पुणे: ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का सफाया हो चुका है और अब उसे कैल्शियम का इंजेक्शन देकर भी नहीं बचाया जा सकता है.
वह 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
ओवैसी ने दावा किया कि कांग्रेस नेतृत्व महाराष्ट्र और हरियाणा के महत्वपूर्ण चुनावों को नजरअंदाज कर रहा है.
उन्होंने कहा, 'देश के राजनीतिक नक्शे से कांग्रेस का सफाया हो चुका है. अब उसे कैल्शियम का इंजेक्शन देकर भी जिंदा नहीं किया जा सकता.'
पढ़ें- बीजेपी नेताओं का दावा, विधानसभा चुनाव से पहले राहुल बैंकॉक रवाना !
वहीं भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई तब से मॉब लिंचिग की घटनाएं बढ़ गई हैं और अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाएं इस लिए बढ़ गई हैं क्योंकि इस तरह का घटना को अंजाम देने वालों को पता है कि सत्ता में बैठे लोग पीड़ितों के साथ इंसाफ नहीं करेंगे बल्कि अत्याचार करने वालों के साथ न्याय करेंगे औरपीएम मोदी वॉशिंग्टन जाकर बोलते हैं कि भारत में सब ठीक है.
बता दें कि 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान होना है जबकि 24 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम घोषित किया जाएगा.