ETV Bharat / bharat

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,712 नए मामले, 312 लोगों की मौत

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Dec 24, 2020, 8:55 PM IST

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

20:39 December 24

गोवा में कोविड-19 के 90 नए मामले

गोवा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 90 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,454 तक पहुंच गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण से एक और मरीज की मौत होने से मरने वालों की संख्या 728 तक पहुंच गई.

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 88 रोगियों को छुट्टी मिली, जिसके बाद इस तटीय राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 48,725 हो गई. अधिकारी ने बताया कि गोवा में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 1001 है. उन्होंने कहा कि दिन में कुल 1,677 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 3,88,210 नमूनों की जांच हो चुकी है.

20:38 December 24

आईजीआई एयरपोर्ट पर ब्रिटेन से आए फरार पांच कोरोना मरीज पकड़े गए

आईजीआई एयरपोर्ट पर ब्रिटेन से आए 5 यात्री चकमा देकर एयरपोर्ट से भाग गए थे. यह सभी यात्री कोरोना पॉजिटिव थे. सभी पांच मरीजों को फिलहाल पकड़ लिया गया है. 

20:36 December 24

बिना लक्षण वाले मरीजों की आगमन पर कोरोना वायरस की जांच नहीं की जाएगीः महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को अपने नए परिपत्र में कहा कि यूरोप, दक्षिण अफ्रीका और पश्चिम एशिया से आने वाले ऐसे यात्रियों की आगमन पर तत्काल कोरोना वायरस की आरटी-पीसीआर जांच नहीं कराई जाएगी, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं होंगे.

यह परिपत्र उक्त क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों के संबंध में 21 दिसंबर को जारी मानक संचालन प्रोटोकॉल (एसओपी) को संशोधित करता है. यह एसओपी ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आने के बाद जारी की गई थी.

यूरोप, दक्षिण अफ्रीका और पश्चिम एशिया से आने वाले (कोरोना वायरस के) बिना लक्षण वाले यात्रियों के लिए सात दिन तक संस्थागत पृथक-वास में रहना अनिवार्य है जबकि बीमारी के लक्षण वाले मुसाफिरों को तत्काल अस्पतालों में भर्ती कराया जाएगा.

परिपत्र कहता है कि बिना लक्षण वाले मुसाफिरों की आगमन पर आरटी-पीसीआर जांच नहीं होगी. उसमें कहा गया है कि यह जांच पांच से सात दिन के बीच उस होटल में होगी जहां वे पृथक-वास में रह रहे होंगे। यात्री को ही जांच का खर्च उठाना होगा.

अगर जांच रिपोर्ट में संक्रमित होने की पुष्टि नहीं होती है तो यात्री को संस्थागत पृथक-वास से छुट्टी दे दी जाएगी लेकिन उन्हें अगले सात और दिनों तक घर में पृथक-वास में रहना होगा.

परिपत्र में कहा गया है कि अगर जांच में संक्रमित होने की पुष्टि होती है और मरीज़ में बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखते हैं तो उन्हें होटल या कोविड-19 अस्पताल में 14 दिनों तक पृथक-वास में रहना होगा.

20:34 December 24

त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले

त्रिपुरा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 33,216 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण एक और मरीज की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस घातक वायरस के कारण कुल 381 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा में फिलहाल 195 मरीज उपचाराधीन हैं. अब तक 32,617 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में बृहस्पतिवार को 62 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 5,69,610 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.

18:17 December 24

लद्दाख में कोविड-19 के 13 नए मामले

लद्दाख में कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 9,309 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटे में 46 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही उपचाराधीन लोगों की संख्या घटकर 237 हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि यहां वायरस से अभी तक 125 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 82 लोग लेह और 43 अन्य करगिल के थे. उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कुल 8,947 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जो कुल मामलों का 96 प्रतिशत है.

16:40 December 24

नागपुर : 14 दिनों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन अनिवार्य

इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन अनिवार्य

यूरोप और अन्य देशों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 14 दिनों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया गया है. नागपुर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अविनाश गावंडे ने बताया कि 28 वर्षीय एक व्यक्ति 29 नवंबर को इंग्लैंड से नागपुर आया था. जब हवाई अड्डे पर परीक्षण किया गया तो वह निगेटिव पाया गया था. बाद में उसे क्वारंटाइन में भेजा गया जहां उसने स्वाद और गंध खो दी. 

15 दिसंबर को फिर परीक्षण में वह कोविड पॉजिटिव पाया गया. उसका इलाज नागपुर मेडिकल कॉलेज शुरू किया गया. उसकी हालत अब स्थिर है. उनके परिवार के चार अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनका भी इलाज किया जा रहा हैं. अन्य लोगों का कांटैक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है.

14:57 December 24

अरुणाचल में कोविड-19 के 12 नए मामले आए

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 12 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,669 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

कोविड-19 से संबंधित राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि नए मामलों में चार तवांग से, दो-दो मामले वेस्ट कामेंग और कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से हैं. एक-एक मामला लोअर सियांग, सियांग, ईस्ट सियांग और लोंगडिंग जिलों से आया है. उन्होंने बताया कि दो मरीजों को छोड़कर सभी में संक्रमण के लक्षण नहीं थे.

अधिकारी ने बताया कि राज्य में बुधवार को संक्रमण से 22 और लोग ठीक हुए, जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 16,401 हो गई है. राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 98.39 प्रतिशत है.

अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 212 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तब 56 लोग संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं. उन्होंने बताया कि मृत्यु दर 0.33 प्रतिशत है. कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र के ईटानगर, नाहरलागुन, निर्जुली और बंदरदेवा इलाकों में सबसे अधिक 75 लोगों का उपचार चल रहा है. इसके बाद तवांग में 40, वेस्ट कामेंग में 23 और ईस्ट सियांग में 18 मरीजों का इलाज चल रहा है.

जाम्पा ने बताया कि राज्य में बुधवार को 689 नमूनों की जांच हुई, जबकि अब तक 3,74,423 नमूनों की जांच हो चुकी है. संक्रमण दर 1.61 प्रतिशत है. 

14:53 December 24

पुडुचेरी में कोविड-19 के 40 नए मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 40 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 37,885 हो गए. सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 629 ही है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि 3,008 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच के बाद पुडुचेरी में 22, कराईकल में तीन, यानम में दो और माहे में 13 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में 26 और लोग संक्रमण मुक्त भी हुए. 

कुमार ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण से मौत की दर 1.66 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 97.38 प्रतिशत है. निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 364 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 36,892 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

14:51 December 24

नोएडा में कोविड-19 के 43 नए मामले

नोएडा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 43 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 24,716 हो गयी है. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह तक और 43 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. पिछले 24 घंटे के दौरान 80 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.

दोहरे ने बताया कि शहर के विभिन्न अस्पतालों में 542 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है. जनपद में कोरोना वायरस से 89 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि अब तक 24,085 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी मिल चुकी है. संक्रमण के कुल 6,10,654 नमूनों की जांच की गई है.

14:23 December 24

ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 30,000 से कम है

ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 30,000 से कम है
ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 30,000 से कम है

ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 30,000 से कम है

14:23 December 24

ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 2,50,000 से अधिक है

ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 2,50,000 से अधिक है
ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 2,50,000 से अधिक है

ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 2,50,000 से अधिक है


 

14:23 December 24

ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 3000 से अधिक है लेकिन 250,000 से कम से कम

ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 3000 से अधिक है लेकिन 250,000 से कम से कम
ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 3000 से अधिक है लेकिन 250,000 से कम से कम

ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 3000 से अधिक है लेकिन 250,000 से कम से कम


 

14:18 December 24

ऐसे 10 राज्य जहां कोरोना के 80 फीसदी से अधिक मौत हुई है

ऐसे 10 राज्य जहां कोरोना के 80 फीसदी से अधिक मौत हुई है
ऐसे 10 राज्य जहां कोरोना के 80 फीसदी से अधिक मौत हुई है

  ऐसे 10 राज्य जहां कोरोना के 80 फीसदी से अधिक मौत हुई है

14:18 December 24

10 राज्यों में कोरोना के 76 फीसदी से अधिक मामले

10 राज्यों में कोरोना के 76 फीसदी से अधिक मामले
10 राज्यों में कोरोना के 76 फीसदी से अधिक मामले

10 राज्यों में कोरोना के 76 फीसदी से अधिक मामले

14:16 December 24

10 राज्यों में कोरोना के 80 फीसदी से अधिक मामले

10 राज्यों में कोरोना के 80 फीसदी से अधिक मामले
10 राज्यों में कोरोना के 80 फीसदी से अधिक मामले

10 राज्यों में कोरोना के 80 फीसदी से अधिक मामले 

10:41 December 24

सैंपल टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR के अनुसार भारत में कल(23 दिसंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16,53,08,366 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,39,645 सैंपल कल टेस्ट किए गए

10:07 December 24

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी होती दिख रही है. पिछले पिछले 24 घंटों में 24,712 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,01,23,778  हो गई है. इसके साथ ही 24 घंटों में 312 लोगों की मौत भी हुई, जिसके बाद यह (मौत) आंकड़ा बढ़कर 1,46,756 हो चुका है.

 कुल रिकवर मामलों की संख्या  96,93,173 हो गई है. वहीं 2,83,849 एक्टिव मामले हैं

20:39 December 24

गोवा में कोविड-19 के 90 नए मामले

गोवा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 90 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,454 तक पहुंच गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण से एक और मरीज की मौत होने से मरने वालों की संख्या 728 तक पहुंच गई.

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 88 रोगियों को छुट्टी मिली, जिसके बाद इस तटीय राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 48,725 हो गई. अधिकारी ने बताया कि गोवा में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 1001 है. उन्होंने कहा कि दिन में कुल 1,677 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 3,88,210 नमूनों की जांच हो चुकी है.

20:38 December 24

आईजीआई एयरपोर्ट पर ब्रिटेन से आए फरार पांच कोरोना मरीज पकड़े गए

आईजीआई एयरपोर्ट पर ब्रिटेन से आए 5 यात्री चकमा देकर एयरपोर्ट से भाग गए थे. यह सभी यात्री कोरोना पॉजिटिव थे. सभी पांच मरीजों को फिलहाल पकड़ लिया गया है. 

20:36 December 24

बिना लक्षण वाले मरीजों की आगमन पर कोरोना वायरस की जांच नहीं की जाएगीः महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को अपने नए परिपत्र में कहा कि यूरोप, दक्षिण अफ्रीका और पश्चिम एशिया से आने वाले ऐसे यात्रियों की आगमन पर तत्काल कोरोना वायरस की आरटी-पीसीआर जांच नहीं कराई जाएगी, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं होंगे.

यह परिपत्र उक्त क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों के संबंध में 21 दिसंबर को जारी मानक संचालन प्रोटोकॉल (एसओपी) को संशोधित करता है. यह एसओपी ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आने के बाद जारी की गई थी.

यूरोप, दक्षिण अफ्रीका और पश्चिम एशिया से आने वाले (कोरोना वायरस के) बिना लक्षण वाले यात्रियों के लिए सात दिन तक संस्थागत पृथक-वास में रहना अनिवार्य है जबकि बीमारी के लक्षण वाले मुसाफिरों को तत्काल अस्पतालों में भर्ती कराया जाएगा.

परिपत्र कहता है कि बिना लक्षण वाले मुसाफिरों की आगमन पर आरटी-पीसीआर जांच नहीं होगी. उसमें कहा गया है कि यह जांच पांच से सात दिन के बीच उस होटल में होगी जहां वे पृथक-वास में रह रहे होंगे। यात्री को ही जांच का खर्च उठाना होगा.

अगर जांच रिपोर्ट में संक्रमित होने की पुष्टि नहीं होती है तो यात्री को संस्थागत पृथक-वास से छुट्टी दे दी जाएगी लेकिन उन्हें अगले सात और दिनों तक घर में पृथक-वास में रहना होगा.

परिपत्र में कहा गया है कि अगर जांच में संक्रमित होने की पुष्टि होती है और मरीज़ में बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखते हैं तो उन्हें होटल या कोविड-19 अस्पताल में 14 दिनों तक पृथक-वास में रहना होगा.

20:34 December 24

त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले

त्रिपुरा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 33,216 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण एक और मरीज की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस घातक वायरस के कारण कुल 381 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा में फिलहाल 195 मरीज उपचाराधीन हैं. अब तक 32,617 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में बृहस्पतिवार को 62 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 5,69,610 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.

18:17 December 24

लद्दाख में कोविड-19 के 13 नए मामले

लद्दाख में कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 9,309 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटे में 46 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही उपचाराधीन लोगों की संख्या घटकर 237 हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि यहां वायरस से अभी तक 125 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 82 लोग लेह और 43 अन्य करगिल के थे. उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कुल 8,947 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जो कुल मामलों का 96 प्रतिशत है.

16:40 December 24

नागपुर : 14 दिनों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन अनिवार्य

इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन अनिवार्य

यूरोप और अन्य देशों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 14 दिनों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया गया है. नागपुर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अविनाश गावंडे ने बताया कि 28 वर्षीय एक व्यक्ति 29 नवंबर को इंग्लैंड से नागपुर आया था. जब हवाई अड्डे पर परीक्षण किया गया तो वह निगेटिव पाया गया था. बाद में उसे क्वारंटाइन में भेजा गया जहां उसने स्वाद और गंध खो दी. 

15 दिसंबर को फिर परीक्षण में वह कोविड पॉजिटिव पाया गया. उसका इलाज नागपुर मेडिकल कॉलेज शुरू किया गया. उसकी हालत अब स्थिर है. उनके परिवार के चार अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनका भी इलाज किया जा रहा हैं. अन्य लोगों का कांटैक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है.

14:57 December 24

अरुणाचल में कोविड-19 के 12 नए मामले आए

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 12 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,669 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

कोविड-19 से संबंधित राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि नए मामलों में चार तवांग से, दो-दो मामले वेस्ट कामेंग और कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से हैं. एक-एक मामला लोअर सियांग, सियांग, ईस्ट सियांग और लोंगडिंग जिलों से आया है. उन्होंने बताया कि दो मरीजों को छोड़कर सभी में संक्रमण के लक्षण नहीं थे.

अधिकारी ने बताया कि राज्य में बुधवार को संक्रमण से 22 और लोग ठीक हुए, जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 16,401 हो गई है. राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 98.39 प्रतिशत है.

अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 212 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तब 56 लोग संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं. उन्होंने बताया कि मृत्यु दर 0.33 प्रतिशत है. कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र के ईटानगर, नाहरलागुन, निर्जुली और बंदरदेवा इलाकों में सबसे अधिक 75 लोगों का उपचार चल रहा है. इसके बाद तवांग में 40, वेस्ट कामेंग में 23 और ईस्ट सियांग में 18 मरीजों का इलाज चल रहा है.

जाम्पा ने बताया कि राज्य में बुधवार को 689 नमूनों की जांच हुई, जबकि अब तक 3,74,423 नमूनों की जांच हो चुकी है. संक्रमण दर 1.61 प्रतिशत है. 

14:53 December 24

पुडुचेरी में कोविड-19 के 40 नए मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 40 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 37,885 हो गए. सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 629 ही है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि 3,008 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच के बाद पुडुचेरी में 22, कराईकल में तीन, यानम में दो और माहे में 13 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में 26 और लोग संक्रमण मुक्त भी हुए. 

कुमार ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण से मौत की दर 1.66 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 97.38 प्रतिशत है. निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 364 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 36,892 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

14:51 December 24

नोएडा में कोविड-19 के 43 नए मामले

नोएडा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 43 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 24,716 हो गयी है. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह तक और 43 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. पिछले 24 घंटे के दौरान 80 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.

दोहरे ने बताया कि शहर के विभिन्न अस्पतालों में 542 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है. जनपद में कोरोना वायरस से 89 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि अब तक 24,085 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी मिल चुकी है. संक्रमण के कुल 6,10,654 नमूनों की जांच की गई है.

14:23 December 24

ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 30,000 से कम है

ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 30,000 से कम है
ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 30,000 से कम है

ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 30,000 से कम है

14:23 December 24

ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 2,50,000 से अधिक है

ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 2,50,000 से अधिक है
ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 2,50,000 से अधिक है

ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 2,50,000 से अधिक है


 

14:23 December 24

ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 3000 से अधिक है लेकिन 250,000 से कम से कम

ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 3000 से अधिक है लेकिन 250,000 से कम से कम
ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 3000 से अधिक है लेकिन 250,000 से कम से कम

ऐसे राज्य जहां कोरोना के मामले 3000 से अधिक है लेकिन 250,000 से कम से कम


 

14:18 December 24

ऐसे 10 राज्य जहां कोरोना के 80 फीसदी से अधिक मौत हुई है

ऐसे 10 राज्य जहां कोरोना के 80 फीसदी से अधिक मौत हुई है
ऐसे 10 राज्य जहां कोरोना के 80 फीसदी से अधिक मौत हुई है

  ऐसे 10 राज्य जहां कोरोना के 80 फीसदी से अधिक मौत हुई है

14:18 December 24

10 राज्यों में कोरोना के 76 फीसदी से अधिक मामले

10 राज्यों में कोरोना के 76 फीसदी से अधिक मामले
10 राज्यों में कोरोना के 76 फीसदी से अधिक मामले

10 राज्यों में कोरोना के 76 फीसदी से अधिक मामले

14:16 December 24

10 राज्यों में कोरोना के 80 फीसदी से अधिक मामले

10 राज्यों में कोरोना के 80 फीसदी से अधिक मामले
10 राज्यों में कोरोना के 80 फीसदी से अधिक मामले

10 राज्यों में कोरोना के 80 फीसदी से अधिक मामले 

10:41 December 24

सैंपल टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR के अनुसार भारत में कल(23 दिसंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16,53,08,366 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,39,645 सैंपल कल टेस्ट किए गए

10:07 December 24

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी होती दिख रही है. पिछले पिछले 24 घंटों में 24,712 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,01,23,778  हो गई है. इसके साथ ही 24 घंटों में 312 लोगों की मौत भी हुई, जिसके बाद यह (मौत) आंकड़ा बढ़कर 1,46,756 हो चुका है.

 कुल रिकवर मामलों की संख्या  96,93,173 हो गई है. वहीं 2,83,849 एक्टिव मामले हैं

Last Updated : Dec 24, 2020, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.