ETV Bharat / bharat

त्योहारों के समय विशेष ट्रेनों पर ज्यादा किराया वसूल रही सरकार : कांग्रेस - Festive Special train

त्योहारों को देखते हुए सरकार ने विशेष रेलगाड़ियां चलाई हैं. इन रेलगाड़ियों पर ज्यादा किराया वसूली को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है और बढ़ोतरी को वापस लेने के लिए कहा है.

festive train
festive train
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 8:56 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने त्योहारों के समय भारतीय रेल की ओर से चलाई जाने वाली विशेष रेलगाड़ियों पर पहले के मुकाबले 25-30 फीसदी अधिक किराया वसूले जाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार इस बढ़ोतरी को वापस ले और किराया कम करे, जिससे इस चुनौतीपूर्ण समय में लोगों की जेब पर कम से कम बोझ पड़े.

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह भी कहा कि जब देश में करोड़ों लोगों की नौकरियां और रोजगार खत्म हो गए हैं, तो ऐसे में ज्यादा किराया वसूलना उचित नहीं है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, कोरोना वायरस संकट ने लोगों की आय को बहुत नुकसान पहुंचाया है और ऐसे में लोग त्योहारों के समय कुछ खुशियां अपनों के साथ बांटने की कोशिश करेंगे. सरकार ने त्योहारों के इस मौसम में जो 392 विशेष रेलगाड़ियां चलाईं हैं, उन पर औसतन 25-30 फीसदी ज्यादा किराया वसूला जा रहा है.

कांग्रेस का सरकार पर निशाना

वल्लभ ने विभिन्न शहरों के बीच यात्रा के लिए पहले लिए जाने वाले और त्योहारों के समय निर्धारित रेल किरायों पर तुलनात्मक अध्ययन का एक आंकड़ा पेश किया और सवाल किया कि क्या सरकार अब रेल को भी आम आदमी की पहुंच से दूर कर देना चाहती है?

उन्होंने कहा, हमारी मांग है कि सरकार रेल किरायों में बढ़ोतरी को तत्काल वापस ले तथा किराए को और कम करे, जिससे इस चुनौतीपूर्ण समय में लोगों की जेब पर कम से कम बोझ पड़े.

पढ़ें :- रेलवे ने जारी की फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनोें की सूची, यहां देखें

उल्लेखनीय है कि, भारतीय रेल त्योहारों के मद्देनजर 196 जोड़ी यानी 392 विशेष रेलगाड़ियां 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चला रही है.

पिछले दिनों रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए ये विशेष रेलगाड़ियां चलाने का फैसला किया गया है. ये रेलगाड़ियां कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ आदि जैसे गंतव्यों के बीच चलेंगी, ताकि दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली, छठ पूजा पर लोग अपने घर पहुंच सकें.

नई दिल्ली : कांग्रेस ने त्योहारों के समय भारतीय रेल की ओर से चलाई जाने वाली विशेष रेलगाड़ियों पर पहले के मुकाबले 25-30 फीसदी अधिक किराया वसूले जाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार इस बढ़ोतरी को वापस ले और किराया कम करे, जिससे इस चुनौतीपूर्ण समय में लोगों की जेब पर कम से कम बोझ पड़े.

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह भी कहा कि जब देश में करोड़ों लोगों की नौकरियां और रोजगार खत्म हो गए हैं, तो ऐसे में ज्यादा किराया वसूलना उचित नहीं है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, कोरोना वायरस संकट ने लोगों की आय को बहुत नुकसान पहुंचाया है और ऐसे में लोग त्योहारों के समय कुछ खुशियां अपनों के साथ बांटने की कोशिश करेंगे. सरकार ने त्योहारों के इस मौसम में जो 392 विशेष रेलगाड़ियां चलाईं हैं, उन पर औसतन 25-30 फीसदी ज्यादा किराया वसूला जा रहा है.

कांग्रेस का सरकार पर निशाना

वल्लभ ने विभिन्न शहरों के बीच यात्रा के लिए पहले लिए जाने वाले और त्योहारों के समय निर्धारित रेल किरायों पर तुलनात्मक अध्ययन का एक आंकड़ा पेश किया और सवाल किया कि क्या सरकार अब रेल को भी आम आदमी की पहुंच से दूर कर देना चाहती है?

उन्होंने कहा, हमारी मांग है कि सरकार रेल किरायों में बढ़ोतरी को तत्काल वापस ले तथा किराए को और कम करे, जिससे इस चुनौतीपूर्ण समय में लोगों की जेब पर कम से कम बोझ पड़े.

पढ़ें :- रेलवे ने जारी की फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनोें की सूची, यहां देखें

उल्लेखनीय है कि, भारतीय रेल त्योहारों के मद्देनजर 196 जोड़ी यानी 392 विशेष रेलगाड़ियां 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चला रही है.

पिछले दिनों रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए ये विशेष रेलगाड़ियां चलाने का फैसला किया गया है. ये रेलगाड़ियां कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ आदि जैसे गंतव्यों के बीच चलेंगी, ताकि दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली, छठ पूजा पर लोग अपने घर पहुंच सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.