हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
भारत में कोरोना महामारी : पिछले 24 घंटे में 418 की मौत, रिकॉर्ड 16,922 पॉजिटिव केस
कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण भारत में पिछले 24 घंटे में 418 लोगों की मौत हुई है. देशभर में मृतकों का कुल आंकड़ा 14,894 तक पहुंच गया है.
चीन बोला- सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए संयुक्त प्रयासों की जरूरत
चीन और भारत को एक दूसरे का महत्वपूर्ण पड़ोसी बताते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि चीन-भारत सीमा पर अमन-चैन बनाकर रखना दोनों पक्षों के साझा हितों में है और इसके लिए संयुक्त प्रयासों की जरूरत है.
शत्रुघ्न सिन्हा बोले- डब्लूएचओ की चेतावनी के बाद भी नमस्ते ट्रंप का आयोजन लापरवाही
पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने लॉकडाउन, चीन-भारत सीमा विवाद से लेकर तमाम मुद्दों पर ईटीवी भारत से बातचीत की. लॉकडाउन में मजदूरों के पलायन पर सिन्हा ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को भाषण नहीं राशन की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने चीन-भारत सीमा विवाद से लेकर सभी ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बात रखी.
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, गलवान घाटी में फिर लगाया टेंट
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में एक बार फिर से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा अतिक्रमण की खबरें आ रही हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच जहां 15 जून की रात झड़प हुई थी, वहीं पर चीनी सैनिक फिर से पहुंच गए हैं.
जम्मू-कश्मीर : सोपोर में दो आतंकियों का सफाया, मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर में सोपोर के हर्दशिवा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है. फिलहाल इलाके में मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है.
सीमा विवाद : सिक्किम पुलिस ने चीन से लगती सीमा पर बढ़ाई निगरानी
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद सिक्किम पुलिस ने भारत-चीन सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है. सिक्किम पुलिस मैकमोहन लाइन क्षेत्र में अग्रिम मोर्चा वाले क्षेत्रों में तैनात भारतीय सेना की सहायता के लिए तैयार हैं.
चीन ने कोरोना वायरस हमें डराने के लिए बनाया : सुरेश अंगड़ी
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने चीन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस हमें डराने के लिए और सीमा पर तनाव पैदा करने के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि हम सभी को कोरोना वायरस के साथ जीना सीखना होगा. हमें इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. साथ ही साथ इस बीमारी से रोकथाम के लिए आवश्यक सभी मानदंडों का पालन करना चाहिए.
दिग्विजय समेत 150 कार्यकर्ताओं पर केस, साइकिल रैली निकालना पड़ा भारी
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालना भारी पड़ गया है. दरअसल, पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस की साइकिल रैली के दौरान नियमों के उल्लंघन को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत पार्टी के 150 नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
कांग्रेस ने चर्चा के लिए सरकार से संसद का डिजिटल सत्र बुलाने की मांग की
कांग्रेस ने बुधवार को सरकार पर आरोप लगाया कि वह नियमों का हवाला देकर संसदीय निगरानी से बचने की कोशिश कर रही है. पार्टी ने विपक्षी पार्टियों के महत्वपूर्ण सवालों के जवाब के लिये शीघ्र ही संसद का डिजिटल सत्र बुलाने की भी मांग की.
हाफ न्यूड बॉडी पर बच्चों से पेटिंग करा रही थीं एक्टिविस्ट रेहाना, केस दर्ज
सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने के प्रयासों में सुर्खियों में आने के बाद एक्टिविस्ट रेहाना फातिमा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वह हाफ न्यूड बॉडी पेंटिग को लेकर खबरों में छाई हैं. रेहाना फातिमा एक वीडियो में अपने बच्चों से हाफ न्यूड बॉडी पर पेटिंग कराती नजर आ रही हैं.