ETV Bharat / bharat

दिल्ली चुनाव : आज जारी हो सकती है कांग्रेस की सूची, राजद से गठबंधन के आसार - congress candidature in delhi assembly

दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. सभी दल चुनावी समर के लिए कमर कस चुके है. इसी क्रम में कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों का घोषणा शनिवार को कर सकती है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का राजद से गठबंधन करने के आसार भी दिख रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सूची आने से पूर्व कांग्रेस की अंदरूनी कलह भी सामने आ गई. टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर प्रदर्शन किया. जानें विस्तार से...

congress-to-announce-list-of-election-candidature-in-delhi-assembly
कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 3:56 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति ने शनिवार को बैठक की. बैठक में उम्मीदवारों के अधिकतम नाम तय कर लिए गए हैं और ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी शाम तक प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है.

सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के अनुसार 70 विधानसभा सीटों में से चार सीट कांग्रेस पार्टी ने लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को दी है, लेकिन अन्य कई सीटों पर कांग्रेस को अंदरूनी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर केंद्रीय चुनाव समिति की दिन में बैठक हुई. इसमें एके एंटनी, मुकुल वासनिक, राजीव सातव, सुभाष चोपड़ा और पी सी चाको सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. इस बैठक में आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई.

हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि चुनाव समिति की देर शाम एक और बैठक हो सकती है.

आपको बता दें कि चुनावों के लिए नामांकन शुरू हुए चार दिन हो चुके हैं, लेकिन कांग्रेस की तरफ से अब तक उम्मीदवारों की एक भी सूची जारी नहीं की गई है. वहीं आम आदमी पार्टी के बाद कल भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने 57 उम्मीदवारों का नामों ऐलान कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली सूची

टिकट बंटवारे को लेकर विरोध-प्रदर्शन
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची आने से पहले ही कांग्रेस पार्टी को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल करावल नगर और पटेल नगर से आए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास दस जनपथ के बाहर टिकट वितरण को लेकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि उनके चुनाव क्षेत्र से सही उम्मीदवार को खड़ा किया जाए, जो कि स्थानीय हो और खासकर गरीब तबके के लिए काम कर सके. बवाना से आए लोगों का यह कहना है कि पार्टी की तरफ से दोबारा सुरेंद्र कुमार को टिकट दिया जा रहा है, वे लोग इसके सख्त खिलाफ हैं.

उनके अनुसार लगातार तीन बार हारने के बाद भी पार्टी उन्हें टिकट देने के लिए तैयार है. इससे पार्टी का ही नुकसान है.

इन प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा के खिलाफ भी नारेबाजी की और आरोप लगाया कि वह सज्जन कुमार के दबाव में आकर सुरेंद्र कुमार को टिकट दिलवा रहे हैं.

वहीं करावल नगर से आए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अरविंद सिंह के लिए टिकट की मांग की.

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति ने शनिवार को बैठक की. बैठक में उम्मीदवारों के अधिकतम नाम तय कर लिए गए हैं और ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी शाम तक प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है.

सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के अनुसार 70 विधानसभा सीटों में से चार सीट कांग्रेस पार्टी ने लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को दी है, लेकिन अन्य कई सीटों पर कांग्रेस को अंदरूनी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर केंद्रीय चुनाव समिति की दिन में बैठक हुई. इसमें एके एंटनी, मुकुल वासनिक, राजीव सातव, सुभाष चोपड़ा और पी सी चाको सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. इस बैठक में आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई.

हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि चुनाव समिति की देर शाम एक और बैठक हो सकती है.

आपको बता दें कि चुनावों के लिए नामांकन शुरू हुए चार दिन हो चुके हैं, लेकिन कांग्रेस की तरफ से अब तक उम्मीदवारों की एक भी सूची जारी नहीं की गई है. वहीं आम आदमी पार्टी के बाद कल भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने 57 उम्मीदवारों का नामों ऐलान कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली सूची

टिकट बंटवारे को लेकर विरोध-प्रदर्शन
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची आने से पहले ही कांग्रेस पार्टी को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल करावल नगर और पटेल नगर से आए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास दस जनपथ के बाहर टिकट वितरण को लेकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि उनके चुनाव क्षेत्र से सही उम्मीदवार को खड़ा किया जाए, जो कि स्थानीय हो और खासकर गरीब तबके के लिए काम कर सके. बवाना से आए लोगों का यह कहना है कि पार्टी की तरफ से दोबारा सुरेंद्र कुमार को टिकट दिया जा रहा है, वे लोग इसके सख्त खिलाफ हैं.

उनके अनुसार लगातार तीन बार हारने के बाद भी पार्टी उन्हें टिकट देने के लिए तैयार है. इससे पार्टी का ही नुकसान है.

इन प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा के खिलाफ भी नारेबाजी की और आरोप लगाया कि वह सज्जन कुमार के दबाव में आकर सुरेंद्र कुमार को टिकट दिलवा रहे हैं.

वहीं करावल नगर से आए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अरविंद सिंह के लिए टिकट की मांग की.

Intro:नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट आने से पहले ही कांग्रेस पार्टी को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। करावल नगर और पटेल नगर से आए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की आवाज दस जनपथ के बाहर टिकट वितरण को लेकर प्रदर्शन किया।


Body: बता दें कि उस समय कांग्रेस अध्यक्ष के घर पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी थी जिसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता जैसे एके एंटनी, मुकुल वासनिक, राजीव सातव, सुभाष चोपड़ा और पी सी चाको भी मौजूद थे। इस बैठक में आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की जा रही थी।

प्रदर्शनकारियों की ये मांग थी कि उनके चुनाव क्षेत्र से सही उम्मीदवार को खड़ा किया जाए जो कि वहां रहने वाले लोगों और खासकर गरीब तबके के लिए काम कर सके। बवाना से आए लोगों का यह कहना था कि पार्टी की तरफ से दोबारा सुरेन्द्र कुमार को टिकट दिया जा रहा है जिसके वे लोग सख्त खिलाफ हैं। उनका ये भी मानना है कि लगातार तीन बार हारने के बाद भी पार्टी उन्हें टिकट देने के लिये तैयार है जिससे पार्टी का ही नुक्सान हो रहा है। इन प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा के खिलाफ भी नारेबाजी की और यह जाम भी लगाया कि वह सज्जन कुमार के दबाव में आकर सुरेंद्र कुमार को टिकट दिलवा रहे हैं। वही करावल नगर से आए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अरविंद सिंह के लिए टिकट की मांग की।


Conclusion:*दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की उम्मीदवारों की लिस्ट आज हो सकती है जारी*
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार कांग्रेस की चुनावी समिति की बैठक हो रही है जिसमें अधिकतम नाम तय कर लिए गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी आज शाम तक प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार 70 विधानसभा सीटों में से 4 सीटें कांग्रेस पार्टी ने आरजेडी को दी है। लेकिन अभी भी अन्य कई सीटों पर कांग्रेस को अंदरूनी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

चुनावों के लिए नामांकन शुरू हुए 4 दिन हो चुके हैं लेकिन कांग्रेस की तरफ से अभी तक उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की गई है। वही कल भारतीय जनता पार्टी ने अपने 57 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.