ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में 113 नए केस - maharashtra news

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. राज्य में वायरस से संक्रमण के 113 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 748 तक पहुंच गई. वहीं, मृतकों की संख्या 45 पहुंच गई है. पढे़ं खबर विस्तार से...

corona-cases-and-deaths-in-maharashtra
महाराष्ट्र कोरोना वायरस
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 8:25 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है, जो एक चिंता का विषय है. शनिवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या 635 थी, तो वहीं रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 113 हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 748 हो गई है. राज्य में कोरोना से 45 मौतें भी हुई हैं.

क्या है महाराष्ट्र में ज्यादा मामलों की वजह

महाराष्ट्र में विदेश जाने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. लोग यहां बड़ी संख्या में विदेश घूमने या व्यावसायिक कारणों से जाते हैं. वहीं यदि मुंबई की बात करें तो यहां बहुत ही सघन आबादी है. यहां जनसंख्या ज्यादा है और जगह काफी कम. इसिलिए संक्रमण तेजी से फैल सकता है. यही नहीं मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती भी है, जहां संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.

वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि नए मरीजों के सामने आने के साथ अकेले मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 406 हो गई है. टोपे ने बताया कि राज्य में 56 संक्रमित ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिन में राज्य के विभिन्न हिस्सों से कोरोना वायरस से संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए थे, जिनमें 17 अकेले पुणे से थे. इनके अलावा चार लोग पिम्परी चिंचवाड़ में, तीन लोग अहमदनगर में और दो लोग औरंगाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

पढे़ं : कोविड-19 : देश में 3,374 रोगी, 77 मृत

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है, जो एक चिंता का विषय है. शनिवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या 635 थी, तो वहीं रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 113 हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 748 हो गई है. राज्य में कोरोना से 45 मौतें भी हुई हैं.

क्या है महाराष्ट्र में ज्यादा मामलों की वजह

महाराष्ट्र में विदेश जाने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. लोग यहां बड़ी संख्या में विदेश घूमने या व्यावसायिक कारणों से जाते हैं. वहीं यदि मुंबई की बात करें तो यहां बहुत ही सघन आबादी है. यहां जनसंख्या ज्यादा है और जगह काफी कम. इसिलिए संक्रमण तेजी से फैल सकता है. यही नहीं मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती भी है, जहां संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.

वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि नए मरीजों के सामने आने के साथ अकेले मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 406 हो गई है. टोपे ने बताया कि राज्य में 56 संक्रमित ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिन में राज्य के विभिन्न हिस्सों से कोरोना वायरस से संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए थे, जिनमें 17 अकेले पुणे से थे. इनके अलावा चार लोग पिम्परी चिंचवाड़ में, तीन लोग अहमदनगर में और दो लोग औरंगाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

पढे़ं : कोविड-19 : देश में 3,374 रोगी, 77 मृत

Last Updated : Apr 5, 2020, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.