ETV Bharat / bharat

सिद्धू मंत्रिमंडल में शामिल होना चाहें, तो उनका स्वागत है - आशा कुमारी

कांग्रेस पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी संगठन में फिर से शामिल करने के बारे में सोच रही है. इस मामले में एआईसीसी के पंजाब मामलों की प्रभारी महासचिव आशा कुमारी ने कहा कि नवजोत सिद्धू मंत्रिमंडल में शामिल होना चाहें, तो उनका स्वागत है.

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 5:11 PM IST

Navjot singh Sidhu
नवजोत सिंह सिद्धू

चंदीगढ़ : क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब मंत्रिमंडल में दोबारा शामिल होना निकट भविष्य में संभव नहीं लगता है लेकिन पार्टी आलाकमान सिद्धू को पंजाब सरकार या पार्टी संगठन में एक महत्वपूर्ण भूमिका सौंपने के बारे में विचार कर रही है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पंजाब मामलों की प्रभारी महासचिव आशा कुमारी ने चंडीगढ़ में सीएम और पीपीसीसी प्रमुख सुनील जाखड़ के साथ राज्य इकाई की पुनर्स्थापना पर चर्चा करते हुए कहा, सिद्धू फिर से मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं, पार्टी उनका स्वागत करती है. इस्तीफा उन्होंने दिया था पार्टी ने उन्हें नहीं हटाया था. उन्होंने मंत्रिमंडल में फेरबदल की खबरों को महज अटकलों के रूप में खारिज कर दिया.

पढ़ें :- गलवान में चीनी सैनिकों पर गोली चलाने की अनुमति क्यों नहीं दी गई : अमरिंदर

सूत्रों ने बताया कि एआईसीसी में पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते हैं. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि राज्य के नेताओं ने कई अवसरों पर सिद्धू की वापसी पर अनौपचारिक चर्चा की है. उन्होंने कहा, 'सिद्धू पार्टी का हिस्सा हैं और वह केंद्रीय नेतृत्व के संपर्क में हैं. मेरे साथ कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उनका हमेशा स्वागत है.'

चंदीगढ़ : क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब मंत्रिमंडल में दोबारा शामिल होना निकट भविष्य में संभव नहीं लगता है लेकिन पार्टी आलाकमान सिद्धू को पंजाब सरकार या पार्टी संगठन में एक महत्वपूर्ण भूमिका सौंपने के बारे में विचार कर रही है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पंजाब मामलों की प्रभारी महासचिव आशा कुमारी ने चंडीगढ़ में सीएम और पीपीसीसी प्रमुख सुनील जाखड़ के साथ राज्य इकाई की पुनर्स्थापना पर चर्चा करते हुए कहा, सिद्धू फिर से मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं, पार्टी उनका स्वागत करती है. इस्तीफा उन्होंने दिया था पार्टी ने उन्हें नहीं हटाया था. उन्होंने मंत्रिमंडल में फेरबदल की खबरों को महज अटकलों के रूप में खारिज कर दिया.

पढ़ें :- गलवान में चीनी सैनिकों पर गोली चलाने की अनुमति क्यों नहीं दी गई : अमरिंदर

सूत्रों ने बताया कि एआईसीसी में पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते हैं. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि राज्य के नेताओं ने कई अवसरों पर सिद्धू की वापसी पर अनौपचारिक चर्चा की है. उन्होंने कहा, 'सिद्धू पार्टी का हिस्सा हैं और वह केंद्रीय नेतृत्व के संपर्क में हैं. मेरे साथ कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उनका हमेशा स्वागत है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.