हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. राहुल का सरकार पर निशाना, कोविड-19 वैक्सीन की तैयारी नहीं होना खतरनाक
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के टीके तक पहुंच की एक उचित और समग्र रणनीति अब तक बन जानी चाहिए थी. लेकिन अब तक इसके कोई संकेत नहीं मिले हैं. भारत सरकार की कोई तैयारी नहीं होना खतरनाक है.'
2. सुशांत के पिता का आरोप- हत्यारिन है रिया, बेटे को दे रही थी जहर
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने बेटे की मौत को लेकर रिया चक्रवर्ती पर बड़ा आरोप लगाया है. केके सिंह का आरोप है कि रिया ही सुशांत की कातिल है. बता दें सुशांत मामले में सीबीआई समेत कई जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं.
3. लखनऊ : माफिया मुख्तार अंसारी की दो अवैध इमारतें ध्वस्त
लखनऊ में आज लखनऊ विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. एलडीएस संयुक्त सचिव ऋतु सुहास के नेतृत्व में डाली बाग स्थित मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे को खत्म कर दिया. बताया जा रहा है कि करोड़ों की कीमत कि इस जमीन पर मुख्तार अंसारी ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था.
4. कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटों में 75,760 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 75,760 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 1,023 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 33,10,235 हो चुके हैं. इनमें से 25,23,772 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,25,991 लोगों का इलाज जारी है.
5. पुलवामा हमले से पहले मसूद के भतीजे के बैंक खाते में भेजे गए थे ₹10 लाख
पुलवामा हमले से पहले जेईएम प्रमुख मसूद अजहर के भतीजे मोहम्मद उमर फारूक के बैंक खाते में दस लाख रुपये भेजे गए थे. यह जानकारी एनआईए ने अपने आरोप पत्र में दी है.
6. आरबीआई ने दिए ब्याज दरों में कटौती संकेत, कहा- खत्म नहीं हुए हैं हमारे तरकश के तीर
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक कार्यक्रम में कहा कि चाहे दर में कटौती हो या फिर अन्य नीतिगत कदम, हमारे तरकश के तीर अभी खत्म नहीं हुए हैं.
7. जीएसटी परिषद की 41वीं बैठक आज, राजस्व कमी-क्षतिपूर्ति पर होगी चर्चा
जीएसटी परिषद की आज 41वीं बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होगी. इस बैठक में विपक्षी दल जीएसटी लागू करने के कारण राजस्व में हुए नुकसान की भरपाई की क्षतिपूर्ती के लिए केन्द्र पर दबाव बनाने के लिए एकजुट दिख रहे हैं.
8. ईडी का रिया के पिता को समन, सिद्धार्थ व शोविक से पूछताछ
सीबीआई सुशांत मामले की जांच कर रही है. सुशांत मामले से जुड़े लोगों से लगातार पूछताछ हो रही है. रिया के भाई, रिया चक्रवर्ती, सुशांत के कुक, दोस्त से लेकर संबंधित लोगों से लगातार सीबीआई पूछताछ कर रही है.
9. शिवसेना सांसद संजय जाधव का इस्तीफा, एनसीपी की दखलअंदाजी बना कारण
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के लिए मुसीबत बढ़ती दिखाई दे रही है. परभणी से शिवसेना सांसद संजय जाधव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसका कारण नगरपालिका में एनसीपी से जुड़े शख्स की दखलअंदाजी को बताया.
10. झारखंड : नक्सलियों के गढ़ में अपनी तकदीर लिख रहे ग्रामीण, शराब से तोड़ा नाता
झारखंड की राजधानी रांची से करीब 70 किलोमीटर दूर खूंटी जिले में तोरपा प्रखंड है. पुलिस फाइल में यह इलाका नक्सलियों के गढ़ के रूप में जाना जाता है. लेकिन अब इस प्रखंड के कई गांवों की आबोहवा बदलने लगी है. दीनदयाल ग्राम स्वावलंबन योजना के जरिए स्वावलंबी हो रहे हैं.