हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. सुशांत सुसाइड केस: सीबीआई आज दर्ज कर सकती है नई FIR, मिल चुके हैं दस्तावेज
सुशांत सिंह सुसाइड मामले की जांच की जिम्मेदारी मिलते ही सीबीआई इस केस को लेकर सक्रिय हो गई है. मामले से जुड़े दस्तावेज मिलने के बाद सीबीआई आज नई एफआईआर दर्ज कर सकती है.
2. यूनएससी में कश्मीर पर चर्चा का पाकिस्तान का चीन समर्थित प्रयास विफल रहा
भारत के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की पाकिस्तान की कोशिश एक बार फिर नाकाम रही है. पाकिस्तान ने चीन के सहयोग से इस मामले पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई जो बेनतीजा रही.
3. जम्मूृ-कश्मीर : आतंकियों ने बीजेपी सरपंच की गोली मारकर हत्या की
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सरपंच की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक कुलगाम में सरपंच सज्जाद अहमद खांडे को उनके आवास के बाहर गोली मारी गई है. इस गोलीकांड के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
4. 24 घंटे में सबसे ज्यादा 904 मौतें, 56, 282 नए मामले
कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 56,282 नए मामले सामने आए हैं और 904 मौतें हुई हैं.
5. गुजरात : अस्पताल में लगी आग, 8 मरीजों की मौत
गुजरात के अहमदाबाद स्थित श्रेय अस्पताल में आग लग गई है. आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गई है. राहत-बचाव कार्य जारी है. दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है.
6. तेलंगाना: ऑनलाइन पढ़ाई से परेशान होकर छात्र ने की आत्महत्या
हैदराबाद के न्यू बोवेनपल्ली के एक इंटर के छात्र ने आत्महत्या कर ली है. क्योंकि शिक्षक वीडियो मोड में जो भी निर्देश दे रहे थे, उसका पालन करने में वह असमर्थ था. छात्र की धारणा यह थी कि यदि वह शिक्षा के वर्तमान स्तर से नहीं गुजरता है, तो भविष्य में शिक्षा को जारी रखना संभव नहीं है.
7. रिजर्व बैंक ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया, रेपो रेट 4 प्रतिशत पर बरकरार
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहें है. यहां जानिए आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास के बयान और मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के फैसलों की मुख्य बातें.
8. बसपा विधायकों का विलय मामले में बहस पूरी, हाईकोर्ट दो बजे सुनाएगा फैसला
राजस्थान में सियासी उठाटक जारी है. ऐसे में सीएम के जैसलमेर जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही जानकारी के अनुसार सीएम पंचायती राज विभाग की लेंगे समीक्षा बैठक भी ले सकते हैं. पायलट के बर्खास्त करने के बाद पहली बार पंचायती राज विभाग की समीक्षा होगी. वहीं जयपुर से काम निबटाने के बाद शाम को सीएम जैसलमेर जा सकते है. बता दें कि जैसलमेर को होटल सूर्यगढ़ में वे विधायक दल की बैठक लेंगे. विधानसभा सत्र की रणनीति पर भी चर्चा कर सकते हैं.
9. महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में बाढ़ और बारिश से स्थिति नाजुक
देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र, असम और बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. महाराष्ट्र की पालघर ग्रामीण पुलिस ने जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति के बीच 22 लोगों को सकुशल बचा लिया. इनमें पांच वर्षीय एक बच्ची भी शामिल है जो पेड़ पर चढ़ गई थी और चार घंटे से भी अधिक समय तक वहीं फंसी रही. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पालघर के तलासरी में दारोता कालू नदी भारी बारिश के कारण उफान पर आ गई और इसका पानी कई घरों में घुस गया.
10. मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर के नए एलजी होंगे, जीसी मुर्मू का इस्तीफा स्वीकार
पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर के नए एलजी होंगे. जीसी मुर्मू के इस्तीफे के बाद मनोज सिन्हा को यह पद दिया जा रहा है. दूसरी तरफ मुर्मू का इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है.