पणजी: कांग्रेस की गोवा इकाई ने राज्य में पिछले पांच साल में छह हजार करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद खराब सड़कों के मामले की जांच कराने की मांग की. शनिवार को पार्टी ने कहा कि उनके लिए सड़कों पर गड्ढे पहेली बने हुए हैं.
गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को लिखे पत्र में सड़क निर्माण की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की.
चोडनकर ने कहा, 'खराब सड़कों की वजह से दुघर्टनाएं हो रही हैं और राहगीर गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं. सड़कों की हालत प्रत्येक गोवावासी और हमारे राज्य में आने वालों को प्रभावित कर रही है. इसकी वजह से राज्य की बदनामी हो रही है.'
पढ़ें: डीसी के दोस्त ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर किया कुछ ऐसा कि सब दंग रह गए...
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गत पांच साल में 2,400 करोड़ रुपये सड़क निर्माण पर खर्च किए जबकि केंद्र सरकार ने 3,500 करोड़ रुपये महत्वकांक्षी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना पर खर्च किए.
चोडनकर ने कहा, 'गत पांच साल में करदाताओं के 6,000 करोड़ रुपये राज्य में सड़क निर्माण पर खर्च हुए. इस 6,000 करोड़ रुपये की जवाबदेही बड़ा मुद्दा है. यह राशि कैसे और कहां खर्च की गई क्योंकि पूरे राज्य में सड़कों की हालत खराब है.'
भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'आज यह हर कोई जानता है कि लोक निर्माण विभाग में कमीशन और रिश्वत दिया जाता है.'