नई दिल्ली : शाहीन बाग में जेएनयू के छात्र नेता शरजिल इमाम का एक वीडियो जारी हुआ था. इस वीडियो में वह असम को भारत से अलग करने की बात कह रहे हैं. यह वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर शाहीन बाग के प्रदर्शन को समर्थन देने पर प्रश्न उठाया है.
इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबित पात्रा ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे दोनों शाहीन बाग के प्रदर्शन का खुला समर्थन कर रहे थे, तो अब जब सच सामने आ गया है तो उन्हें अपना पक्ष भी सामने लाना चाहिए.
इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता प्रणव झा ने कहा है कि देश में जो 45 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, उसका असर अब भाजपा के प्रवक्ताओं पर दिखने लगा है, जो बैठे-बैठे अपना मानसिक संतुलन खो रहे हैं.
झा ने कहा कि देश के असली मुद्दे जैसे गिरती अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, इनसे भाजपा का कोई सरोकार नहीं है और देश के करोड़ों लोग जो इसका विरोध कर रहे हैं, उनको सरकार देशद्रोही कह रही है.
पढ़ें- शाहीन बाग पर सियासत : केन्द्रीय मंत्री ने बताया 'गद्दार'
उन्होंने यह भी कहा सरकार देश को अनिश्चितता में धकेल रही है और जो लोग संविधान बचाने की कोशिश में लगे हैं, उनके खिलाफ बातें कर रही है. इसके परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता की तरफ से हार नसीब होगी.