ETV Bharat / bharat

राहुल की नागरिकता को लेकर सवाल उठाने पर कांग्रेस भड़की - surjewala on rahul citizenship

राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. गृह मंत्रालय ने इस पर नोटिस जारी कर दिया है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने इसे चुनावी प्रपंच बताया है. जानें, क्या है पूरा विवाद.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 5:25 PM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर उठ रहे सवालों पर गृह मंत्रालय ने उनसे जवाब मांगा है. इस पर कांग्रेस पार्टी ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख रणदीप सिंह सुरेजवाला ने कहा कि चुनाव में हार के डर से भाजपा प्रपंच कर रही है.

सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार चार चरण के चुनाव के बाद अपनी हार स्वीकार कर चुकी है, ऐसे में भाजपा राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल खड़े कर रही है. उन्होंने कहा कि फरेब कर दस्तावेज इकट्ठा करने वाली मोदी सरकार को जनता ही जवाब देगी.

दरअसल भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद ने राहुल की नागरिकता पर सवाल उठाया है, राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यमन स्वामी काफी समय से राहुल गांधी को विदेशी नागरिक कह कर उन पर आरोप लगा रहे हैं, स्वामी ने दस्तावेज भी पेश किए हैं.

नागरिकता मामलों के डायरेक्टर बीसी जोशी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कहा कि "मंत्रालय को डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी से शिकायत मिली है कि आप यूके में रजिस्टर्ड बैकऑप्स लिमिटेड नाम की कंपनी के निदेशक और सचिव पद पर रहे हैं"

इस पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि जिन जस्तावेज को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी, और जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था, उसी दस्तावेज को लेकर भाजपा नेता गृह मंत्रालय शिकायत लेकर पहुंच गए.

राहुल गांधी पर भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाल

उन्होंने कहा कि आनन-फानन में मोदी सरकार के गृह मंत्री ने राहुल गांधी को नोटिस भी जारी कर दिया. जबकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश सबके सामने है.

सुरजेवाला ने कहा कि क्या भाजपा सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानती ही नहीं है.

आपको बता दें, रणदीप सुरजेवाला पूरे दस्तावेज के साथ मीडिया के सामने पेश हुए. जिसमें 2015 में वकील एम एल शर्मा की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी भी थी. वकील एम एल शर्मा ने 2015 में सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाया, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी कांग्रेस का कहना है पुरानी दस्तावेज लेकर अब सुब्रमण्यम स्वामी गृह मंत्रालय के सामने पेश हो गए. '

पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी का ममता को जवाब, कहा- मुझे बंगाल के रसगुल्ले का इंतजार

उन्होंने कहा बिना सच को परखे सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नजरअंदाज करते हुए मोदी सरकार के मंत्री ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर दिया. मोदी सरकार खुद को सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर मानती है.

जिन दस्तावेजों के आधार पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शिकायत कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता पर सवाल उठाए हैं उसके मुताबिक राहुल गांधी का जन्म 1970 में हुआ. उन्होंने अक्टूबर 2005 से अक्टूबर 2006 तक आयकर रिटर्न भी फाइल किया है.

स्वामी की इसी शिकायत पर गृह मंत्रालय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया और उनसे जवाब मांगा है.

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर उठ रहे सवालों पर गृह मंत्रालय ने उनसे जवाब मांगा है. इस पर कांग्रेस पार्टी ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख रणदीप सिंह सुरेजवाला ने कहा कि चुनाव में हार के डर से भाजपा प्रपंच कर रही है.

सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार चार चरण के चुनाव के बाद अपनी हार स्वीकार कर चुकी है, ऐसे में भाजपा राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल खड़े कर रही है. उन्होंने कहा कि फरेब कर दस्तावेज इकट्ठा करने वाली मोदी सरकार को जनता ही जवाब देगी.

दरअसल भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद ने राहुल की नागरिकता पर सवाल उठाया है, राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यमन स्वामी काफी समय से राहुल गांधी को विदेशी नागरिक कह कर उन पर आरोप लगा रहे हैं, स्वामी ने दस्तावेज भी पेश किए हैं.

नागरिकता मामलों के डायरेक्टर बीसी जोशी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कहा कि "मंत्रालय को डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी से शिकायत मिली है कि आप यूके में रजिस्टर्ड बैकऑप्स लिमिटेड नाम की कंपनी के निदेशक और सचिव पद पर रहे हैं"

इस पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि जिन जस्तावेज को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी, और जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था, उसी दस्तावेज को लेकर भाजपा नेता गृह मंत्रालय शिकायत लेकर पहुंच गए.

राहुल गांधी पर भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाल

उन्होंने कहा कि आनन-फानन में मोदी सरकार के गृह मंत्री ने राहुल गांधी को नोटिस भी जारी कर दिया. जबकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश सबके सामने है.

सुरजेवाला ने कहा कि क्या भाजपा सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानती ही नहीं है.

आपको बता दें, रणदीप सुरजेवाला पूरे दस्तावेज के साथ मीडिया के सामने पेश हुए. जिसमें 2015 में वकील एम एल शर्मा की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी भी थी. वकील एम एल शर्मा ने 2015 में सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाया, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी कांग्रेस का कहना है पुरानी दस्तावेज लेकर अब सुब्रमण्यम स्वामी गृह मंत्रालय के सामने पेश हो गए. '

पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी का ममता को जवाब, कहा- मुझे बंगाल के रसगुल्ले का इंतजार

उन्होंने कहा बिना सच को परखे सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नजरअंदाज करते हुए मोदी सरकार के मंत्री ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर दिया. मोदी सरकार खुद को सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर मानती है.

जिन दस्तावेजों के आधार पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शिकायत कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता पर सवाल उठाए हैं उसके मुताबिक राहुल गांधी का जन्म 1970 में हुआ. उन्होंने अक्टूबर 2005 से अक्टूबर 2006 तक आयकर रिटर्न भी फाइल किया है.

स्वामी की इसी शिकायत पर गृह मंत्रालय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया और उनसे जवाब मांगा है.

Intro:राहुल गांधी की विदेशी नागरिकता पर गृह मंत्रालय की नोटिस को कांग्रेस में मोदी सरकार की बोखलाहट करार दिया है भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यमस्वामी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की विदेशी नागरिकता पर उठाए गए सवाल पर गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी सी जवाब मांगा है .स्वामी ने जो दस्तावेज पेश किए हैं उसके मुताबिक राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं और उन्होंने उन्होंने एक निजी कंपनी की तरफ से 2005 से 2006 के बीच रिटर्न फाइल किया है .राहुल गांधी की विदेशी नागरिक पर उठे सवाल के जवाब नहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है की जिस दस्तावेज को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 2015 में एक अर्जी दाखिल की गई थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। उसी दस्तावेज को लेकर भाजपा नेता गृह मंत्रालय से शिकायत करने पहुंच गए और मोदी सरकार के गृह मंत्री ने आनन फानन में कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस भी जारी कर दिया. जबकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश सबके सामने है. कांग्रेस का सवाल है कि क्या भाजपा और मोदी सरकार भारत की सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ही नहीं मानती है!



Body:रणदीप सुरजेवाला पूरे दस्तावेज के साथ मीडिया के सामने पेश हुए. जिसमें 2015 में वकील एम एल शर्मा की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी भी थी. वकील एम एल शर्मा ने 2015 में सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी की नागरिकता पर सभा उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी कांग्रेस का कहना है पुरानी दस्तावेज लेकर अब सुब्रमंयम स्वामी गृह मंत्रालय के सामने पेश हो गए. बिना सच को परखे सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नजरअंदाज करते हुए मोदी सरकार के मंत्री ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर दिया.
द जिन दस्तावेजों के आधार पर भाजपा नेता सुब्रमंयम स्वामी ने शिकायत कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता पर सवाल उठाए हैं उसके मुताबिक राहुल गांधी का जन्म 1970 हुआ. अक्टूबर 2005 से अक्टूबर 2006 तक आयकर रिटर्न भी फाइल किया है .स्वामी की इसी शिकायत पर गृह मंत्रालय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी का जवाब मांगा है. रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक मोदी सरकार चार पेज के चुनाव के बाद हार स्वीकार कर चुकी है .ऐसे में मोदी सरकार राहुल गांधी की नागरिकता का प्रपंच कर रही है. सर जी बाबा ने कहा साथ लगा है कि मोदी सरकार खुद को देश की सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर मानती है. सुरजेवाला ने कहा फरेब कर दस्तावेज इकट्ठा करने वाली और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी ना मानने वाली मोदी सरकार को देश की जनता उचित जवाब देगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.