ETV Bharat / bharat

दिल्ली चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 54 उम्मीदवारों की लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को देर शाम 70 में 54 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. सूची में अलका लांबा को चांदनी चौक, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली और द्वारका से आदर्श शास्त्री को टिकट मिला है.

author img

By

Published : Jan 18, 2020, 9:42 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 10:54 PM IST

सोनिया गांधी ( फाइल फोटो)
सोनिया गांधी ( फाइल फोटो)

नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को अपने 54 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से यह लिस्ट जारी की गई. 70 सीटों वाली विधानसभा के लिए पार्टी की ओर से अभी 16 सीटों पर अभी उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है.

पार्टी की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया को कृष्णा नगर और हारून यूसुफ को बल्लीमारान से उम्मीदवार बनाया गया है.

उम्मीदवारों की सूची
उम्मीदवारों की सूची

आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले आदर्श शास्त्री को द्वारका से टिकट दिया गया है, जहां से वह विधायक हैं.

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की पुत्री शिवानी चोपड़ा को कालकाजी और चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आजाद की पत्नी को संगम विहार से टिकट मिला है.

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ कांग्रेस ने लक्ष्मण रावत को टिकट दिया है. पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

उम्मीदवारों की सूची
उम्मीदवारों की सूची

पार्टी ने जिन लोगों को उम्मीदवार बनाया है, उसमें नरेला से सिद्धार्थ कांड, तिमारपुर से अमर लता संगवान, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, बादली से देवेंद्र यादव, रिठाल से प्रदीप कुमार पांडे, बवाना से सुरेंद्र कुमार, मुंडिका से नरेश कुमार, सुल्तान माजरा से जय किसान, नांगलोई जाट से मनदीप सिंह, मंगोलपुरी से राजेश लिलोठिया, रोहिणी से सुमेश गुप्ता, शालीमार बाग से जे एस लोयल, शकूरबस्ती से देवराज अरोड़ा,त्रि नगर से कमल कांत शर्मा, वजीरपुर से हरिकिशन जिंदल, मॉडल टाउन से आकांक्षा ओला,सदर बाजार से सतवीर शर्मा के नाम शामिल हैं.

इसके अलावा चांदनी चौक से अलका लांबा, मटिया महल से मिर्जा जावेद अली, बल्लीमारन से हारून यूसुफ, नकरोल बाग से गौरव धानक, पटेल नगर से कृष्णा तीर्थ, मोती नगर से रमेश कुमार,राजोरी गार्ड से अमनदीप सिंह, हरी नगर से सुरेंद्र सेठी, द्वारका से आदर्श शास्त्री, मटियाला से सुमेश शौकीन, नजफगढ़ से साहिब सिंह यादव, दिल्ली कैंट से संदीप तंवर, कस्तूरबा से अभिषेक दत्त, मालवीय नगर से नीतू वर्मा, आर के पुरम से प्रियंका सिंह, छतरपुर से सतीश लोहिया, अंबेडकर नगर से यदु राज चौधरी, संगम विहार से पूनम आजाद, ग्रेटर कैलाश से सुखबीर सिंह पवार को टिकट दिया गया है.

वहीं, कालकाजी से शिवानी चोपड़ा, तुग़लकाबाद से शिवम शर्मा, त्रिलोकपुरी से विजय कुमार, पटपड़गंज से लक्ष्मण रावत, लक्ष्मी नगर से हरिदत्त शर्मा, विश्वास नगर से गुरु चरण सिंह राजू, कृष्णा नगर से डॉक्टर अशोक कुमार वालिया, गांधीनगर से अरविंदर सिंह लवली, शाहदरा से नरेंद्र नाथ, सीमापुरी से वीर सिंह धीमान, रोहतास नगर से विपिन शर्मा, सीलमपुर से मतीन अहमद, बदरपुर से अनुष्का त्रिपाठी, गोकुलपुर से एसपी सिंह, मुस्तफाबाद से अली मेहंदी को टिकट दिया गया है.

गौरतलब है कि दिल्ली में 70 सदस्यीय आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किये जायेंगे.

नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को अपने 54 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से यह लिस्ट जारी की गई. 70 सीटों वाली विधानसभा के लिए पार्टी की ओर से अभी 16 सीटों पर अभी उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है.

पार्टी की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया को कृष्णा नगर और हारून यूसुफ को बल्लीमारान से उम्मीदवार बनाया गया है.

उम्मीदवारों की सूची
उम्मीदवारों की सूची

आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले आदर्श शास्त्री को द्वारका से टिकट दिया गया है, जहां से वह विधायक हैं.

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की पुत्री शिवानी चोपड़ा को कालकाजी और चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आजाद की पत्नी को संगम विहार से टिकट मिला है.

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ कांग्रेस ने लक्ष्मण रावत को टिकट दिया है. पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

उम्मीदवारों की सूची
उम्मीदवारों की सूची

पार्टी ने जिन लोगों को उम्मीदवार बनाया है, उसमें नरेला से सिद्धार्थ कांड, तिमारपुर से अमर लता संगवान, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, बादली से देवेंद्र यादव, रिठाल से प्रदीप कुमार पांडे, बवाना से सुरेंद्र कुमार, मुंडिका से नरेश कुमार, सुल्तान माजरा से जय किसान, नांगलोई जाट से मनदीप सिंह, मंगोलपुरी से राजेश लिलोठिया, रोहिणी से सुमेश गुप्ता, शालीमार बाग से जे एस लोयल, शकूरबस्ती से देवराज अरोड़ा,त्रि नगर से कमल कांत शर्मा, वजीरपुर से हरिकिशन जिंदल, मॉडल टाउन से आकांक्षा ओला,सदर बाजार से सतवीर शर्मा के नाम शामिल हैं.

इसके अलावा चांदनी चौक से अलका लांबा, मटिया महल से मिर्जा जावेद अली, बल्लीमारन से हारून यूसुफ, नकरोल बाग से गौरव धानक, पटेल नगर से कृष्णा तीर्थ, मोती नगर से रमेश कुमार,राजोरी गार्ड से अमनदीप सिंह, हरी नगर से सुरेंद्र सेठी, द्वारका से आदर्श शास्त्री, मटियाला से सुमेश शौकीन, नजफगढ़ से साहिब सिंह यादव, दिल्ली कैंट से संदीप तंवर, कस्तूरबा से अभिषेक दत्त, मालवीय नगर से नीतू वर्मा, आर के पुरम से प्रियंका सिंह, छतरपुर से सतीश लोहिया, अंबेडकर नगर से यदु राज चौधरी, संगम विहार से पूनम आजाद, ग्रेटर कैलाश से सुखबीर सिंह पवार को टिकट दिया गया है.

वहीं, कालकाजी से शिवानी चोपड़ा, तुग़लकाबाद से शिवम शर्मा, त्रिलोकपुरी से विजय कुमार, पटपड़गंज से लक्ष्मण रावत, लक्ष्मी नगर से हरिदत्त शर्मा, विश्वास नगर से गुरु चरण सिंह राजू, कृष्णा नगर से डॉक्टर अशोक कुमार वालिया, गांधीनगर से अरविंदर सिंह लवली, शाहदरा से नरेंद्र नाथ, सीमापुरी से वीर सिंह धीमान, रोहतास नगर से विपिन शर्मा, सीलमपुर से मतीन अहमद, बदरपुर से अनुष्का त्रिपाठी, गोकुलपुर से एसपी सिंह, मुस्तफाबाद से अली मेहंदी को टिकट दिया गया है.

गौरतलब है कि दिल्ली में 70 सदस्यीय आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किये जायेंगे.

Intro:कांग्रेस ने जारी की अपने 54 उम्मीदवारों की लिस्ट


नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को अपने 54 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है और यह सभी उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा आएंगे.


Body:आपको बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से दिल्ली के चुनावों के लिए 54 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं और सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की ओर से यह लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें 54 उम्मीदवार फिलहाल चुनावी मैदान में उतारे गए हैं और ऐसे में यह सभी उम्मीदवार आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है.

यह है 54 उम्मीदवार
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के 54 उम्मीदवारों की बात की जाए तो उसमें नरेला से सिद्धार्थ कांड, तिमारपुर से अमर लता संगवान, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, बादली से देवेंद्र यादव, रिठाल से प्रदीप कुमार पांडे, बवाना से सुरेंद्र कुमार, मुंडिका से नरेश कुमार, सुल्तान माजरा से जय किसान, नांगलोई जाट से मनदीप सिंह, मंगोलपुरी से राजेश लिलोठिया, रोहिणी से सुमेश गुप्ता, शालीमार बाग से जे एस लोयल, शकूरबस्ती से देवराज अरोड़ा,त्रि नगर से कमल कांत शर्मा, वजीरपुर से हरिकिशन जिंदल, मॉडल टाउन से आकांक्षा ओला,सदर बाजार से सतवीर शर्मा, चांदनी चौक से अलका लांबा, मटिया महल से मिर्जा जावेद अली, बल्लीमारन से हारून यूसुफ, नकरोल बाग से गौरव धानक, पटेल नगर से कृष्णा तीर्थ, मोती नगर से रमेश कुमार,राजोरी गार्ड से अमनदीप सिंह, हरी नगर से सुरेंद्र सेठी, द्वारका से आदर्श शास्त्री, मटियाला से सुमेश शौकीन, नजफगढ़ से साहिब सिंह यादव, दिल्ली कैंट से संदीप तंवर, कस्तूरबा से अभिषेक दत्त, मालवीय नगर से नीतू वर्मा, आर के पुरम से प्रियंका सिंह, छतरपुर से सतीश लोहिया, अंबेडकर नगर से यदु राज चौधरी, संगम विहार से पूनम आजाद, ग्रेटर कैलाश से सुखबीर सिंह पवार, कालकाजी से शिवानी चोपड़ा, तुग़लकाबाद से शिवम शर्मा, त्रिलोकपुरी से विजय कुमार, पटपड़गंज से लक्ष्मण रावत, लक्ष्मी नगर से हरिदत्त शर्मा, विश्वास नगर से गुरु चरण सिंह राजू, कृष्णा नगर से डॉक्टर अशोक कुमार वालिया, गांधीनगर से अरविंदर सिंह लवली, शाहदरा से नरेंद्र नाथ, सीमापुरी से वीर सिंह धीमान, रोहतास नगर से विपिन शर्मा, सीलमपुर से मतीन अहमद, बदरपुर से अनुष्का त्रिपाठी, गोकुलपुर से एसपी सिंह, मुस्तफाबाद से अली मेहंदी को टिकट दिया गया है.


Conclusion:फिलहाल दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने अपने 54 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें से अभी 16 उम्मीदवार की लिस्ट आना बाकी है.
Last Updated : Jan 18, 2020, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.