ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के गृहमंत्री बोले- कंगना रनौत को मुंबई में रहने का कोई हक नहीं - Bollywood actress

फिल्म स्टार कंगना रनौत का मुंबई को लेकर दिया गया बयान तूल पकड़ता जा रहा है. उन्होंने हाल ही में ट्वीट करके कहा था, 'मुंबई पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर जैसी क्यों लग रही है'. रनौत ने साथ ही गत एक सितंबर की एक खबर टैग की थी जिसमें राउत ने कथित तौर पर कहा था कि यदि वह शहर की पुलिस से डरती हैं तो उन्हें वापस मुंबई नहीं आना चाहिए. वहीं महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा कि कंगना को मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

MUMBAI
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 5:42 PM IST

मुंबई : कंगना रनौत का मुंबई को लेकर दिया गया बयान तूल पकड़ता जा रहा है. हाल ही में उन्होंने कहा था कि उन्हें मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसा लग रहा है. इस पर कई बॉलीवुड सिलेब्स ने कंगना के विरोध में ट्वीट किए हैं. कंगना ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि '9 को मुंबई पहुंच रही हैं किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले.' इस पर महाराष्ट्र गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि, महाराष्ट्र में रहने का कंगना को कोई अधिकार नहीं है. वहीं शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कंगना को मेंटल तक कह दिया. साथ ही राउत ने यह भी कहा कि वह पीओके चली जाएं वह अपने खर्च पर उन्हें भेज देंगे.

Kangana
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं कंगना

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हमेशा से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं रहती हैं. हाल ही में सुशांत सिंह मौत मामले में कई खुलासे करतीं कंगना को कई धमकियां भी मिल रही हैं. उन्होंने ट्वीट कर यह बताया था कि शिवसेना नेता संजय राउत से उन्हें खुलेआम धमकियां मिल रही हैं. जिसके बाद उन्होंने एक ओर ट्वीट कर यह साफ कर दिया कि वह बहुत जल्दी मुंबई लौट रही हैं.

अनिल देशमुख का कंगना पर तंज

'मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं'
महराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 'कंगना रनौत ने मुंबई पुलिस की तुलना जिस तरह की है, ऐसी हालत में उन्हें महाराष्ट्र में रहने का मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

kangna
फिल्म स्टार कंगना रनौत का ओपन चैलेंज

एक्टर अभिनेत्री कंगना रनौत हमेशा से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं रहती हैं. हाल ही में सुशांत सिंह मौत मामले में कई खुलासे करतीं कंगना को कई धमकियां भी मिल रही हैं. उन्होंने ट्वीट कर यह बताया था कि शिवसेना नेता संजय राउत से उन्हें खुलेआम धमकियां मिल रही हैं. जिसके बाद उन्होंने एक ओर ट्वीट कर यह साफ कर दिया कि वह बहुत जल्दी मुंबई लौट रही हैं.

SACHIN
शिवसेना लीडर संजय राउत

बताया जा रहा है कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत को ट्विटर पर बयानबाजी करने के बजाय सबूतों के साथ पुलिस से संपर्क करना चाहिए और साबित करना चाहिए कि उन्होंने उन्हें (रनौत को) धमकी दी है. इससे पहले दिन में रनौत ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि राज्यसभा सदस्य राउत ने उन्हें खुलेआम धमकी दी थी और उन्हें मुंबई वापस नहीं आने के लिए कहा था.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत ने ट्वीट कर दी जानकारी

कंगना रनौत ने ट्वीट करके कहा था कि 'मुंबई पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर जैसी क्यों लग रही है.' रनौत ने साथ ही गत एक सितंबर की एक खबर टैग की थी, जिसमें राउत ने कथित तौर पर कहा था कि यदि वह शहर की पुलिस से डरती हैं तो उन्हें वापस मुंबई नहीं आना चाहिए. कंगना ने कहा था कि उन्हें 'फिल्म माफिया' की बजाय डर मुंबई पुलिस से लगता है.

उन्होंने कहा था कि 'बॉलीवुड में ड्रग माफिया' का पर्दाफाश करने के लिए उन्हें हरियाणा या हिमाचल प्रदेश पुलिस से सुरक्षा की आवश्यकता होगी और वह मुंबई पुलिस से सुरक्षा स्वीकार नहीं करेंगी.

kangana
फिल्म स्टार कंगना रनौत ने ट्वीट के जरिए दिया जवाब

अब कंगना रनौत ने संजय राउत पर धमकी देने का आरोप लगाया है. संजय राउत ने उन्हें मुंबई नहीं आने देने की धमकी दी है। कंगना रनौत ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है और कहा है कि ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की रह लग रही है.

दरअसल, कंगना रनौत ने एक ट्वीट के माध्यम से यह बताया था कि शिवसेना नेता संजय राउत से उन्हें खुलेआम धमकियां मिल रही हैं. बता दें कि अपने इस ट्वीट में कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से की थी. जिसके बाद से ही बॉलीवुड सेलेब्स की नाराजगी बाहर आई.

Kangana
कंगना रनौत का ओपन चैलेंज

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शिवसेना सासंद संजय राउत को ट्वीट से करारा जवाब दिया है. मुंबई वापस ना आने की धमकियों के बीच कंगना ने फिर एक ट्वीट किया है और धमकी देने वालों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए बताया कि वह मुंबई वापस आ रही हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि '9 सितंबर को आ रही हूं मुंबई, क‍िसी के बाप में ह‍िम्‍मत है तो रोक ले.'

कंगना के बयान पर संजय का पलटवार

कंगना के बयान पर संजय का पलटवार
कंगना के बयान पर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि 'कंगना ने महाराष्ट्र का अपमान किया है और मुंबई पुलिस का अपमान किया है. वह अगर हिमाचल से सुरक्षा ला रही हैं तो अब यह उनकी जिम्मेदारी है. हमने यह नहीं कहा कि उनके साथ हमारी व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन उन्हें इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. जिस शहर में कंगना रह रही हैं, जिस शहर में आप रहते हैं. जहां कमाते हो. उस शहर और पुलिस के बारे में अनाप-शनाप बाते कर रही हैं. मुंबई पुलिस ने हमले में लोगों को बचाया.

पढ़ें: एनसीबी हिरासत में शौविक और मिरांडा, बासित की कस्टडी 9 सितंबर तक

कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सांवत ने लगाये आरोप
कंगना टीम, भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल है. पर्दे के पीछे भारतीय जनता पार्टी ही काम कर रही है, इसमें कोई दोहराए नहीं है. जिस तरह के बयान कंगना रनौत ने दिए हैं, निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के मुंह से यह बात आ रही है. जिस तरह से मुंबई पुलिस को महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और कल तो मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर तक करने कंगना चली गई.

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मुंबई से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से तुलना पर बवाल शुरू हो गया है. इस मामले में एक तरफ बीजेपी नेता राम कदम, कंगना के साथ हैं, जबकि बीजेपी के विधायक आशीष शेलार ने कंगना के बयान की आलोचना की है.

बीजेपी विधायक आशीष शेलार का बयान

आशीष शेलार का बयान
बीजेपी विधायक आशीष शेलार का कहना है कि 'हम मुंबई पर कंगना रनौत के बयान का समर्थन नहीं करते हैं. हम देख रहे हैं कि एक्टर सुशांत सिंह मौत की जांच किस तरह से चल रही है और अंतिम निष्कर्ष निकलने से पहले ही सभी नेताओं द्वारा इसे लेकर कुछ अन्य दिशाओं में प्रयास किए जा रहे हैं. संजय राउत ने एक वक्तव्य दिया. हम अपनी स्थिति में स्पष्ट हैं. कंगना रनौत को मुंबई, महाराष्ट्र और यहां के लोगों को आज़माना नहीं चाहिए. हम संजय राउत से भी अनुरोध करते हैं कि वे बीजेपी पर हमला न करें और लोगों के बीच सुशांत सिंह राजपूत की जांच की दिशा को भ्रमित न करें. बीजेपी ने कंगना के बयान से खुद को दूर कर लिया. वह मुंबई और महाराष्ट्र को मत सिखाओ.'

अमेय खोपकर का विरोध

अमेय खोपकर का विरोध
एमएनएस चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने मुंबई पुलिस के खिलाफ कंगना के ट्वीट का सार्वजनिक रूप से विरोध किया है. खोपकर ने यह भी मांग की है कि कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए.

बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई कर रही है और हर रोज नए तरह के खुलासे हो रहे हैं. इस केस में कंगना रनौत ने खुलकर आवाज उठाई है.

मुंबई : कंगना रनौत का मुंबई को लेकर दिया गया बयान तूल पकड़ता जा रहा है. हाल ही में उन्होंने कहा था कि उन्हें मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसा लग रहा है. इस पर कई बॉलीवुड सिलेब्स ने कंगना के विरोध में ट्वीट किए हैं. कंगना ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि '9 को मुंबई पहुंच रही हैं किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले.' इस पर महाराष्ट्र गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि, महाराष्ट्र में रहने का कंगना को कोई अधिकार नहीं है. वहीं शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कंगना को मेंटल तक कह दिया. साथ ही राउत ने यह भी कहा कि वह पीओके चली जाएं वह अपने खर्च पर उन्हें भेज देंगे.

Kangana
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं कंगना

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हमेशा से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं रहती हैं. हाल ही में सुशांत सिंह मौत मामले में कई खुलासे करतीं कंगना को कई धमकियां भी मिल रही हैं. उन्होंने ट्वीट कर यह बताया था कि शिवसेना नेता संजय राउत से उन्हें खुलेआम धमकियां मिल रही हैं. जिसके बाद उन्होंने एक ओर ट्वीट कर यह साफ कर दिया कि वह बहुत जल्दी मुंबई लौट रही हैं.

अनिल देशमुख का कंगना पर तंज

'मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं'
महराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 'कंगना रनौत ने मुंबई पुलिस की तुलना जिस तरह की है, ऐसी हालत में उन्हें महाराष्ट्र में रहने का मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

kangna
फिल्म स्टार कंगना रनौत का ओपन चैलेंज

एक्टर अभिनेत्री कंगना रनौत हमेशा से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं रहती हैं. हाल ही में सुशांत सिंह मौत मामले में कई खुलासे करतीं कंगना को कई धमकियां भी मिल रही हैं. उन्होंने ट्वीट कर यह बताया था कि शिवसेना नेता संजय राउत से उन्हें खुलेआम धमकियां मिल रही हैं. जिसके बाद उन्होंने एक ओर ट्वीट कर यह साफ कर दिया कि वह बहुत जल्दी मुंबई लौट रही हैं.

SACHIN
शिवसेना लीडर संजय राउत

बताया जा रहा है कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत को ट्विटर पर बयानबाजी करने के बजाय सबूतों के साथ पुलिस से संपर्क करना चाहिए और साबित करना चाहिए कि उन्होंने उन्हें (रनौत को) धमकी दी है. इससे पहले दिन में रनौत ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि राज्यसभा सदस्य राउत ने उन्हें खुलेआम धमकी दी थी और उन्हें मुंबई वापस नहीं आने के लिए कहा था.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत ने ट्वीट कर दी जानकारी

कंगना रनौत ने ट्वीट करके कहा था कि 'मुंबई पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर जैसी क्यों लग रही है.' रनौत ने साथ ही गत एक सितंबर की एक खबर टैग की थी, जिसमें राउत ने कथित तौर पर कहा था कि यदि वह शहर की पुलिस से डरती हैं तो उन्हें वापस मुंबई नहीं आना चाहिए. कंगना ने कहा था कि उन्हें 'फिल्म माफिया' की बजाय डर मुंबई पुलिस से लगता है.

उन्होंने कहा था कि 'बॉलीवुड में ड्रग माफिया' का पर्दाफाश करने के लिए उन्हें हरियाणा या हिमाचल प्रदेश पुलिस से सुरक्षा की आवश्यकता होगी और वह मुंबई पुलिस से सुरक्षा स्वीकार नहीं करेंगी.

kangana
फिल्म स्टार कंगना रनौत ने ट्वीट के जरिए दिया जवाब

अब कंगना रनौत ने संजय राउत पर धमकी देने का आरोप लगाया है. संजय राउत ने उन्हें मुंबई नहीं आने देने की धमकी दी है। कंगना रनौत ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है और कहा है कि ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की रह लग रही है.

दरअसल, कंगना रनौत ने एक ट्वीट के माध्यम से यह बताया था कि शिवसेना नेता संजय राउत से उन्हें खुलेआम धमकियां मिल रही हैं. बता दें कि अपने इस ट्वीट में कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से की थी. जिसके बाद से ही बॉलीवुड सेलेब्स की नाराजगी बाहर आई.

Kangana
कंगना रनौत का ओपन चैलेंज

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शिवसेना सासंद संजय राउत को ट्वीट से करारा जवाब दिया है. मुंबई वापस ना आने की धमकियों के बीच कंगना ने फिर एक ट्वीट किया है और धमकी देने वालों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए बताया कि वह मुंबई वापस आ रही हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि '9 सितंबर को आ रही हूं मुंबई, क‍िसी के बाप में ह‍िम्‍मत है तो रोक ले.'

कंगना के बयान पर संजय का पलटवार

कंगना के बयान पर संजय का पलटवार
कंगना के बयान पर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि 'कंगना ने महाराष्ट्र का अपमान किया है और मुंबई पुलिस का अपमान किया है. वह अगर हिमाचल से सुरक्षा ला रही हैं तो अब यह उनकी जिम्मेदारी है. हमने यह नहीं कहा कि उनके साथ हमारी व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन उन्हें इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. जिस शहर में कंगना रह रही हैं, जिस शहर में आप रहते हैं. जहां कमाते हो. उस शहर और पुलिस के बारे में अनाप-शनाप बाते कर रही हैं. मुंबई पुलिस ने हमले में लोगों को बचाया.

पढ़ें: एनसीबी हिरासत में शौविक और मिरांडा, बासित की कस्टडी 9 सितंबर तक

कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सांवत ने लगाये आरोप
कंगना टीम, भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल है. पर्दे के पीछे भारतीय जनता पार्टी ही काम कर रही है, इसमें कोई दोहराए नहीं है. जिस तरह के बयान कंगना रनौत ने दिए हैं, निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के मुंह से यह बात आ रही है. जिस तरह से मुंबई पुलिस को महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और कल तो मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर तक करने कंगना चली गई.

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मुंबई से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से तुलना पर बवाल शुरू हो गया है. इस मामले में एक तरफ बीजेपी नेता राम कदम, कंगना के साथ हैं, जबकि बीजेपी के विधायक आशीष शेलार ने कंगना के बयान की आलोचना की है.

बीजेपी विधायक आशीष शेलार का बयान

आशीष शेलार का बयान
बीजेपी विधायक आशीष शेलार का कहना है कि 'हम मुंबई पर कंगना रनौत के बयान का समर्थन नहीं करते हैं. हम देख रहे हैं कि एक्टर सुशांत सिंह मौत की जांच किस तरह से चल रही है और अंतिम निष्कर्ष निकलने से पहले ही सभी नेताओं द्वारा इसे लेकर कुछ अन्य दिशाओं में प्रयास किए जा रहे हैं. संजय राउत ने एक वक्तव्य दिया. हम अपनी स्थिति में स्पष्ट हैं. कंगना रनौत को मुंबई, महाराष्ट्र और यहां के लोगों को आज़माना नहीं चाहिए. हम संजय राउत से भी अनुरोध करते हैं कि वे बीजेपी पर हमला न करें और लोगों के बीच सुशांत सिंह राजपूत की जांच की दिशा को भ्रमित न करें. बीजेपी ने कंगना के बयान से खुद को दूर कर लिया. वह मुंबई और महाराष्ट्र को मत सिखाओ.'

अमेय खोपकर का विरोध

अमेय खोपकर का विरोध
एमएनएस चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने मुंबई पुलिस के खिलाफ कंगना के ट्वीट का सार्वजनिक रूप से विरोध किया है. खोपकर ने यह भी मांग की है कि कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए.

बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई कर रही है और हर रोज नए तरह के खुलासे हो रहे हैं. इस केस में कंगना रनौत ने खुलकर आवाज उठाई है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.