ETV Bharat / bharat

बंगाल में वाम मोर्चे के साथ गठबंधन को तैयार कांग्रेस : अधीर

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 8:48 PM IST

पश्चिम बंगाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के धर्मनिरपेक्ष आदर्श भाजपा एवं तृणमूल की सांप्रदायिक बयानबाजी को पराजित करेंगे. तृणमूल कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ वाम मोर्चे के साथ मिलकर कांग्रेस पूरे जोश से लड़ना चाहती है.

Adhir Ranjan
अधीर रंजन चौधरी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ माकपा की अगुवाई वाले वाम मोर्चे के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में बुनियादी लड़ाई धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिकता के बीच है.

गठबंधन पहले भी नहीं तोड़ना चाहते थे

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के धर्मनिरपेक्ष आदर्श भाजपा एवं तृणमूल की सांप्रदायिक बयानबाजी को पराजित करेंगे. तृणमूल कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ वाम मोर्चे के साथ मिलकर कांग्रेस पूरे जोश से लड़ना चाहती है.

उल्लेखनीय है कि 2016 में वाम मोर्चे के साथ कांग्रेस ने गठबंधन किया था. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में यह गठबंधन टूट गया. लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने कहा कि हम माकपा और दूसरे वाम दलों के साथ समझौता कभी खत्म नहीं करना चाहते थे, लेकिन माकपा को शायद यह लगा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से उसे अपेक्षित सफलता नहीं मिली.

बहरहाल, कांग्रेस ने ऐसा कभी नहीं सोचा. चौधरी इससे पहले भी फरवरी 2014 से सितंबर 2018 तक पश्चिम बंगाल पीसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं. बहरामपुर से लोकसभा सदस्य चौधरी के लिए नई जिम्मेदारी इस मायने में महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण भी है कि पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.

पढ़ें-राहुल का हमला, पीएम मोदी सिर्फ अपने दोस्तों की सुनते हैं बात

कोलकाता : पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ माकपा की अगुवाई वाले वाम मोर्चे के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में बुनियादी लड़ाई धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिकता के बीच है.

गठबंधन पहले भी नहीं तोड़ना चाहते थे

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के धर्मनिरपेक्ष आदर्श भाजपा एवं तृणमूल की सांप्रदायिक बयानबाजी को पराजित करेंगे. तृणमूल कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ वाम मोर्चे के साथ मिलकर कांग्रेस पूरे जोश से लड़ना चाहती है.

उल्लेखनीय है कि 2016 में वाम मोर्चे के साथ कांग्रेस ने गठबंधन किया था. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में यह गठबंधन टूट गया. लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने कहा कि हम माकपा और दूसरे वाम दलों के साथ समझौता कभी खत्म नहीं करना चाहते थे, लेकिन माकपा को शायद यह लगा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से उसे अपेक्षित सफलता नहीं मिली.

बहरहाल, कांग्रेस ने ऐसा कभी नहीं सोचा. चौधरी इससे पहले भी फरवरी 2014 से सितंबर 2018 तक पश्चिम बंगाल पीसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं. बहरामपुर से लोकसभा सदस्य चौधरी के लिए नई जिम्मेदारी इस मायने में महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण भी है कि पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.

पढ़ें-राहुल का हमला, पीएम मोदी सिर्फ अपने दोस्तों की सुनते हैं बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.