ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार, घरेलू यात्राओं के लिए परामर्श जारी - domestic travel advisory

travel advisory of health ministry
भारत में कोरोना
author img

By

Published : May 24, 2020, 8:09 AM IST

Updated : May 24, 2020, 8:43 PM IST

20:42 May 24

पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की कुल संख्या 3,667

पश्चिम बंगाल में 24 घंटे के अंदर सामने आए 208 नए पॉजिटिव केस के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3,667 हो गई है. दिनभर में तीन मरीजों की मौत हुई है और अब कुल मौतों का आंकड़ा 272 हो गया है. अब तक कुल 1339 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कुल 2,056 एक्टिव केस हैं. 

20:24 May 24

गुजरात में 394 नए केस, दिनभर में 29 मौतें

महाराष्ट्र से सटे दूसरे पश्चिमी राज्य गुजरात में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस क्रम में रविवार शाम तक 394 नए पॉजिटिव केस आए और कुल 29 मरीजों की मौत हुई.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में अब तक संक्रमण के कुल पुष्ट मामले 14,063 दर्ज किए गए. इस दौरान कुल 858 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 6,412 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

19:19 May 24

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़े.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़े.

महाराष्ट्र में संक्रमण के पुष्ट मामले 50 हजार के पार, 24 घंटे में 3,041 नए केस 

कोरोना संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 3,041 नए केस सामने आए और इस दौरान 58 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में पुष्ट मामलों की कुल संख्या 50 हजार के पार 50,231 तक जा पहुंची है.

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार की शाम को जारी अपडेट के अनुसार राज्य में कुल 33,988 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 1,635 मरीजों की मौत हुई है. रविवार को कुल 1,196 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में अब तक कुल 14,600 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में मरीजों का मौजूदा रिकवरी रेट 29.07 फीसदी है.

18:39 May 24

तमिलनाडु में 765 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार

महाराष्ट्र के बाद कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरे राज्य तमिलनाडु में आज 765 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए, जिनमें राजधानी चेन्नई से ही अकेले 587 मरीज सामने आए.  

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग की ओर से शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार चेन्नई में जहां संक्रमितों की कुल संख्या 10,576 हो गई है वहीं राज्य में यह आंकड़ा 16,277 तक जा पहुंचा है. मौजूदा समय कुल 7,839 एक्टिव केस हैं जबकि 111 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

18:04 May 24

सीमा सुरक्षा बल के दो और जवान संक्रमित

सीमा सुरक्षा बल के दो और जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. बीएसएफ मुख्यालय की ओर से जारी अपडेट में अब कुल 112 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 296 जवानों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

14:37 May 24

विदेश से लौटने पर सात दिनों का संस्थागत क्वारंटाइन अनिवार्य होगा : स्वास्थ्य मंत्रालय

international arrival
विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए सरकार का परामर्श

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. गाइडलाइंस के अनुसार, विदेश से आए यात्रियों को 14-दिन अनिवार्य रूप से पृथक किया जाएगा. यात्री को सात दिनों के लिए संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा, जबकि सात दिन खुद के घर में अलग रहना होगा.

14:32 May 24

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घरेलू यात्राओं के लिए परामर्श जारी किया

domestic travel advisory
घरेलू यात्राओं के लिए सरकार का परामर्श

13:41 May 24

दिल्ली में संक्रमण के पुष्ट मामले 13 हजार के पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को मध्यरात्रि तक कोरोना संक्रमण के 508 नए मामले सामने आए और इस दौरान 30 मरीजों की मौत हुई. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 13,418 केस दर्ज किए गए हैं और 261 मरीजों की मौत हुई है.

10:31 May 24

etv bharat
देश में कोरोना संक्रमितों की जांच संख्या

देश में 29 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच

कोरोना संकमण काल में देशभर में अब तक 29,43,421 नमूनों की जांच की जा चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से रविवार को पूर्वाह्न नौ बजे जारी अपडेट के अनुसार 24 घंटे के अंदर कुल 1,08,623 नमूनों की जांच की गई है.  

07:13 May 24

कोरोना भारत में-

etv bharat
भारत में कोरोना संक्रमण की अद्यतन जानकारी.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के नए मरीजों का लगातार तीसरे दिन नया रिकॉर्ड देखने को मिला, जब रविवार को पूर्वाह्व आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में 6,767 पुष्ट मामले सामने आए और इस दौरान कुल 147 मरीजों की मौत हुई.

स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपनी हेल्थ बुलेटिन में जानकारी दी है कि देश में कोरोना के कुल 1,31,868 पॉजिटिव मामले दर्ज किए जा चुके हैं जबकि इस दौरान 3,867 जानें गई हैं. गौरतलब है कि 22 मई को 6,088 और शनिवार को 6,654 नए मरीज सामने आए थे. दोनों ही आंकड़े दिनभर के हिसाब से नए रिकॉर्ड थे.

मंत्रालय के अनुसार देश में इस समय कुल 73,560 एक्टिव केस हैं. यानी विभिन्न अस्पतालों में इतने लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक 54,441 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 41.28 फीसदी है, जो शनिवार (41.39) से तनिक कम है.

महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 48 हजार के करीब
इस वैश्विक महामारी से देश के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे अंदर संक्रमण के और 2,608 मामले सामने आए जबकि दिनभर में 60 मौतें हुईं. राज्य में अब कुल पुष्ट मामले 47,910 हो गए हैं. इस दौरान 1,577 जानें गई हैं. लेकिन संक्रमितों का रिकवरी रेट काफी कम है और 27.98 फीसदी की दर से अब तक कुल 13,404 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं.

तमिलनाडु में पुष्ट मामलों की संख्या 15 हजार के पार  
महाराष्ट्र के बाद कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरे राज्य तमिलनाडु में भी 24 घंटे के दौरान 710 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान पांच मरीजों की मौत हुई. राज्य में अब कुल पुष्ट मामले 15,512 हो चुके हैं जबकि मृतक आंकड़ा 100 पार करते हुए 103 हो गया है. संप्रति 7,915 एक्टिव केस हैं और 48.29 फीसदी के रेट से 7,491 मरीज ठीक हो चुके हैं.

गुजरात में 13 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस, 829 मौतें
संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या के हिसाब से गुजरात (13,664) और दिल्ली (12,910) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. गुजरात में 6,169 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 829 मरीजों की अब तक मौत हुए हैं. दिल्ली में 231 जानें गई हैं जबकि 6,267 लोग ठीक हुए हैं.

राजस्थान, एमपी, यूपी में रिकवरी रेट 50 फीसदी से ऊपर
राजस्थान (6,742), मध्य प्रदेश (6,371) और उत्तर प्रदेश (6,017) में भी संक्रमितों की संख्या छह हजार से ऊपर चल रही है. हालांकि तीनों ही राज्यों में रिकवरी रेट 50 फीसदी से ऊपर है. राजस्थान में 3,786, मध्य प्रदेश में 3,267 व उत्तर प्रदेश में 3,406 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इन तीनों राज्यों में सबसे ज्यादा 281 मरीजों की मौत मध्य प्रदेश में हुई है. राजस्थान में 160 व उत्तर प्रदेश में अब तक 155 जानें गई हैं.

चक्रवाती तूफान अम्फान से बुरी तरह प्रभावित पश्चिम बंगाल में कुल संक्रमितों की संख्या 3,459 तक पहुंची है और 269 मरीजों की मौत हुई है. आंध्र प्रदेश (2,757), बिहार (2,380) और पंजाब (2,045) में भी दो हजार से ज्यादा पुष्ट मामले हैं. आंध्र प्रदेश में अब तक 56, पंजाब में 39 व बिहार में 11 मरीजों की मौत हुई है.

एक हजार से ज्यादा संक्रमित केस वाले अन्य प्रमुख राज्यों में कर्नाटक (1,956), तेलंगाना (1,813), जम्मू-कश्मीर (1,569), ओडिशा (1,269) व हरियाणा (1,131) शामिल हैं. तेलंगाना में अब तक 49, कर्नाटक में 42, जम्मू-कश्मीर में 21, हरियाणा में 16 और ओडिशा में सात जानें गई हैं.  

केरल में रिकवरी दर 64.78 प्रतिशत
केरल में भी 795 पुष्ट मामले दर्ज किए चुके हैं. हालांकि यहां रिकवरी रेट 64.78 प्रतिशत है और कुल 515 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि चार मरीजों की मौत हुई है. झारखंड में संक्रमण के 350, असम में 329, उत्तराखंड में 244, चंडीगढ़ में 225 व छत्तीसगढ़ में 214 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. झारखंड-असम में चार-चार, चंडीगढ़ में तीन व उत्तराखंड में दो मरीजों की मौत हुई है.

20:42 May 24

पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की कुल संख्या 3,667

पश्चिम बंगाल में 24 घंटे के अंदर सामने आए 208 नए पॉजिटिव केस के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3,667 हो गई है. दिनभर में तीन मरीजों की मौत हुई है और अब कुल मौतों का आंकड़ा 272 हो गया है. अब तक कुल 1339 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कुल 2,056 एक्टिव केस हैं. 

20:24 May 24

गुजरात में 394 नए केस, दिनभर में 29 मौतें

महाराष्ट्र से सटे दूसरे पश्चिमी राज्य गुजरात में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस क्रम में रविवार शाम तक 394 नए पॉजिटिव केस आए और कुल 29 मरीजों की मौत हुई.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में अब तक संक्रमण के कुल पुष्ट मामले 14,063 दर्ज किए गए. इस दौरान कुल 858 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 6,412 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

19:19 May 24

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़े.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़े.

महाराष्ट्र में संक्रमण के पुष्ट मामले 50 हजार के पार, 24 घंटे में 3,041 नए केस 

कोरोना संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 3,041 नए केस सामने आए और इस दौरान 58 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में पुष्ट मामलों की कुल संख्या 50 हजार के पार 50,231 तक जा पहुंची है.

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार की शाम को जारी अपडेट के अनुसार राज्य में कुल 33,988 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 1,635 मरीजों की मौत हुई है. रविवार को कुल 1,196 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में अब तक कुल 14,600 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में मरीजों का मौजूदा रिकवरी रेट 29.07 फीसदी है.

18:39 May 24

तमिलनाडु में 765 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार

महाराष्ट्र के बाद कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरे राज्य तमिलनाडु में आज 765 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए, जिनमें राजधानी चेन्नई से ही अकेले 587 मरीज सामने आए.  

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग की ओर से शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार चेन्नई में जहां संक्रमितों की कुल संख्या 10,576 हो गई है वहीं राज्य में यह आंकड़ा 16,277 तक जा पहुंचा है. मौजूदा समय कुल 7,839 एक्टिव केस हैं जबकि 111 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

18:04 May 24

सीमा सुरक्षा बल के दो और जवान संक्रमित

सीमा सुरक्षा बल के दो और जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. बीएसएफ मुख्यालय की ओर से जारी अपडेट में अब कुल 112 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 296 जवानों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

14:37 May 24

विदेश से लौटने पर सात दिनों का संस्थागत क्वारंटाइन अनिवार्य होगा : स्वास्थ्य मंत्रालय

international arrival
विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए सरकार का परामर्श

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. गाइडलाइंस के अनुसार, विदेश से आए यात्रियों को 14-दिन अनिवार्य रूप से पृथक किया जाएगा. यात्री को सात दिनों के लिए संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा, जबकि सात दिन खुद के घर में अलग रहना होगा.

14:32 May 24

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घरेलू यात्राओं के लिए परामर्श जारी किया

domestic travel advisory
घरेलू यात्राओं के लिए सरकार का परामर्श

13:41 May 24

दिल्ली में संक्रमण के पुष्ट मामले 13 हजार के पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को मध्यरात्रि तक कोरोना संक्रमण के 508 नए मामले सामने आए और इस दौरान 30 मरीजों की मौत हुई. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 13,418 केस दर्ज किए गए हैं और 261 मरीजों की मौत हुई है.

10:31 May 24

etv bharat
देश में कोरोना संक्रमितों की जांच संख्या

देश में 29 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच

कोरोना संकमण काल में देशभर में अब तक 29,43,421 नमूनों की जांच की जा चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से रविवार को पूर्वाह्न नौ बजे जारी अपडेट के अनुसार 24 घंटे के अंदर कुल 1,08,623 नमूनों की जांच की गई है.  

07:13 May 24

कोरोना भारत में-

etv bharat
भारत में कोरोना संक्रमण की अद्यतन जानकारी.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के नए मरीजों का लगातार तीसरे दिन नया रिकॉर्ड देखने को मिला, जब रविवार को पूर्वाह्व आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में 6,767 पुष्ट मामले सामने आए और इस दौरान कुल 147 मरीजों की मौत हुई.

स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपनी हेल्थ बुलेटिन में जानकारी दी है कि देश में कोरोना के कुल 1,31,868 पॉजिटिव मामले दर्ज किए जा चुके हैं जबकि इस दौरान 3,867 जानें गई हैं. गौरतलब है कि 22 मई को 6,088 और शनिवार को 6,654 नए मरीज सामने आए थे. दोनों ही आंकड़े दिनभर के हिसाब से नए रिकॉर्ड थे.

मंत्रालय के अनुसार देश में इस समय कुल 73,560 एक्टिव केस हैं. यानी विभिन्न अस्पतालों में इतने लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक 54,441 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 41.28 फीसदी है, जो शनिवार (41.39) से तनिक कम है.

महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 48 हजार के करीब
इस वैश्विक महामारी से देश के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे अंदर संक्रमण के और 2,608 मामले सामने आए जबकि दिनभर में 60 मौतें हुईं. राज्य में अब कुल पुष्ट मामले 47,910 हो गए हैं. इस दौरान 1,577 जानें गई हैं. लेकिन संक्रमितों का रिकवरी रेट काफी कम है और 27.98 फीसदी की दर से अब तक कुल 13,404 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं.

तमिलनाडु में पुष्ट मामलों की संख्या 15 हजार के पार  
महाराष्ट्र के बाद कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरे राज्य तमिलनाडु में भी 24 घंटे के दौरान 710 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान पांच मरीजों की मौत हुई. राज्य में अब कुल पुष्ट मामले 15,512 हो चुके हैं जबकि मृतक आंकड़ा 100 पार करते हुए 103 हो गया है. संप्रति 7,915 एक्टिव केस हैं और 48.29 फीसदी के रेट से 7,491 मरीज ठीक हो चुके हैं.

गुजरात में 13 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस, 829 मौतें
संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या के हिसाब से गुजरात (13,664) और दिल्ली (12,910) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. गुजरात में 6,169 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 829 मरीजों की अब तक मौत हुए हैं. दिल्ली में 231 जानें गई हैं जबकि 6,267 लोग ठीक हुए हैं.

राजस्थान, एमपी, यूपी में रिकवरी रेट 50 फीसदी से ऊपर
राजस्थान (6,742), मध्य प्रदेश (6,371) और उत्तर प्रदेश (6,017) में भी संक्रमितों की संख्या छह हजार से ऊपर चल रही है. हालांकि तीनों ही राज्यों में रिकवरी रेट 50 फीसदी से ऊपर है. राजस्थान में 3,786, मध्य प्रदेश में 3,267 व उत्तर प्रदेश में 3,406 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इन तीनों राज्यों में सबसे ज्यादा 281 मरीजों की मौत मध्य प्रदेश में हुई है. राजस्थान में 160 व उत्तर प्रदेश में अब तक 155 जानें गई हैं.

चक्रवाती तूफान अम्फान से बुरी तरह प्रभावित पश्चिम बंगाल में कुल संक्रमितों की संख्या 3,459 तक पहुंची है और 269 मरीजों की मौत हुई है. आंध्र प्रदेश (2,757), बिहार (2,380) और पंजाब (2,045) में भी दो हजार से ज्यादा पुष्ट मामले हैं. आंध्र प्रदेश में अब तक 56, पंजाब में 39 व बिहार में 11 मरीजों की मौत हुई है.

एक हजार से ज्यादा संक्रमित केस वाले अन्य प्रमुख राज्यों में कर्नाटक (1,956), तेलंगाना (1,813), जम्मू-कश्मीर (1,569), ओडिशा (1,269) व हरियाणा (1,131) शामिल हैं. तेलंगाना में अब तक 49, कर्नाटक में 42, जम्मू-कश्मीर में 21, हरियाणा में 16 और ओडिशा में सात जानें गई हैं.  

केरल में रिकवरी दर 64.78 प्रतिशत
केरल में भी 795 पुष्ट मामले दर्ज किए चुके हैं. हालांकि यहां रिकवरी रेट 64.78 प्रतिशत है और कुल 515 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि चार मरीजों की मौत हुई है. झारखंड में संक्रमण के 350, असम में 329, उत्तराखंड में 244, चंडीगढ़ में 225 व छत्तीसगढ़ में 214 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. झारखंड-असम में चार-चार, चंडीगढ़ में तीन व उत्तराखंड में दो मरीजों की मौत हुई है.

Last Updated : May 24, 2020, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.