केरल के उच्च शिक्षा मंत्री केटी जलील कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.
LIVE : कोरोना का बढ़ता कहर, केरल के उच्च शिक्षा मंत्री केटी जलील संक्रमित
22:46 October 07
केरल के उच्च शिक्षा मंत्री केटी जलील संक्रमित
22:43 October 07
झारखंड में कोरोना
झारखंड में कोरोना के आंकड़े.
22:40 October 07
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी संक्रमित
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी संक्रमित पाए गए हैं.
18:33 October 07
दिल्ली में 2,871 नए मामले
दिल्ली में 2,871 नए मामले सामने आए हैं. 35 लोगों की मौत हुई है, 3,370 लोग ठीक हुए हैं और 2,068 लोग स्वस्थ हुए हैं. कोरोना के कुल मामले 2,98,107 हो गए हैं. 5,616 मौतें हो गए हैं, 2,70,305 लोग कोरोना से जंग जीत गए हैं. एक्टिव केस 22,186 हो गए हैं.
18:31 October 07
राजस्थान : एक दिन में 16 मौतें
राजस्थान में 2,151 नए मामले सामने आए हैं. 16 लोगों की मौत हुई है, 2,078 लोग ठीक हुए हैं और 2,068 लोग स्वस्थ हुए हैं. कोरोना के कुल मामले 1,50,467 हो गए हैं. 1,590 मौतें हो गए हैं, 1,27,526 लोग कोरोना से जंग जीत गए हैं.
17:49 October 07
तेलंगाना : 24 घंटे में 2,239 लोग स्वस्थ
तेलंगाना में 2,154 नए मामले सामने आए हैं. 2,239 लोग स्वस्थ हुए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,04,748 हो गया है. 1,77,008 लोग ठीक हो गए हैं और एक्टिव केस 26,551 हैं. 1,189 लोगों की मौत हो गई है.
16:45 October 07
केरल के ऊर्जा मंत्री एमएम मणि संक्रमित
केरल के ऊर्जा मंत्री एमएम मणि की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. उन्हें इलाज के लिए तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. एमएम मणि कोरोना से संक्रमित केरल कैबिनेट में चौथे मंत्री हैं. इससे पहले वित्त मंत्री थॉमस इस्साक, उद्योग मंत्री ई पी जयराजन और कृषि मंत्री वी एस सुनील कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
15:34 October 07
78% नए मामले इन 10 राज्यों में दर्ज
24 घंटे में 72,049 नए मामले सामने आए हैं. 10 राज्यों में 78% नए मामले दर्ज किए गए हैं.
15:34 October 07
इन 10 राज्यों में 83% मौतें
24 घंटे में 986 मौतें हुई हैं. देश के 10 राज्यों में 83% मौतें हुई हैं.
15:34 October 07
ओडिशा में कोरोना के आंकड़े
ओडिशा में कोरोना के 2,995 नए मामले सामने आए हैं, 3,817 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल मामलों का संख्या 2,40,998 हो गई है. 2,10,217 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 29,770 एक्टिव केस हैं.
15:34 October 07
रिकवरी रेट हुआ 85 प्रतिशत
रिकवरी रेट 85% हो गया है. पिछले 24 घंटे में 82,203 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि 72,049 नए मामले सामने आए हैं.
15:33 October 07
हिमाचल प्रदेश : 2,940 एक्टिव केस
हिमाचल प्रदेश में 186 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,283 हो गया है. एक्टिव केस 2,940 हैं. 13,084 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 224 लोगों की मौत हो गई है.
15:33 October 07
महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी संक्रमित
महाराष्ट्र में 132 और पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं और चार की मौत हुई है. कुल 24,386 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं, 21,593 ठीक हो गए हैं. 2,536 सक्रिय मामले हैं और 257 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.
15:32 October 07
बिहार में 1,304 नए मामले
बिहार में 1,304 नए मामले सामने आए हैं. कुल 12,572 एक्टिव केस हैं.
13:29 October 07
विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव
हिमाचल में जयराम सरकार में एक और मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उनका बेटा दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आया था. उनका बेटा आयुर्वेद विभाग में डॉक्टर है. जानकारी के मुताबिक सुरेश भारद्वाज की पत्नी की मंगलवार रात को अचनाक तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें आईजीएमसी लाया गया. यहां पर दोनों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. जांच में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल मंत्री की पत्नी आईजीएमसी में भर्ती हैं. वहीं, सुरेश भारद्वाज घर पर आइसोलेट हैं.
10:14 October 07
एक दिन में किया 11,99,857 नमूनों का परीक्षण
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार छह अक्टूबर को कोविड-19 के लिए 11,99,857 नमूनों का परीक्षण किया गया. छह अक्टूबर तक देश में परीक्षण किए गए कुल 8,22,71,654 नमूने परीक्षण किए गए थे.
09:37 October 07
भारत में कोरोना संक्रमण लाइव
नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 72,049 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 67 लाख से अधिक हो गई, जबकि 57,44,694 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 67,57,132 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 986 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,04,555 हो गई है.
22:46 October 07
केरल के उच्च शिक्षा मंत्री केटी जलील संक्रमित
केरल के उच्च शिक्षा मंत्री केटी जलील कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.
22:43 October 07
झारखंड में कोरोना
झारखंड में कोरोना के आंकड़े.
22:40 October 07
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी संक्रमित
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी संक्रमित पाए गए हैं.
18:33 October 07
दिल्ली में 2,871 नए मामले
दिल्ली में 2,871 नए मामले सामने आए हैं. 35 लोगों की मौत हुई है, 3,370 लोग ठीक हुए हैं और 2,068 लोग स्वस्थ हुए हैं. कोरोना के कुल मामले 2,98,107 हो गए हैं. 5,616 मौतें हो गए हैं, 2,70,305 लोग कोरोना से जंग जीत गए हैं. एक्टिव केस 22,186 हो गए हैं.
18:31 October 07
राजस्थान : एक दिन में 16 मौतें
राजस्थान में 2,151 नए मामले सामने आए हैं. 16 लोगों की मौत हुई है, 2,078 लोग ठीक हुए हैं और 2,068 लोग स्वस्थ हुए हैं. कोरोना के कुल मामले 1,50,467 हो गए हैं. 1,590 मौतें हो गए हैं, 1,27,526 लोग कोरोना से जंग जीत गए हैं.
17:49 October 07
तेलंगाना : 24 घंटे में 2,239 लोग स्वस्थ
तेलंगाना में 2,154 नए मामले सामने आए हैं. 2,239 लोग स्वस्थ हुए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,04,748 हो गया है. 1,77,008 लोग ठीक हो गए हैं और एक्टिव केस 26,551 हैं. 1,189 लोगों की मौत हो गई है.
16:45 October 07
केरल के ऊर्जा मंत्री एमएम मणि संक्रमित
केरल के ऊर्जा मंत्री एमएम मणि की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. उन्हें इलाज के लिए तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. एमएम मणि कोरोना से संक्रमित केरल कैबिनेट में चौथे मंत्री हैं. इससे पहले वित्त मंत्री थॉमस इस्साक, उद्योग मंत्री ई पी जयराजन और कृषि मंत्री वी एस सुनील कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
15:34 October 07
78% नए मामले इन 10 राज्यों में दर्ज
24 घंटे में 72,049 नए मामले सामने आए हैं. 10 राज्यों में 78% नए मामले दर्ज किए गए हैं.
15:34 October 07
इन 10 राज्यों में 83% मौतें
24 घंटे में 986 मौतें हुई हैं. देश के 10 राज्यों में 83% मौतें हुई हैं.
15:34 October 07
ओडिशा में कोरोना के आंकड़े
ओडिशा में कोरोना के 2,995 नए मामले सामने आए हैं, 3,817 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल मामलों का संख्या 2,40,998 हो गई है. 2,10,217 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 29,770 एक्टिव केस हैं.
15:34 October 07
रिकवरी रेट हुआ 85 प्रतिशत
रिकवरी रेट 85% हो गया है. पिछले 24 घंटे में 82,203 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि 72,049 नए मामले सामने आए हैं.
15:33 October 07
हिमाचल प्रदेश : 2,940 एक्टिव केस
हिमाचल प्रदेश में 186 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,283 हो गया है. एक्टिव केस 2,940 हैं. 13,084 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 224 लोगों की मौत हो गई है.
15:33 October 07
महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी संक्रमित
महाराष्ट्र में 132 और पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं और चार की मौत हुई है. कुल 24,386 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं, 21,593 ठीक हो गए हैं. 2,536 सक्रिय मामले हैं और 257 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.
15:32 October 07
बिहार में 1,304 नए मामले
बिहार में 1,304 नए मामले सामने आए हैं. कुल 12,572 एक्टिव केस हैं.
13:29 October 07
विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव
हिमाचल में जयराम सरकार में एक और मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उनका बेटा दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आया था. उनका बेटा आयुर्वेद विभाग में डॉक्टर है. जानकारी के मुताबिक सुरेश भारद्वाज की पत्नी की मंगलवार रात को अचनाक तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें आईजीएमसी लाया गया. यहां पर दोनों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. जांच में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल मंत्री की पत्नी आईजीएमसी में भर्ती हैं. वहीं, सुरेश भारद्वाज घर पर आइसोलेट हैं.
10:14 October 07
एक दिन में किया 11,99,857 नमूनों का परीक्षण
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार छह अक्टूबर को कोविड-19 के लिए 11,99,857 नमूनों का परीक्षण किया गया. छह अक्टूबर तक देश में परीक्षण किए गए कुल 8,22,71,654 नमूने परीक्षण किए गए थे.
09:37 October 07
भारत में कोरोना संक्रमण लाइव
नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 72,049 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 67 लाख से अधिक हो गई, जबकि 57,44,694 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 67,57,132 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 986 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,04,555 हो गई है.