागिनी, संजना और तीन अन्य लोगों से पूछताछ करेंगे ईडी के अधिकारी

सैंडलवुड ड्रग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी और तीन अन्य लोगों से पूछताछ करेगी. ईडी के अधिकारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत पूछताछ करेंगे. बता दें कि इस मामले में केंद्रीय क्राइम ब्रांच (सीसीबी) पहले से ही जांच कर रही है.

6. देश में 58 लाख से ज्यादा संक्रमित, 92, 290 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 86,052 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,141 से अधिक लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 58,18,571 लाख हो गई है. इनमें से 47,56,165 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं.

7. रोग प्रसार नियंत्रण के लिए केरल को संयुक्त राष्ट्र का प्रतिष्ठित पुरस्कार

केरल ने गैर-संचारी रोगों से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में 'उत्कृष्ट योगदान' दिया है. इस योगदान के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से केरल को पुरस्कृत किया गया है.

8. एनआईए की 30 जगहों पर छापेमारी, मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार

बेंगलुरु हिंसा केस में एनआईए ने गुरुवार को 30 स्थानों पर छापेमारी की. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है.

9. 'रॉबिनहुड वीडियो' पर घिरे गुप्तेश्वर पांडेय, आरजेडी ने बताया वर्दी का अपमान

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के रॉबिनहुड वाले वीडियो पर सरकार पर हमला बोला है. आरजेडी ने सरकार से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

10. पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत बेहद गंभीर

मशहूर पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत गंभीर है. एसपी बालासुब्रमण्यम की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पांच अगस्त को एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनकी स्थिति बेहद नाजुक है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आज बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है निर्वाचन आयोग

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चुनाव आयोग शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए तैयार है. आयोग आज दोपहर 12:30 बजे इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.

2. रणनीति बदलते ही दबाव में आया चीन, कर रहा पीछे हटने की अपील

चीनी सेना पहले दक्षिणी किनारे पर स्थिति को हल करने के पक्ष में है, जहां भारतीय सेना ने सामरिक रूप से अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. जबकि भारत चाहता है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पूर्वी लद्दाख में सभी जगह से सैनिकों को हटाने का रोडमैप तैयार किया जाए.

3. कृषि विधेयकों के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे देशभर के किसान

संसद से पारित हुए कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों में आक्रोश है. पंजाब और हरियाणा के अलावा देशभर के किसान इन विधेयकों के विरोध में सड़क पर उतरेंगे. विधेयकों के प्रावधानों के खिलाफ किसान सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

4. जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर से एक और आतंकी वारदात की खबर सामने आई है. आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को निशाना बनाया है. घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.

5. सैंडलवुड ड्रग केस : रागिनी, संजना और तीन अन्य लोगों से पूछताछ करेंगे ईडी के अधिकारी

सैंडलवुड ड्रग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी और तीन अन्य लोगों से पूछताछ करेगी. ईडी के अधिकारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत पूछताछ करेंगे. बता दें कि इस मामले में केंद्रीय क्राइम ब्रांच (सीसीबी) पहले से ही जांच कर रही है.

6. देश में 58 लाख से ज्यादा संक्रमित, 92, 290 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 86,052 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,141 से अधिक लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 58,18,571 लाख हो गई है. इनमें से 47,56,165 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं.

7. रोग प्रसार नियंत्रण के लिए केरल को संयुक्त राष्ट्र का प्रतिष्ठित पुरस्कार

केरल ने गैर-संचारी रोगों से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में 'उत्कृष्ट योगदान' दिया है. इस योगदान के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से केरल को पुरस्कृत किया गया है.

8. एनआईए की 30 जगहों पर छापेमारी, मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार

बेंगलुरु हिंसा केस में एनआईए ने गुरुवार को 30 स्थानों पर छापेमारी की. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है.

9. 'रॉबिनहुड वीडियो' पर घिरे गुप्तेश्वर पांडेय, आरजेडी ने बताया वर्दी का अपमान

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के रॉबिनहुड वाले वीडियो पर सरकार पर हमला बोला है. आरजेडी ने सरकार से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

10. पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत बेहद गंभीर

मशहूर पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत गंभीर है. एसपी बालासुब्रमण्यम की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पांच अगस्त को एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनकी स्थिति बेहद नाजुक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.