नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच जारी चौथे चरण का लॉकडाउन रविवार (31 मई) को खत्म होने जा रहा है. हालांकि, इसी बीच संक्रमितों की संख्या में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. 24 घंटे के अंदर 7,964 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि इस दौरान रिकॉर्ड 265 मरीजों की मौत भी हो गई.
देश में 1.73 लाख से ज्यादा पुष्ट मामले, एक्टिव केस 86 हजार से अधिक
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार पूर्वाह्न आठ बजे दी गई जानकारी के अनुसार देश में अब तक कुल 1,73,763 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. इनमें एक्टिव केस की संख्या 86,422 है. यानी देश के विभिन्न अस्पतालों में इतने मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक कुल 82,370 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के रिकवरी रेट में सुधार होने के बाद यह बढ़कर 47.40 फीसदी हो गया है, जो शुक्रवार को 42.89 फीसदी था. इसके विपरीत महामारी से देश में हो रहीं मौतों की मौजूदा दर 2.86 प्रतिशत है.
महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 62 हजार के पार
कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 2,682 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान रिकॉर्ड 116 लोगों की मौत हुई. राज्य में अब तक कुल 62,228 सकारात्मक मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि 2,098 मरीजों की मौत हो चुकी है. कुल 33,133 एक्टिव केस हैं जबकि 26,997 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, इनमें 24 घंटे के अंदर डिस्चार्ज किए गए 8,381 मरीज भी शामिल हैं. राज्य में मरीजों का वर्तमान रिकवरी रेट 27.31 फीसदी है.
तमिलनाडु में 20 हजार से ज्यादा संक्रमित
तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन नए संक्रमितों का रिकॉर्ड बना और दिनभर में 874 केस रिपोर्ट किए गए जबकि नौ मरीजों की मौत हुई. राज्य में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 20,246 तक पहुंच गई है और कुल 154 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 11,313 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8,779 एक्टिव केस हैं.
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 1,106 केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के रिकॉर्ड 1,106 पुष्ट मामले सामने आए और इस दौरान 13 लोंगो की मौत हुई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार 17,386 तक जा पहुंची है. इनमें 7,846 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कुल मृतकों की संख्या 398 हो गई है.
गुजरात में अब तक 980 लोगों की मौत
गुजरात में भी दिनभर में 372 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और 20 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल पुष्ट मामलों की संख्या 15,934 तक जा पहुंची है जबकि मृतक संख्या 980 हो गई है. राज्य में अभी 6,343 एक्टिव केस हैं जबकि 8,611 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
राजस्थान में मरीजों के ठीक होने की दर 62.69%
उधर राजस्थान में मरीजों के ठीक होने की दर में अच्छी प्रगति देखने को मिली है, जहां अब तक 62.69 प्रतिशत की दर से 5,244 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि 298 मए मरीजों के साथ कुल संक्रमित मामलों की संख्या भी 8,365 तक हो चुकी है और अब तक 184 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब 2,937 एक्टिव केस हैं.
मध्य प्रदेश में 24 घंटे के अंदर संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए और 13 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 7,645 हो गई है और अब तक कुल 334 जानें गई हैं. राज्य में 3,042 एक्टिव केस हैं जबकि 53.84 पीसदी की दर से 4,269 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं
उत्तर प्रदेश में नए मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है, जहां 114 नए मरीजों के साथ कुल पुष्ट मामले 7,284 सामने आए हैं और 198 मरीजों की अब तक मौत हुई है. राज्य में 2,842 एक्टिव केस हैं और अब तक 4,244 मरीज स्वस्थ हो चुके है. मरीजों के ठीक होने की दर सुधरकर 58.26 फीसदी हो गई है.
पश्चिम बंगाल में मृतकों की संख्या 300 के पार
पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 24 घंटे के अंदर 277 नए केस के साथ कुल सकारात्मक मामले 4,813 हो गए हैं और मृतकों का आंकड़ा 302 हो गया है. कुल 1775 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2,736 एक्टिव केस हैं.
आंध्र प्रदेश (3,436) व बिहार (3,376) में भी तीन हजार से ज्यादा पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं. आंध्र प्रदेश में अब तक 60 मरीजों की मौत हुई है और 2,226 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि बिहार में 15 जानें गई हैं और 1,211 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
तेलंगाना में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 169 केस
संक्रमण के 1000 से ज्यादा पुष्ट मामले वाले राज्यों में कर्नाटक (2,781), तेलंगाना (2,425), पंजाब (2,197), जम्मू-कश्मीर (2,164), ओडिशा (1,723), हरियाणा (1,721), केरल (1,150) के साथ असम (1,024) भी शामिल हो गया है. इनमें सबसे ज्यादा 71 मौतें तेलंगाना में हुई हैं, जहां लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 169 पॉजिटिव केस सामने आए. कर्नाटक में 48, पंजाब में 42, जम्मू-कश्मीर में 28, हरियाणा में 19, केरल में आठ, ओडिशा में सात और असम में अब तक चार मौतें हुई हैं.
एक सौ से ज्यादा और 500 से कम पॉजिटिव केस वाले राज्य - उत्तराखंड (716), झारखंड (511), छत्तीसगढ़ (415), हिमाचल प्रदेश (295), चंडीगढ़ (289) व त्रिपुरा (251) हैं. उत्तराखंड, झारखंड व हिमाचल प्रदेश में अब तक पांच-पांच मौतें हुई हैं. चंडीगढ़ में चार लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को पहली मौत हुई जबकि त्रिपुरा में अब तक एक भी मौत नहीं हुई है