मुंबई : आर्थिक राजधानी मुंबई के कांदिवली अस्पताल से लापता एक 80 वर्षीय कोरोना मरीज मंगलवार को बोरीवली स्टेशन पर मृत पाया गया. वह सोमवार सुबह से लापता था.
इस मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता अखिल चित्रे ने सत्ताधारी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना के लिए अस्पताल प्रशासन को दोषी ठहराना उचित नहीं होगा. इसके के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है.
साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार कोविड -19 मामलों की गलत संख्या दे रही है, जबकि वास्तविक संख्या काफी अधिक है.
उन्होंने कहा कि सरकारी नेताओं को फेसबुक लाइव पर लाइव आना बंद करना चाहिए और अस्पतालों का दौरा करना चाहिए.
पढ़ें- कोरोना महामारी : महाराष्ट्र में 3,289 मौतें, तमिलनाडु में 34,914 संक्रमित
बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण के कारण महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. अंतिम जानकारी मिलने तक महाराष्ट्र में 85,975 कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जबकि तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.