ETV Bharat / bharat

SPG सुरक्षा वापस लेने पर बिफरी कांग्रेस

author img

By

Published : Nov 8, 2019, 5:55 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 7:23 PM IST

मोदी सरकार ने जैसे ही गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा कवर वापस लेने का निर्णय लिया, कांग्रेस पार्टी बिफर पड़ी. पार्टी ने इसे बदले की कार्रवाई बता डाला. वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि निजी स्तर पर बदला ले रही है भाजपा. पढ़ें विस्तार से कांग्रेस ने क्या दी है प्रतिक्रिया.

अहमद पटेल

नई दिल्ली : सरकारी सूत्रों के मुताबिक सरकार ने गांधी परिवार के सदस्य सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया है. मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने इस फैसले को बदले की कार्रवाई बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा निजी स्तर पर बदला लेने के पर उतर आई है.

गौरतलब है कि पटेल ने शुक्रवार को गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि भाजपा आतंकवादी हिंसा में जान गंवाने वाले दो पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के परिवार की सुरक्षा से समझौता कर रही है.

tweetanietvbharat
अहमद पटेल ने ट्वीट कर जताई नाराजगी

अमित शाह के घर के बाहर हुआ प्रदर्शन
गुस्साए कांग्रेसियों ने गृह मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन किया.

देखें, अमित शाह के घर के बाहर हुए प्रदर्शन का वीडियो...

उल्लेखनीय है कि गांधी परिवार के तीनों सदस्यों को अब केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सुरक्षा कवच वाली जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. गांधी परिवार को अतिविशिष्ट लोगों को मिलने वाला एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) सुरक्षा कवच 28 साल से मिला हुआ था.

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने ईटीवी भारत से बातचीत की है. उन्होंने एसपीजी सुरक्षा कवर हटाए जाने का विरोध किया.

SPG सुरक्षा वापस लेने पर बिफरी कांग्रेस, देखें वीडियो...

श्रीलंका के तमिल आतंकवादी संगठन लिट्टे द्वारा 21 मई 1991 को किये गये हमले का शिकार हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के परिजनों की एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने के फैसले के बारे में सरकार की ओर से दलील दी गई है कि विस्तृत समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है.

पटेल ने ट्वीट कर कहा, भाजपा, आतंक और हिंसा के शिकार हुये दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिजनों की सुरक्षा के साथ समझौता कर निजी तौर पर बदला लेने के स्तर पर आ गयी है.

नई दिल्ली : सरकारी सूत्रों के मुताबिक सरकार ने गांधी परिवार के सदस्य सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया है. मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने इस फैसले को बदले की कार्रवाई बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा निजी स्तर पर बदला लेने के पर उतर आई है.

गौरतलब है कि पटेल ने शुक्रवार को गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि भाजपा आतंकवादी हिंसा में जान गंवाने वाले दो पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के परिवार की सुरक्षा से समझौता कर रही है.

tweetanietvbharat
अहमद पटेल ने ट्वीट कर जताई नाराजगी

अमित शाह के घर के बाहर हुआ प्रदर्शन
गुस्साए कांग्रेसियों ने गृह मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन किया.

देखें, अमित शाह के घर के बाहर हुए प्रदर्शन का वीडियो...

उल्लेखनीय है कि गांधी परिवार के तीनों सदस्यों को अब केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सुरक्षा कवच वाली जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. गांधी परिवार को अतिविशिष्ट लोगों को मिलने वाला एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) सुरक्षा कवच 28 साल से मिला हुआ था.

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने ईटीवी भारत से बातचीत की है. उन्होंने एसपीजी सुरक्षा कवर हटाए जाने का विरोध किया.

SPG सुरक्षा वापस लेने पर बिफरी कांग्रेस, देखें वीडियो...

श्रीलंका के तमिल आतंकवादी संगठन लिट्टे द्वारा 21 मई 1991 को किये गये हमले का शिकार हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के परिजनों की एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने के फैसले के बारे में सरकार की ओर से दलील दी गई है कि विस्तृत समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है.

पटेल ने ट्वीट कर कहा, भाजपा, आतंक और हिंसा के शिकार हुये दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिजनों की सुरक्षा के साथ समझौता कर निजी तौर पर बदला लेने के स्तर पर आ गयी है.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 17:11 HRS IST




             
  • निजी तौर पर बदले की कार्रवाई के चरम स्तर पर पहुंची भाजपा : अहमद पटेल



नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी एवं बेटी प्रियंका गांधी को प्राप्त विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) का सुरक्षा घेरा हटाये जाने के सरकार के फैसले को बदले की कार्रवाई बताते हुये कहा है कि भाजपा निजी स्तर पर बदला लेने के स्तर पर उतर आयी है।



पटेल ने शुक्रवार को गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि भाजपा आतंकवादी हिंसा में जान गंवाने वाले दो पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के परिवार की सुरक्षा से समझौता कर रही है।



उल्लेखनीय है कि गांधी परिवार के तीनों सदस्यों को अब केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सुरक्षा कवच वाली जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। गांधी परिवार को अतिविशिष्ट लोगों को मिलने वाला एसपीजी सुरक्षा कवच 28 साल से मिला हुआ था।



श्रीलंका के तमिल आतंकवादी संगठन लिट्टे द्वारा 21 मई 1991 को किये गये हमले का शिकार हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के परिजनों की एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने के फैसले के बारे में सरकार की ओर से दलील दी गयी है कि विस्तृत समीक्षा के बाद यह निर्णय किया गया है।



पटेल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भाजपा, आतंक और हिंसा के शिकार हुये दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिजनों की सुरक्षा के साथ समझौता कर निजी तौर पर बदला लेने के स्तर पर आ गयी है। ’’


Conclusion:
Last Updated : Nov 8, 2019, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.