ETV Bharat / bharat

स्ट्रीट वेंडर्स पर कोरोना-लॉकडाउन की दोहरी मार, सरकार ने खोजे यह उपाय - कोरोना वायरस महामारी

जानलेवा महामारी कोरोना वायरस से पूरे देश की रफ्तार थम सी गई है. देश की अर्थव्यवस्था संकट के दौर से गुजर रही है. सरकार ने इस महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से प्रभावित स्ट्रीट वेंडर्स वालों के लिए पांच हजार करोड़ रुपये की विशेष ऋण सुविधा का एलान किया है. पढ़ें पूरी खबर...

street-vendors
सब्जी की रेहड़ी
author img

By

Published : May 31, 2020, 1:08 PM IST

हैदराबाद : रेहड़ी-पटरी वालों को पांच हजार करोड़ रुपये की ऋण सुविधा का लाभ देने के लिए एक विशेष योजना बनाई गई है. इसके तहत उन्हें अपना व्यापार फिर से शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा.

साथ ही यह भी उम्मीद की जा रही है कि इस योजना के तहत 50 लाख रेहड़ी-पटरी (राज्य सरकारों से इकट्ठा किया गया डेटा) वालों को लाभ होगा. वित्त मंत्रालय ने कहा कि डिजिटल भुगतान और समय पर पुनर्भुगतान के उपयोग को प्रोत्साहन दिया जाएगा.

स्ट्रीट वेंडर (एसबीआई रिपोर्ट)

राज्य

विक्रेताओं की संख्या

(लाखों में)

उत्तर प्रदेश 7.8
पश्चिम बंगाल 5.5
बिहार5.3
राजस्थान3.1
महाराष्ट्र 2.9
तमिलनाडु 2.8
आंध्र प्रदेश 2.1
कर्नाटक 2.1
गुजरात 2.0
केरल 1.9
असम1.9
ओडिशा1.7
हरियाणा 1.5
मध्य प्रदेश1.4
पंजाब1.4

विक्रेताओं की औसत आय (नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया 2018-19)

शहर अनुमानित जनसंख्या

प्रत्येक विक्रेता की औसत दैनिक आय

(रुपये में)

अहमदाबाद 127,000 63
कोलकाता 191,000 65
दिल्ली 200,000 66
मुंबई 200,000 65
पटना 60,000 50

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के शीर्ष दस राज्यों उत्तर प्रदेश (7.8) और पश्चिम बंगाल (5.5) में सबसे ज्यादा रेहड़ी-पटरी वाले हैं. जो देश की कुल जनसंख्या के मुकाबले एक चौथाई हैं.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सरकार मुद्रा योजना के तहत शिशु ऋण धारकों का भी समर्थन कर रही है. वहीं रेहड़ी-पटरी वालों के लिए क्रेडिट की आवश्यकता है क्योंकि उनमें लॉकडाउन का अधिकतम प्रभाव देखा गया है.

आपको बता दें कि बैंकों के पास इस क्षेत्र में इतने बढे़ पैमाने पर ऋण देने का अनुभव नहीं है. हालांकि, कुछ मुद्रा ऋण ऐसे उद्यमों के लिए बढ़ा दिए गए हैं.

साथ ही बैंकरों को स्ट्रीट वेंडर ऋण में राजनीतिक बिचौलियों के शामिल होने का डर है क्योंकि यदि वास्तव में ऐसा होता है, तो पांच हजार करोड़ रुपये की इस योजना के दुरुपयोग की संभावनाएं हैं.

पढे़ं : वृद्धि दर में गिरावट से उद्योग जगत चिंतित पर तीन तिमाही में अर्थव्यवस्था पटरी पर आने को लेकर आशावान

इन ऋणों में से अधिकांश की खपत किसी व्यापार में निवेश करने के बजाए उपभोग के उद्देश्य से की जाएगी. बता दें कि देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण रेहड़ी-पटरी वाले 50 दिनों से अधिक समय से काम नहीं कर पा रहे हैं.

हैदराबाद : रेहड़ी-पटरी वालों को पांच हजार करोड़ रुपये की ऋण सुविधा का लाभ देने के लिए एक विशेष योजना बनाई गई है. इसके तहत उन्हें अपना व्यापार फिर से शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा.

साथ ही यह भी उम्मीद की जा रही है कि इस योजना के तहत 50 लाख रेहड़ी-पटरी (राज्य सरकारों से इकट्ठा किया गया डेटा) वालों को लाभ होगा. वित्त मंत्रालय ने कहा कि डिजिटल भुगतान और समय पर पुनर्भुगतान के उपयोग को प्रोत्साहन दिया जाएगा.

स्ट्रीट वेंडर (एसबीआई रिपोर्ट)

राज्य

विक्रेताओं की संख्या

(लाखों में)

उत्तर प्रदेश 7.8
पश्चिम बंगाल 5.5
बिहार5.3
राजस्थान3.1
महाराष्ट्र 2.9
तमिलनाडु 2.8
आंध्र प्रदेश 2.1
कर्नाटक 2.1
गुजरात 2.0
केरल 1.9
असम1.9
ओडिशा1.7
हरियाणा 1.5
मध्य प्रदेश1.4
पंजाब1.4

विक्रेताओं की औसत आय (नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया 2018-19)

शहर अनुमानित जनसंख्या

प्रत्येक विक्रेता की औसत दैनिक आय

(रुपये में)

अहमदाबाद 127,000 63
कोलकाता 191,000 65
दिल्ली 200,000 66
मुंबई 200,000 65
पटना 60,000 50

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के शीर्ष दस राज्यों उत्तर प्रदेश (7.8) और पश्चिम बंगाल (5.5) में सबसे ज्यादा रेहड़ी-पटरी वाले हैं. जो देश की कुल जनसंख्या के मुकाबले एक चौथाई हैं.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सरकार मुद्रा योजना के तहत शिशु ऋण धारकों का भी समर्थन कर रही है. वहीं रेहड़ी-पटरी वालों के लिए क्रेडिट की आवश्यकता है क्योंकि उनमें लॉकडाउन का अधिकतम प्रभाव देखा गया है.

आपको बता दें कि बैंकों के पास इस क्षेत्र में इतने बढे़ पैमाने पर ऋण देने का अनुभव नहीं है. हालांकि, कुछ मुद्रा ऋण ऐसे उद्यमों के लिए बढ़ा दिए गए हैं.

साथ ही बैंकरों को स्ट्रीट वेंडर ऋण में राजनीतिक बिचौलियों के शामिल होने का डर है क्योंकि यदि वास्तव में ऐसा होता है, तो पांच हजार करोड़ रुपये की इस योजना के दुरुपयोग की संभावनाएं हैं.

पढे़ं : वृद्धि दर में गिरावट से उद्योग जगत चिंतित पर तीन तिमाही में अर्थव्यवस्था पटरी पर आने को लेकर आशावान

इन ऋणों में से अधिकांश की खपत किसी व्यापार में निवेश करने के बजाए उपभोग के उद्देश्य से की जाएगी. बता दें कि देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण रेहड़ी-पटरी वाले 50 दिनों से अधिक समय से काम नहीं कर पा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.