ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में हिंसा जारी, BJP अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हुआ हमला - दिलीप घोष के काफिले पह हमला

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों में वोटिंग के साथ लगातार हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं. भारती घोष के बाद ताजा घटना में कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने राज्य के बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष के काफिले पर हमला कर दिया. जानें क्या है पूरा मामला

पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष, दिलीप घोष.
author img

By

Published : May 12, 2019, 5:23 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर रविवार को पूर्व मिदनापुर में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से हमला किया गया है. दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस के गुंडों पर हमला करने का आरोप लगाया है.

attack on convoy of dilip ghosh
बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष का बयान

इससे पहले भी पूर्व मिदनापुर में दिलीप घोष पर हमला हुआ था. घोष की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पत्थराव किया था.

इससे पहले राज्य में हर चरण में वोटिंग के दौरान हिंसा हो रही है. छठे चरण की वोटिंग से पहले भी दो बीजेपी कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष की गाड़ी पर हमला हुआ है.

attack on convoy of dilip ghosh
पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष के काफिले पर हमला.

बताया जा रहा है कि लोगों के एक समूह ने दिलीप की कार की विंडशील्ड को नुकसान पहुंचाया.

पुलिस ने बताया था कि बीते मंगलवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष और असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्व सरमा पर पूर्व मिदनापुर में हमला हुआ था.

बीजेपी ने इस हमले के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया था. टीएमसी ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि सीपीआईएम समाज विरोधी लोगों को बढ़ावा दे रही है.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बंगाल में BJP प्रत्याशी भारती घोष की गाड़ी पर हमला

एसपी वी सोलोमॉन नेसाकुमार ने कहा कि ना घोष न सर्मा घायल हुए हैं, बस उनकी गांड़ियों पर पत्थर फेंक कर नुकसान पहुंचाया गया है.

आगे वे कहते हैं कि कोई औपचारिक तौर पर शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.

पढ़ें: बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा, पूजा स्थल पर तनाव

यह घटना करीब-करीब 6.30 बजे हुई. इस दौरान दोनों ही नेता रास्ते में थे. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और जांच की जा रही है.

घाटल से भारती घोष बीजेपी उम्मीदवार हैं. उन्होंने हिंसा के लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगया है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर रविवार को पूर्व मिदनापुर में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से हमला किया गया है. दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस के गुंडों पर हमला करने का आरोप लगाया है.

attack on convoy of dilip ghosh
बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष का बयान

इससे पहले भी पूर्व मिदनापुर में दिलीप घोष पर हमला हुआ था. घोष की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पत्थराव किया था.

इससे पहले राज्य में हर चरण में वोटिंग के दौरान हिंसा हो रही है. छठे चरण की वोटिंग से पहले भी दो बीजेपी कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष की गाड़ी पर हमला हुआ है.

attack on convoy of dilip ghosh
पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष के काफिले पर हमला.

बताया जा रहा है कि लोगों के एक समूह ने दिलीप की कार की विंडशील्ड को नुकसान पहुंचाया.

पुलिस ने बताया था कि बीते मंगलवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष और असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्व सरमा पर पूर्व मिदनापुर में हमला हुआ था.

बीजेपी ने इस हमले के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया था. टीएमसी ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि सीपीआईएम समाज विरोधी लोगों को बढ़ावा दे रही है.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बंगाल में BJP प्रत्याशी भारती घोष की गाड़ी पर हमला

एसपी वी सोलोमॉन नेसाकुमार ने कहा कि ना घोष न सर्मा घायल हुए हैं, बस उनकी गांड़ियों पर पत्थर फेंक कर नुकसान पहुंचाया गया है.

आगे वे कहते हैं कि कोई औपचारिक तौर पर शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.

पढ़ें: बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा, पूजा स्थल पर तनाव

यह घटना करीब-करीब 6.30 बजे हुई. इस दौरान दोनों ही नेता रास्ते में थे. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और जांच की जा रही है.

घाटल से भारती घोष बीजेपी उम्मीदवार हैं. उन्होंने हिंसा के लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगया है.

ZCZC
PRI ELE GEN NAT
.KOLKATA ELN41
WB-BJP-CONVOY-ATTACK
WB BJP chief, Assam minister's convoy attacked in East Midnapore, 4 detained: Police
         Kolkata, May 7 (PTI) The convoy of West Bengal BJP chief and Assam Finance Minister Himanta Biswa Sarma was attacked in East Midnapore district's Khejuri Tuesday evening, police said.
         While the BJP held the Trinamool Congress responsible for the incident, the ruling party in West Bengal rubbished the allegation claiming the attack could have been perpetrated by "CPI(M)-sheltered anti-socials".
         Superintendent of Police V Solomon Nesakumar told PTI that neither Ghosh nor Sarma was injured but two vehicles were damaged because of stones thrown at the convoy.
         No official complaint was lodged but four people were detained in connection with the incident, he said.
         The incident occurred around 6.30 pm when the two BJP leaders were on their way to Khejuri under Kanthi Lok Sabha constituency to canvass for party candidate Debasish Samanta.
         "Ghosh was in Nandigram. He and Sarma were on their way to Khejuri when the attack happened. We have detained four people and investigating the incident," Solomon said.
         After the incident, the BJP West Bengal chief said, "The attack on us shows clearly that there is no law and order and democracy in the state."
         Sarma tweeted, "TMC goons have blocked the roads on both sides, even as West Bengal Police personnel standing like mute spectator. I am appalled at such brazen abuse of power by Mamata Banerjee whose people have thrown all democratic norms to gutter. Is this the new India that we dream of?"
         When contacted, West Bengal Minister and Trinamool Congress leader Firhad Hakim rubbished the allegation.
         "Our party workers are quite disciplined and they have no role in this... It could be by anti-socials given shelter by the CPI(M)," he said. PTI SCH
NSD
NSD
05080005
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.