ETV Bharat / bharat

कोरोना : देश में 35,365 संक्रमित, महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 11 हजार के पार - पंजाब में कोरोना वायरस

photo
प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : May 1, 2020, 7:03 AM IST

Updated : May 1, 2020, 9:00 PM IST

20:54 May 01

महाराष्ट्र से आए 1008 नए केस

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज 1008 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 11,506 हो गई है. 

20:46 May 01

तेलंगाना से आए छह नए केस

तेलंगाना में छह और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल 1044 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 

20:16 May 01

झारखंड में कुल 113 संक्रमित

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि रांची में दो और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 113 हो गई है. 

20:03 May 01

छत्तीसगढ़ से आए तीन नए केस

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में तीन और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल 43 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 36 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

19:35 May 01

मेघालय के 11 मरीजों में 10 अब संक्रमित नहीं

मेघालय में 1629 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 1557 नमूने संक्रमित नहीं हैं. 60 की रिपोर्ट आना बाकी है. 11 संक्रमितों में से 10  दोबारा की गई जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं. एक की जांच रिपोर्ट आना बाकी है.

19:23 May 01

केरल से नहीं आया एक भी केस, 392 हुए ठीक

केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि राज्य से आज एक भी नया केस नहीं आया. वहीं आज नौ लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. राज्य में कुल 392 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. 

19:17 May 01

उत्तराखंड से नहीं आया एक भी केस

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य से आज कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं आया. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 57 है. 

19:10 May 01

हरियाणा से आए 18 नए केस 

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 18 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 357 हो गई है.

19:09 May 01

तमिलनाडु में 2500 से ज्यादा संक्रमित

तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 203 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2526 हो गई है. 

18:44 May 01

दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा

देशभर में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. 

18:15 May 01

पंजाब से आए 105 नए केस 

पंजाब से कोरोना वायरस से संक्रमण के 105 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 585 हो गई है. 

18:03 May 01

देशभर में 35,365 हुई संक्रमितों की संख्या 

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1755 नए केस आए और 77 लोगों की मौत हुई है. देश में संक्रमितों की कुल संख्या 35,365 हो गई है.

17:45 May 01

कर्नाटक से आए 22 नए केस 

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 22 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 589 हो गई है. इनमें से 251 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं संक्रमण के कारण राज्य में कुल 22 लोगों की मौत हुई है. 

17:25 May 01

बिहार में 16 और संक्रमित

बिहार से कोरोना वायरस से संक्रमण के 16 नए केस आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 466 हो गई है. 

17:19 May 01

उत्तर प्रदेश में 2200 से ज्यादा संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2281 हो गई है. इनमें से 1685 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं संक्रमण के कारण राज्य में 41 लोगों की मौत हुई है.

16:45 May 01

चंडीगढ़ में कुल 88 संक्रमित

चंडीगढ़ में संक्रमितों की संख्या 88 हो गई है. इनमें से 18 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

16:26 May 01

सीआरपीएफ के 12 और जवान संक्रमित

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 12 जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह उसी बटालियन में हैं जिसमें सबसे ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. नए केस आने के बाद कुल संक्रमित जवानों की संख्या 60 हो गई है.

16:21 May 01

जम्मू-कश्मीर से आए 25 नए केस 

जम्मू-कश्मीर सरकार ने जानकारी दी कि केंद्र शासित प्रदेश में 25 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 639 हो गई है. इनमें से 384 का इलाज चल रहा है. 

14:34 May 01

पुणे में संक्रमण ले चुका है 99 की जान

पुणे के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिले में आज संक्रमण के कारण चार और लोगों की मौत हो गई. इसके आलावा चार और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. जिले में संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या 99 हो गई है.

13:53 May 01

450 हुई बिहार में संक्रमितों की संख्या

बिहार के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने जानकारी दी कि 18 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 450 हो गई है.

13:08 May 01

ओडिशा से आए दो नए केस

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में दो और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 145 हो गई है.  

12:55 May 01

महाराष्ट्र में 4.37% है मृत्यु दर 

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रमण के कारण मरने वालों की दर 4.37% है. राज्य में 583 नए केस आए और 27 लोगों की मौत हुई. नए केस आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,498 हो गई है. राज्य में कुल 459 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है.

12:46 May 01

कर्नाटक से आए 11 नए केस

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 11 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 576 हो गई है. इनमें 22 लोगों की मौत हुई है और 235 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

12:11 May 01

आंध्र प्रदेश से आए 60 नए केस

आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 60 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस बीते 24 घंटे में आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1463 हो गई है. बता दें कि संक्रमण के कारण राज्य में कुल 33 लोगों की मौत हुई है.

11:31 May 01

दिल्ली में 3500 से ज्यादा संक्रमित

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने जानकारी दी कि राजधानी में 3515 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 1094 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

11:08 May 01

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित की मौत

उत्तराखंड के ऋषिकेश में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की मौत हो गई. एम्स ऋषिकेश में उसकी इलाज चल रहा थे.

10:29 May 01

मुंबई से आए 417 नए केस

मुबंई में पिछले 24 घंटे में 417 नए रोगी मिले. नए केस आने के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 6874 हो गई है. मुंबई में संक्रमण के कारण अब तक 290 लोगों की मौत हुई है. कुल संक्रमितों में से 1472 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

10:08 May 01

राजस्थान से आए 33 नए केस 

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 33 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वहीं संक्रमण के कारण तीन और लोगों की मौत हुई है. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2617 हो गई. राज्य में संक्रमण के कारण कुल 61 लोगों की मौत हुई है.

09:43 May 01

तेलंगाना से आए 22 नए केस

तेलंगाना में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 22 नए केस आए. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1038 हो गई है. बता दें कि तेलंगाना में 568 लोगों इलाज चल रहा है और 442 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.   

09:32 May 01

ओडिशा में कुल 143 संक्रमित

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में एक और व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 143 हो गई है. 

09:18 May 01

24 घंटे में आए 1993 नए केस

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण 73 लोगों की मौत हुई और 1993 नए केस आए. देश में संक्रमितों की कुल संख्या 35043 हो गई है. 

06:36 May 01

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,152 हो गई है. वहीं दूसरी तरफ इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 35,365 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 9064 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है . देश में अभी कोरोना के 25,148 एक्टिव केस हैं.

कहां कितनी मौतें
बृहस्पतिवार शाम से लेकर अब तक महाराष्ट्र में 27, गुजरात में 17, पश्चिम बंगाल में 11, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सात-सात और दिल्ली में तीन लोगों की मौत हुई है.

इस संक्रामक रोग से अब तक हुई 1,147 मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 459 लोगों ने जान गंवाई. इसके बाद गुजरात में 214, मध्य प्रदेश में 137, दिल्ली में 59, राजस्थान में 58, उत्तर प्रदेश में 39, पश्चिम बंगाल में 33 और आंध्र प्रदेश में 31 लोगों की मौत हुई.

कोरोना वायरस से तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 26 लोगों की मौत हुई जबकि कर्नाटक में 21 लोगों की मौत हुई.

पंजाब में अभी तक 19 लोगों की मौत हुई है जबकि जम्मू-कश्मीर में आठ, केरल में चार, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से बिहार में दो लोगों की जान गई जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

कहां कितने संक्रमित
देश में संक्रमण के सबसे अधिक 10,498 केस महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद गुजरात में 4,395, दिल्ली में 3,515, मध्य प्रदेश में 2,660 केस सामने आए.

राजस्थान में संक्रमित लोगों की संख्या 2,584 पर पहुंच गई, तमिलनाडु में 2,323 और उत्तर प्रदेश में 2,203 लोग संक्रमित पाए गए. आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के केस बढ़कर 1,403 और तेलंगाना में 1,038 हो गए हैं.

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 795, जम्मू कश्मीर में 614, कर्नाटक में 565, केरल में 497, बिहार में 418 और पंजाब में 357 केस सामने आए हैं.

हरियाणा में इस जानलेवा विषाणु के 313 केस सामने आए हैं जबकि ओडिशा में 142, झारखंड में 109 और उत्तराखंड में 57 केस हैं.

चंडीगढ़ में 56 केस, असम में 42 जबकि हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अब तक 40-40 केस सामने आए हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप पर 33 लोग संक्रमित पाए गए जबकि लद्दाख में 22 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

मेघालय में कोरोना वायरस के 12 केस सामने आए, पुडुचेरी में आठ जबकि गोवा में सात केस सामने आए.

मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो केस सामने आए जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया.

20:54 May 01

महाराष्ट्र से आए 1008 नए केस

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज 1008 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 11,506 हो गई है. 

20:46 May 01

तेलंगाना से आए छह नए केस

तेलंगाना में छह और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल 1044 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 

20:16 May 01

झारखंड में कुल 113 संक्रमित

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि रांची में दो और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 113 हो गई है. 

20:03 May 01

छत्तीसगढ़ से आए तीन नए केस

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में तीन और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल 43 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 36 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

19:35 May 01

मेघालय के 11 मरीजों में 10 अब संक्रमित नहीं

मेघालय में 1629 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 1557 नमूने संक्रमित नहीं हैं. 60 की रिपोर्ट आना बाकी है. 11 संक्रमितों में से 10  दोबारा की गई जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं. एक की जांच रिपोर्ट आना बाकी है.

19:23 May 01

केरल से नहीं आया एक भी केस, 392 हुए ठीक

केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि राज्य से आज एक भी नया केस नहीं आया. वहीं आज नौ लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. राज्य में कुल 392 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. 

19:17 May 01

उत्तराखंड से नहीं आया एक भी केस

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य से आज कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं आया. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 57 है. 

19:10 May 01

हरियाणा से आए 18 नए केस 

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 18 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 357 हो गई है.

19:09 May 01

तमिलनाडु में 2500 से ज्यादा संक्रमित

तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 203 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2526 हो गई है. 

18:44 May 01

दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा

देशभर में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. 

18:15 May 01

पंजाब से आए 105 नए केस 

पंजाब से कोरोना वायरस से संक्रमण के 105 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 585 हो गई है. 

18:03 May 01

देशभर में 35,365 हुई संक्रमितों की संख्या 

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1755 नए केस आए और 77 लोगों की मौत हुई है. देश में संक्रमितों की कुल संख्या 35,365 हो गई है.

17:45 May 01

कर्नाटक से आए 22 नए केस 

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 22 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 589 हो गई है. इनमें से 251 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं संक्रमण के कारण राज्य में कुल 22 लोगों की मौत हुई है. 

17:25 May 01

बिहार में 16 और संक्रमित

बिहार से कोरोना वायरस से संक्रमण के 16 नए केस आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 466 हो गई है. 

17:19 May 01

उत्तर प्रदेश में 2200 से ज्यादा संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2281 हो गई है. इनमें से 1685 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं संक्रमण के कारण राज्य में 41 लोगों की मौत हुई है.

16:45 May 01

चंडीगढ़ में कुल 88 संक्रमित

चंडीगढ़ में संक्रमितों की संख्या 88 हो गई है. इनमें से 18 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

16:26 May 01

सीआरपीएफ के 12 और जवान संक्रमित

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 12 जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह उसी बटालियन में हैं जिसमें सबसे ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. नए केस आने के बाद कुल संक्रमित जवानों की संख्या 60 हो गई है.

16:21 May 01

जम्मू-कश्मीर से आए 25 नए केस 

जम्मू-कश्मीर सरकार ने जानकारी दी कि केंद्र शासित प्रदेश में 25 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 639 हो गई है. इनमें से 384 का इलाज चल रहा है. 

14:34 May 01

पुणे में संक्रमण ले चुका है 99 की जान

पुणे के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिले में आज संक्रमण के कारण चार और लोगों की मौत हो गई. इसके आलावा चार और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. जिले में संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या 99 हो गई है.

13:53 May 01

450 हुई बिहार में संक्रमितों की संख्या

बिहार के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने जानकारी दी कि 18 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 450 हो गई है.

13:08 May 01

ओडिशा से आए दो नए केस

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में दो और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 145 हो गई है.  

12:55 May 01

महाराष्ट्र में 4.37% है मृत्यु दर 

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रमण के कारण मरने वालों की दर 4.37% है. राज्य में 583 नए केस आए और 27 लोगों की मौत हुई. नए केस आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,498 हो गई है. राज्य में कुल 459 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है.

12:46 May 01

कर्नाटक से आए 11 नए केस

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 11 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 576 हो गई है. इनमें 22 लोगों की मौत हुई है और 235 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

12:11 May 01

आंध्र प्रदेश से आए 60 नए केस

आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 60 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस बीते 24 घंटे में आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1463 हो गई है. बता दें कि संक्रमण के कारण राज्य में कुल 33 लोगों की मौत हुई है.

11:31 May 01

दिल्ली में 3500 से ज्यादा संक्रमित

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने जानकारी दी कि राजधानी में 3515 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 1094 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

11:08 May 01

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित की मौत

उत्तराखंड के ऋषिकेश में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की मौत हो गई. एम्स ऋषिकेश में उसकी इलाज चल रहा थे.

10:29 May 01

मुंबई से आए 417 नए केस

मुबंई में पिछले 24 घंटे में 417 नए रोगी मिले. नए केस आने के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 6874 हो गई है. मुंबई में संक्रमण के कारण अब तक 290 लोगों की मौत हुई है. कुल संक्रमितों में से 1472 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

10:08 May 01

राजस्थान से आए 33 नए केस 

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 33 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वहीं संक्रमण के कारण तीन और लोगों की मौत हुई है. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2617 हो गई. राज्य में संक्रमण के कारण कुल 61 लोगों की मौत हुई है.

09:43 May 01

तेलंगाना से आए 22 नए केस

तेलंगाना में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 22 नए केस आए. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1038 हो गई है. बता दें कि तेलंगाना में 568 लोगों इलाज चल रहा है और 442 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.   

09:32 May 01

ओडिशा में कुल 143 संक्रमित

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में एक और व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 143 हो गई है. 

09:18 May 01

24 घंटे में आए 1993 नए केस

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण 73 लोगों की मौत हुई और 1993 नए केस आए. देश में संक्रमितों की कुल संख्या 35043 हो गई है. 

06:36 May 01

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,152 हो गई है. वहीं दूसरी तरफ इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 35,365 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 9064 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है . देश में अभी कोरोना के 25,148 एक्टिव केस हैं.

कहां कितनी मौतें
बृहस्पतिवार शाम से लेकर अब तक महाराष्ट्र में 27, गुजरात में 17, पश्चिम बंगाल में 11, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सात-सात और दिल्ली में तीन लोगों की मौत हुई है.

इस संक्रामक रोग से अब तक हुई 1,147 मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 459 लोगों ने जान गंवाई. इसके बाद गुजरात में 214, मध्य प्रदेश में 137, दिल्ली में 59, राजस्थान में 58, उत्तर प्रदेश में 39, पश्चिम बंगाल में 33 और आंध्र प्रदेश में 31 लोगों की मौत हुई.

कोरोना वायरस से तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 26 लोगों की मौत हुई जबकि कर्नाटक में 21 लोगों की मौत हुई.

पंजाब में अभी तक 19 लोगों की मौत हुई है जबकि जम्मू-कश्मीर में आठ, केरल में चार, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से बिहार में दो लोगों की जान गई जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

कहां कितने संक्रमित
देश में संक्रमण के सबसे अधिक 10,498 केस महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद गुजरात में 4,395, दिल्ली में 3,515, मध्य प्रदेश में 2,660 केस सामने आए.

राजस्थान में संक्रमित लोगों की संख्या 2,584 पर पहुंच गई, तमिलनाडु में 2,323 और उत्तर प्रदेश में 2,203 लोग संक्रमित पाए गए. आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के केस बढ़कर 1,403 और तेलंगाना में 1,038 हो गए हैं.

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 795, जम्मू कश्मीर में 614, कर्नाटक में 565, केरल में 497, बिहार में 418 और पंजाब में 357 केस सामने आए हैं.

हरियाणा में इस जानलेवा विषाणु के 313 केस सामने आए हैं जबकि ओडिशा में 142, झारखंड में 109 और उत्तराखंड में 57 केस हैं.

चंडीगढ़ में 56 केस, असम में 42 जबकि हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अब तक 40-40 केस सामने आए हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप पर 33 लोग संक्रमित पाए गए जबकि लद्दाख में 22 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

मेघालय में कोरोना वायरस के 12 केस सामने आए, पुडुचेरी में आठ जबकि गोवा में सात केस सामने आए.

मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो केस सामने आए जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया.

Last Updated : May 1, 2020, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.