ETV Bharat / bharat

खुर्शीद को भड़काऊ भाषण देने का आरोपी बनाना प्रतिशोध से प्रेरित - रणदीप सुरजेवाला

दिल्ली हिंसा के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दायर की है. दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का नाम शामिल किया है. इस पर कांग्रेस ने कहा कि यह भाजपा सरकार की द्वेषपूर्ण और प्रतिशोध से प्रेरित कार्रवाई है.

खुर्शीद को भड़काऊ भाषण देने का आरोपी बनाना प्रतिशोध से प्रेरित
खुर्शीद को भड़काऊ भाषण देने का आरोपी बनाना प्रतिशोध से प्रेरित
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 10:36 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और कई अन्य विपक्षी नेताओं पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शनों के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाए जाने को लेकर को दावा किया कि यह भाजपा सरकार की द्वेषपूर्ण और प्रतिशोध से प्रेरित कार्रवाई है.

खुर्शीद ने ईटीवी भारत से कहा कि उन लोगों द्वारा जो भी कहा गया है, उसे दिल्ली पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने मेरा नाम बाहर रखा और सभी को आभास दिलाया कि मेरा नाम चार्जशीट में है, जिसे घृणित कहा जा सकता है. सिर्फ कचरा का एक संग्रह है, जिसे दिल्ली पुलिस ने इस आरोप पत्र में एकत्र किया है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट किया कि यह शर्मनाक है कि भाजपा सरकार सलमान खुर्शीद, सीताराम येचुरी जैसे वरिष्ठ नेताओं को परेशान कर रही है. देश में सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने में इन नेताओं का बेहतरीन रिकॉर्ड है. दिल्ली पुलिस की ओर से इन पर आरोप लगाना न सिर्फ गलत है, बल्कि हास्यास्पद भी है.

अहमद पटेल का ट्वीट
अहमद पटेल का ट्वीट

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व सांसद उदित राज व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को दिल्ली पुलिस-मोदी सरकार द्वारा आरोपी बनाना सरासर द्वेषपूर्ण और अंधे प्रतिशोध से प्रेरित है.

उन्होंने कहा कि बहुमत का घमंड बड़े बड़ों को बौना बना देता है. खैर समय सभी का उपसंहार लिखता है!

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि एक पूर्व विदेश मंत्री और कानून मंत्री, सलमान खुर्शीद सबसे अच्छे, सज्जन, विद्वान, राष्ट्रवादी और धर्मनिरपेक्ष भारतीय हैं. उन्हें मैं अच्छी तरह से जानता हूं, उनका नाम दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में शामिल किया है. यह दिल्ली पुलिस के लिए शर्मनाक है. दिल्ली पुलिस जो कार्रवाई कर रही है, उसके पीछे और कोई है.

कांग्रेस महासचिव प्रभारी मुकुल वासनिक ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा दिल्ली दंगों में पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में सलमान खुर्शीद का नाम चकित करने वाला है. उत्तेजक भाषणों के साथ राष्ट्रवादी लोगों को पूरे देश ने 'गोली मारो... को' जैसे नारे लगाते देखा था उनका कहीं नाम नहीं है. सत्ता में बैठे लोगों को याद रखना चाहिए कि अंततः सत्य की जीत होगी.

मुकुल वासनिक का ट्वीट.
मुकुल वासनिक का ट्वीट.

दिल्ली में फरवरी में हुए दंगों के सिलसिले में पुलिस ने जो आरोप-पत्र दायर किया है, उसमें कहा गया है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, माकपा नेता बृंदा करात और उदित राज शामिल थे.

आरोप-पत्र में कहा गया है कि सुरक्षा प्राप्त गवाह ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 161 के तहत दर्ज कराए गए अपने बयान में कहा है कि कई जाने माने लोग मसलन नेता उदित राज, खुर्शीद, बृंदा करात खुरेंजी स्थित प्रदर्शन स्थल पर आए थे और उन्होंने भड़काऊ भाषण दिए.

नई दिल्ली : कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और कई अन्य विपक्षी नेताओं पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शनों के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाए जाने को लेकर को दावा किया कि यह भाजपा सरकार की द्वेषपूर्ण और प्रतिशोध से प्रेरित कार्रवाई है.

खुर्शीद ने ईटीवी भारत से कहा कि उन लोगों द्वारा जो भी कहा गया है, उसे दिल्ली पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने मेरा नाम बाहर रखा और सभी को आभास दिलाया कि मेरा नाम चार्जशीट में है, जिसे घृणित कहा जा सकता है. सिर्फ कचरा का एक संग्रह है, जिसे दिल्ली पुलिस ने इस आरोप पत्र में एकत्र किया है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट किया कि यह शर्मनाक है कि भाजपा सरकार सलमान खुर्शीद, सीताराम येचुरी जैसे वरिष्ठ नेताओं को परेशान कर रही है. देश में सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने में इन नेताओं का बेहतरीन रिकॉर्ड है. दिल्ली पुलिस की ओर से इन पर आरोप लगाना न सिर्फ गलत है, बल्कि हास्यास्पद भी है.

अहमद पटेल का ट्वीट
अहमद पटेल का ट्वीट

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व सांसद उदित राज व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को दिल्ली पुलिस-मोदी सरकार द्वारा आरोपी बनाना सरासर द्वेषपूर्ण और अंधे प्रतिशोध से प्रेरित है.

उन्होंने कहा कि बहुमत का घमंड बड़े बड़ों को बौना बना देता है. खैर समय सभी का उपसंहार लिखता है!

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि एक पूर्व विदेश मंत्री और कानून मंत्री, सलमान खुर्शीद सबसे अच्छे, सज्जन, विद्वान, राष्ट्रवादी और धर्मनिरपेक्ष भारतीय हैं. उन्हें मैं अच्छी तरह से जानता हूं, उनका नाम दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में शामिल किया है. यह दिल्ली पुलिस के लिए शर्मनाक है. दिल्ली पुलिस जो कार्रवाई कर रही है, उसके पीछे और कोई है.

कांग्रेस महासचिव प्रभारी मुकुल वासनिक ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा दिल्ली दंगों में पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में सलमान खुर्शीद का नाम चकित करने वाला है. उत्तेजक भाषणों के साथ राष्ट्रवादी लोगों को पूरे देश ने 'गोली मारो... को' जैसे नारे लगाते देखा था उनका कहीं नाम नहीं है. सत्ता में बैठे लोगों को याद रखना चाहिए कि अंततः सत्य की जीत होगी.

मुकुल वासनिक का ट्वीट.
मुकुल वासनिक का ट्वीट.

दिल्ली में फरवरी में हुए दंगों के सिलसिले में पुलिस ने जो आरोप-पत्र दायर किया है, उसमें कहा गया है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, माकपा नेता बृंदा करात और उदित राज शामिल थे.

आरोप-पत्र में कहा गया है कि सुरक्षा प्राप्त गवाह ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 161 के तहत दर्ज कराए गए अपने बयान में कहा है कि कई जाने माने लोग मसलन नेता उदित राज, खुर्शीद, बृंदा करात खुरेंजी स्थित प्रदर्शन स्थल पर आए थे और उन्होंने भड़काऊ भाषण दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.